Dharmendra On Gadar 2 Success: सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल भी नजर आए हैं। अभी भी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जमकर प्यार मिल रहा है। रिलीज के एक महीने के बाद भी फैंस इसे देखने के लिए थिएटर में पहुंच रहे हैं। बेटे की फिल्म की सक्सेज पर पिता धर्मेंद्र भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने सनी देओल के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे की तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Parineeti Raghav की शादी की पहली तस्वीरें आईं सामनें, नई नवेली दुल्हनिया को देख नहीं हटेंगी नजरें
धर्मेंद्र ने की सनी की सफलता की कामना
धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह अपने बेटे सनी देओल पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दोस्तों किस्मत वाला होता है वो बाप जिसका बेटा जब कभी बाप बनकर बच्चों सा लाड करता है।’ अभिनेता ने सनी देओल की सफलता के लिए भी कामना की है। वहीं वीडियो में अभिनेता बेटे पर प्यार लुटाते नजर आए। सनी देओल भी पिता से मिल रहे प्यार के काफी खुश नजर आए।
Dosto, aap sab ke jwaab… … kk Balooch se le ke Sarbjeet singh tak padhe…..aap sab….. ab mere apne ho chuka hain ….Aap sab ko ji jaan se pyaar aur duayen 🙏 pic.twitter.com/q7pp1KmdB5
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 23, 2023
पहले भी की थी तारीफ
धर्मेंद्र ने आगे कहा, ‘सनी मुझे ‘गदर 2’ की सक्सेस को एंजॉय करने के लिए यूएस लेकर आया। दोस्तों आप सबकी गुड विशेज का शुक्रगुजार हूं कि आपने ‘गदर 2′ को ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाया।’ बता दें कि भारत वापस आने के बाद सनी देओल अपने बेटे की फिल्म दोनों के लिए भी वक्त निकालेंगे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पिता ने अपने बेटे की तारीफ की है, बल्कि वह पहले भी ऐसा करते रहे हैं।
बीते दिनों गए थे अमेरिका
बता दें कि बीते दिनों एक खबर आई थी कि सनी देओल अपने पिता को अमेरिका इलाज के लिए लेकर गए हैं। इस खबर से फैंस काफी परेशान हो गए थे पर धर्मेंद्र ने इन खबरों के बीच अमेरिका में अपनी छुट्टी के बारे में शेयर किया था।