हिंदी सिनेमा की हसीनाओं और खेल जगत के खिलाड़ियों का पुराना नाता रहा है। कई ऐसे कपल्स हैं, जो बॉलीवुड और स्पोर्ट्स से ताल्लुक रखते हैं। इन दिनों कुछ सेलेब्स को लेकर बहुत चर्चा हो रही है और सभी अपने रूमर्ड पार्टनर को लेकर सुर्खियों में हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इस लिस्ट में कौन-कौन सितारें हैं, तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
कौन-कौन हैं रूमर्ड कपल?
यशस्वी जयसवाल-मैडी हैमिल्टन
इस लिस्ट में यशस्वी जयसवाल और मैडी हैमिल्टन का नाम आता है। दरअसल, कुछ टाइम से यशस्वी का नाम एक विदेशी लड़की के साथ जोड़ जा रहा है। ये विदेशी लड़की कोई और नहीं बल्कि मैडी हैमिल्टन ही हैं। दोनों के डेटिंग रूमर्स को लेकर खूब बातें सुनने को मिल जाती हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने डेटिंग रूमर्स को कंफर्म नहीं किया है और इसलिए ये रूमर्ड कपल की लिस्ट में हैं।
ईशान किशन-अदिति हुंडिया
क्रिकेटर ईशान किशन भी इस लिस्ट में हैं। जी हां, अदिति हुंडिया संग अक्सर ईशान का नाम जोड़ा जाता रहा है। ईशान किशन और उनकी रूमर्ड अदिति हुंडिया की भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होती है। भले ही अक्सर दोनों के डेटिंग रूमर्स सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इन रूमर्स को कंफर्म नहीं किया है। ऐसे में फैंस इन्हें भी रूमर्ड कपल की मानते हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
हार्दिक पांड्या-जैस्मीन वालिया
पॉपुलर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और जैस्मीन वालिया का नाम भी इस लिस्ट में आता है। जी हां, दोनों को लेकर कई बार अफवाहें उड़ चुकी हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों में से ही किसी ने भी इन रूमर्स पर रिएक्शन नहीं दिया है और इन्हें हमेशा ही इग्नोर किया है, लेकिन फैंस इन्हें रूमर्ड कपल के तौर पर ही देखते हैं।
शिखर धवन-सोफी शाइन
इस लिस्ट में शिखर धवन भी आ गए हैं। जी हां, सोफी शाइन के संग शिखर का नाम जोड़ा जा रहा है। दोनों के डेटिंग रूमर्स पर दोनों ने ही रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई स्टेडियम में मैच देखते हुए जब दोनों की फोटो वायरल हुई, तो दोनों के डेटिंग रूमर्स को हवा मिल गई और ये चर्चा में आ गए।
यूजी चहल-आरजे महविश
यूजी चहल की बात करें तो इस वक्त वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में यूजी ने अपनी वाइफ धनश्री से तलाक लिया है। साथ ही उनका नाम आरजे महविश संग भी जोड़ा जा रहा है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन रूमर्स को कंफर्म नहीं किया है बल्कि आरजे इन्हें खारिज कर चुकी है।
यह भी पढ़ें- तलाक के बाद धनश्री की सामंथा से तुलना क्यों? चहल से एलिमनी लेकर बुरी फंसी कोरिग्राफर