---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

गोविंदा की वो 5 सुपरहिट फिल्में, जिन्होंने 90 के दशक में बिखेरा जादू; देखते ही खिल जाता है चेहरा

Govinda Superhit Movies: बॉलीवुड के डांसिंग स्टार गोविंदा ने अपनी फिल्मों से ऑडियंस को 90 के दशक से लेकर अब तक खूब एंटरटेन किया है. एक्टर की कॉमिक टाइमिंग और डांसिंग ऑडियंस के दिलों पर राज करती हैं. चलिए आपको गोविंदा की सुपरहिट फिल्मों के बारे में बताते हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Dec 20, 2025 14:52
govinda superhit movies
गोविंदा की सुपरहिट फिल्में

Govinda Superhit Movies: गोविंदा की कई फिल्में ऐसी हैं जो 90 के दशक से लेकर आज भी ऑडियंस की फेवरेट हैं. इन फिल्मों में गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. कॉमिक टाइमिंग के साथ-साथ एक्टर ने फिल्मों में अपनी डांसिंग से भी ऑडियंस को दीवाना बनाया है. गोविंदा की इन कॉमेडी फिल्मों को आप ओटीटी पर बिंज वॉच कर सकते हैं. वीकेंड पर अपनी फैमिली के साथ बैठकर देखने के लिए गोविंदा की ये फिल्में परफेक्ट चॉइस हैं. चलिए जानते हैं लिस्ट में किन-किन फिल्मों का नाम शामिल है?

कुली नंबर 1

साल 1995 में आई गोविंदा की ‘कुली नंबर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. इस फिल्म में गोविंदा के साथ-साथ करिश्मा कपूर भी लीड रोल में थीं. डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया था. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर के साथ-साथ हरीश कुमार, कादर खान, महेश आनंद, शक्ति कपूर और सदाशिव अमरापुरकर भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वो सितारा जिसने एक दिन में की 14 फिल्में शूट, कॉमिक टाइमिंग की आज भी दुनिया दीवानी; डांस में भी हैं मास्टर

दूल्हे राजा

हरमेश मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में गोविंदा के साथ रवीना टंडन लीड रोल में नजर आई थीं. साल 1998 में आई ये फिल्म भी सिनेमाघरों में छा गई थी. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें गोविंदा और रवीना टंडन के साथ-साथ कादर खान, जॉनी लीवर, प्रेम चोपड़ा और असरानी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

हीरो नंबर 1

साल 1997 में रिलीज हुई ये फिल्म भी सुर्खियों में आई थी. इस फिल्म को भी डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. वहीं फिल्म की कास्ट की बात की जाए तो इसमें गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर, कादर खान, परेश रावल, सतीश शाह, टीकू तलसानिया, अनिल धवन, राकेश बेदी और हिमानी शिवपुरी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो सुपरस्टार, जिसके साथ गोविंदा ने कभी नहीं किया काम, कहा- ‘SRK से समझदार कोई नहीं’

साजन चले ससुराल

गोविंदा की ‘साजन चले ससुराल’ ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. साल 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म में तब्बू और करिश्मा कपूर लीड एक्ट्रेस थीं. वहीं इस फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ प्राइम वीडियो पर बिंज वॉच कर सकते हैं. कास्ट की बात की जाए तो इसमें कादर खान और सतीश शाह भी मुख्य भूमिका में हैं.

राजा बाबू

गोविंदा की इस फिल्म ने भी ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है. इस फिल्म में भी गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर लीड रोल में नजर आई थीं. डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को भी ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. फिल्म की कास्ट की बात की जाए तो इसमें शक्ति कपूर, कादर खान, अरुणा ईरानी, प्रेम चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर और समीर खाखर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

First published on: Dec 20, 2025 02:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.