Govinda Divorce: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की तलाक की अफवाहें एक बार फिर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं इस बीच गोविंदा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। व्हाइट टीशर्ट, जींस और जैकेट में गोविंदा का अंदाज काफी स्टाइलिश लग रहा है। सोशल मीडिया पर उनका ये व्हाइट स्टाइलिश लुक खूब वायरल हो रहा है। वहीं इस दौरान गोविंदा पैपराजी के सामने पोज भी देते नजर आए।
बता दें बीते शुक्रवार से ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर अचानक से गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की अफवाहें खूब वायरल हो गईं। खबरें थी कि एक्टर की पत्नी सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। हालांकि एक्टर के वकील ललित बिंद्रा ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि तलाक खबरें पुरानी हैं। दिसंबर 2024 में अर्जी दाखिल की थी और अब कपल के बीच सेटलमेंट भी हो गया है। इसी बीच सुनीता को काउंसलिंग के लिए भी बुलाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: Govinda और सुनीता आहूजा के बीच हुआ सेटलमेंट, कपल के तलाक पर क्या बोले एक्टर के वकील?