---विज्ञापन---

Netflix से Prime Video तक, Google पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च हुईं ये वेब सीरीज

Google Most Searching Web Series: इस साल नेटफ्लिक्स से प्राइम वीडियो तक कई वेब सीरीज रिलीज हुईं। आज हम आपको इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं सीरीज के बारे में बताएंगे।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 11, 2024 10:46
Share :
Google Most Searching Web Series 2024
Google Most Searching Web Series 2024

Google Most Searching Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस पूरे साल कई वेब सीरीज रिलीज हुईं जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कुछ वेब सीरीज वो हैं, जो अगले साल 2025 में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इनमें कुछ सीरीज ऐसी भी हैं, जिनके दूसरे पार्ट को अगले साल रिलीज किया जाएगा जिसके लिए फैंस बेकरार हैं। खैर साल 2024 जाने वाला है। ऐसे में हम आपको बताएंगे उन वेब सीरीज के बारे में जिन्हें नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो तक रिलीज किया गया और यह Google पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च की जाने वालीं सीरीज बन गईं। आइए देखें पूरी लिस्ट…

Panchayat Season 3 OTT Verdict: As Jitendra Kumar's Series Earns 12 Million  Views - 3 Reasons Why It Is Trending At #1 On IMDb Beating Every Single  Indian Show Of 2024!

---विज्ञापन---

पंचायत 3

अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ इसी साल रिलीज हुई थी। जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता स्टारर ये वेब सीरीज इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई। इसे फैंस ने भरपूर प्यार दिया है। बता दें कि इस वेब सीरीज के पहले दो पार्ट्स आ चुके हैं।

Heeramandi: The Diamond Bazaar' series review: Sanjay Leela Bhansali's  dazzling soap opera - The Hindu

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Netflix पर टॉप 5 में ट्रेंड हुई ये फिल्में, अब तक नहीं देखी तो जरूर देखें

हीरामंडी: द डायमंड बाजार

संजय लीला भंसाली अपनी भारी-भरकम बजट वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस साल उन्होंने वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ बनाकर ओटीटी पर डेब्यू किया। मल्टीस्टारर इस वेब सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया। यही वजह है कि हीरामंडी  गूगल पर इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की गई सीरीज में शामिल है।

Mirzapur Season 3 Review: More Gore, Less Pankaj Tripathi - UpThrust

मिर्जापुर 3

पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के दो सीजन आ चुके हैं। इस साल 5 जुलाई का तीसरा पार्ट रिलीज हुआ। मिर्जापुर 3 को फैंस ने काफी पसंद किया। ये सीरीज भी इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई है।

Jitendra Kumar (Jeetu Bhaiya) Teases Netflix Web Series Kota Factory Season  3 Plot

कोटा फैक्ट्री 3

जितेंद्र कुमार स्टारर वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ भी अपने तीसरे सीजन के साथ इस साल नेटफ्लिक्स पर लौटी। कोटा शहर में मौजूद IIT इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले बच्चों को किस तरह का मेंटली प्रेशर झेलना पड़ता है, यह इस सीरीज में बखूबी दिखाया गया है। गूगल पर कोटा फैक्ट्री 3 को भी इस साल काफी सर्च किया गया है।

LIVE: BIGG BOSS OTT Season 3 Press Conference | Anil Kapoor | #AbSabBadlega  - YouTube

बिग बॉस ओटीटी 3

बिग बॉस की तरह ही ‘बिग बॉस ओटीटी’ भी दर्शकों को काफी एंटरटेन करता आया है। इस साल बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन आया जिसे लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया। इस सीजन में अनिल कपूर होस्ट की कमान संभालते हुए दिखाई दिए।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 11, 2024 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें