पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग उठ रही है। इस हमले के भारत ने पाकिस्तानी के खिलाफ सख्त रवैया दिखाया और कई बड़े फैसले कर डाले। इसके बाद एफडब्ल्यूआईसीई ने भी बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया। वहीं, अब एफडब्ल्यूआईसीई का कहना है कि अगर कोई भारतीय सदस्य, पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करता है, तो उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। आइए जानते हैं कि एफडब्ल्यूआईसीई ने और क्या कहा?
एफडब्ल्यूआईसीई की मांग
दरअसल, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के महासचिव अशोक दुबे ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग की है। एएनआई से बात दुबे ने कहा कि ये देशहित का मामला है और राष्ट्र सबसे पहले आता है। हाल ही में पहलगाम में हुए हमले सहित लगातार हो रहे हमले शर्मनाक हैं।
#WATCH | #PahalgamTerrorAttack | Ashok Dubey, General Secretary, Federation of Western India Cine Employees (FWICE), says, ” When Pulwama attack took place in 2019, we had issued a press release against Pakistani artists, we had told that time also that we won’t let Pakistani… pic.twitter.com/PplwunYmhh
— ANI (@ANI) April 25, 2025
---विज्ञापन---
कोई पाकिस्तानियों संग काम नहीं करेगा
उन्होंने आगे कहा कि हमने फिर से एक प्रेस रिलीज जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इंडिया के किसी भी सदस्य को पाकिस्तानी कलाकारों या तकनीशियनों के साथ काम करते हुए पाया गया, तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उनके साथ काम करना बंद कर देंगे। उन्होंने बताया कि एफडब्ल्यूआईसीई से जुड़े सभी संगठनों को पत्र भी भेज दिया गया है।
देशद्रोह का मामला होगा दर्ज
उन्होंने आगे बताया कि इनफार्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मंत्री को भी पत्र लिखकर कहा गया है कि वे एक अधिसूचना जारी करें कि अगर कोई भारतीय सदस्य पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करता है तो उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। दुबे ने कहा कि हम अपने साथ जुड़े सभी संगठनों को पत्र लिख रहे हैं। अगर कोई दोबारा ऐसी एक्टिविटी करता पाया गया, तो उसे इंडस्ट्री में काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर भी बैन
दुबे ने कहा कि हिंदुस्तान का कोई भी सदस्य अगर उनके साथ काम कर रहा है, तो उसके ऊपर देशद्रोह का मुकद्दमा किया जाएगा, जिससे वो ये सब करने से पहले 1000 बार सोचे। गौरतलब है कि इसके पहले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर भी रोक लगा दी गई है। दुबे ने एएनआई को बताया कि उन्होंने पहले ही निर्माता विवेक अग्रवाल को एक पत्र लिखकर फिल्म को रिलीज न करने के लिए कहा था। साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो एफडब्ल्यूआईसीई इससे जुड़े ‘हर यूनिट सदस्य के साथ सहयोग करना बंद कर देगा’।
यह भी पढ़ें- Rajat Dalal Vs Neeraj Goyat… ‘बैटलग्राउंड’ फिर बना अखाड़ा, वायरल हुआ लड़ाई का वीडियो