---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Rupali Ganguly थीं Gaurav Khanna के Anupamaa छोड़ने की वजह? एक्टर ने वापसी का दिया हिंट

गौरव खन्ना ने अब अनुपमा से एग्जिट पर बड़ा खुलासा किया है। उनसे पूछा गया कि क्या रुपाली गांगुली से नाराजगी की वजह से उन्होंने शो को अलविदा कहा था? एक्टर ने अपने कमबैक पर भी हिंट दिया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 20, 2025 12:03
Anupamaa Gaurav Khanna
Anupamaa Gaurav Khanna File Photo

कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर गौरव खन्ना ने अब फैंस के कई सवालों के जवाब दिए हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर फैंस के मन में कई तरह की बातें चल रही हैं। गौरव को शो ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया के किरदार में काफी पसंद किया जा रहा था। उनका ये रोल दर्शकों के दिल में बस गया, लेकिन फिर अचानक शो से गौरव की एग्जिट हो गई। वहीं, गौरव के शो से बाहर होने के बाद ऐसे रूमर्स उड़े कि रुपाली गांगुली से अनबन के चलते उन्होंने इस शो को अलविदा कहा है।

गौरव खन्ना ने रुपाली के कारण छोड़ा ‘अनुपमा’?

अब Pinkvilla को दिए इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने सच का खुलासा किया है। उनकी शो से एग्जिट के पीछे का कारण क्या रुपाली गांगुली ही थीं? अब एक्टर ने उसका भी जवाब दे दिया है। गौरव खन्ना ने कहा, ‘एक प्रोफेशनल, मैं या मेरी जगह पर कोई भी होता, जिसे अपनी जिंदगी में अनुज कपाड़िया जैसा किरदार मिलता, क्या वो जानबूझकर किसी और की वजह से ये शो छोड़ता?’ गौरव खन्ना ने ये भी कहा है कि उनके लिए अनुज कपाड़िया कोमा है, अभी फुल स्टॉप नहीं है।

---विज्ञापन---

‘अनुपमा’ में वापसी को लेकर क्या बोले गौरव खन्ना?

गौरव खन्ना ने फैंस को अपनी वापसी का हिंट देते हुए कहा है, ‘राजन सर ने अभी किरदार को मारा नहीं है। अभी बस स्टोरी में उसकी स्पेस नहीं है, लेकिन ये इंडियन टेलीविजन है, जब मिहिर जिंदा हो सकता है, तो ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि मैं शो में वापस आ रहा हूं, लेकिन कभी भी ना नहीं कहना चाहिए। ये कोमा है, लेकिन जिंदगी आगे बढ़ गई है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हॉन्टेड होटल में उड़ने लगा Sambhavna Seth का बेड, रोते हुए भागीं; Johnny Lever ने किया चमत्कार

एग्जिट से पहले गौरव को राजन शाही ने क्या कहा था?

गौरव खन्ना ने कहा कि फुल स्टॉप लगाने का उनका हक भी नहीं है क्योंकि ये किरदार उनका नहीं बल्कि राजन शाही का है। गौरव खन्ना ने राजन शाही से कहा, ‘सर प्लीज आप बताएं। ये जवाब वही दे पाएंगे कि ये फुल स्टॉप है। मुझे उन्होंने बोला गौरव ये कोमा है। ये उनकी लाइन है, मेरी नहीं। तो ये उनका किरदार है, मैं तो बस माध्यम हूं, जो उनके विचारों को आप तक पहुंचाता है।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 20, 2025 12:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें