---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

ये थी बॉलीवुड की पहली Female Superstar, जितेंद्र-धर्मेंद्र से भी ज्यादा चार्ज करती थी फीस

Bollywood First Female Superstar: बॉलीवुड की शुरुआत में सिर्फ पुरुषों में सुपरस्टार्स हुए हैं. लेकिन इस पहली महिला सुपरस्टार ने फिल्म इंडस्ट्री का रुख बदल दिया. ये एक्ट्रेस जितेंद्र-धर्मेंद्र से ज्यादा फीस चार्ज करती थी.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 20, 2026 18:51
Bollywood First Female Superstar
Bollywood First Female Superstar

Highest Paid Bollywood Actress: बॉलीवुड के शुरुआती दौर में सुपरस्टार की गिनती में सिर्फ पुरुष एक्टर हुआ करते थे. लेकिन इस कमाल की अदाकारा ने इस ट्रेंड को बदलकर रख दिया. यह एक्ट्रेस हर फिल्म के लिए जितेंद्र और धर्मेंद्र से भी ज्यादा चार्ज करती थी. बड़े बड़े सितारे इनके साथ काम करने की चाहत रखते थे. आइए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में.

यह भी पढ़ें: Sunny Deol को पहली फिल्म के लिए मिली थी इतनी फीस, डेब्यू फिल्म में इस हसीना के साथ किया था रोमांस

---विज्ञापन---

कौन थी ऐसी अदाकारा?

श्रीदेवी को बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कहा जाता है. उन्होंने न सिर्फ फिल्मों में कमाल किया, बल्कि अपनी फीस से भी इतिहास रचा.
श्रीदेवी का जन्म 1963 में हुआ था. वे बचपन से ही काम कर रही थीं. दक्षिण भारतीय सिनेमा में उन्होंने बहुत नाम कमाया. इसके बाद 1979 में हिंदी फिल्म ‘सोलवा सावन’ से बॉलीवुड में एंट्री की. लेकिन असली धमाल 1980 के दशक में मचा.

यह भी पढ़ें: ‘जन नायकन’ की रिलीज पर सस्पेंस बरकरार, मद्रास हाई कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

---विज्ञापन---

हिम्मतवाला और नागिना ने बदला करियर

फिल्म ‘हिम्मतवाला’ 1983 में आई, जिसमें जितेंद्र उनके साथ थे. यह फिल्म सुपरहिट हुई. इसके बाद श्रीदेवी और जितेंद्र ने कई फिल्में कीं, जैसे ‘तोहफा’, ‘मावाली’, ‘सुहागन’. ये सब ब्लॉकबस्टर रहीं. श्रीदेवी की डांस और एक्टिंग ने दर्शकों को दीवाना बना दिया. फिर 1986 में ‘नागिना’ फिल्म आई. इसमें सांप के साथ उनका डांस आज भी याद किया जाता है. इन फिल्मों में की गई दमदार एक्टिंग और मजेदार डांस मूव्स ने उन्हें काफी बड़ी स्टार बना दिया. श्रीदेवी उस समय अमिताभ-धर्मेंद्र से भी आगे निकल गई थीं.

यह भी पढ़ें: Border 2 का नहीं हो रहा इंतजार, बार-बार उठ रहा देशभक्ति का जज्बा, तो देख डालिए ये फिल्में

ज्यादा फीस चार्ज करना

श्रीदेवी की खास बात यह थी कि उनकी फीस बहुत ज्यादा थी. 1980-90 के दशक में जब जितेंद्र और धर्मेंद्र लाखों में फीस लेते थे, श्रीदेवी करोड़ में चार्ज करती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे पहली अभिनेत्री थीं जिन्होंने एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये लिए. यह रकम उस समय के बड़े हीरोज से भी ज्यादा थी. कई डायरेक्टर उनकी फीस की वजह से उन्हें कास्ट नहीं कर पाते थे.

श्रीदेवी की फेमस फिल्में

श्रीदेवी की लोकप्रियता इतनी थी कि फिल्में सिर्फ उनके नाम पर चलती थीं. ‘चांदनी’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नागिन’, ‘लम्हे’ जैसी फिल्मों ने उन्हें अमर बना दिया. वे दक्षिण से लेकर हिंदी सिनेमा तक हर जगह सुपरस्टार थीं. उन्होंने अपनी ऐसी साख बनाई, जिसके की टक्कर बड़े बड़े सुपरस्टार नहीं ले सके.

यह भी पढ़ें: Jana Nayagan Controversy: थलापति विजय की फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने कसा तंज, 500 करोड़ के दावे पर उठाए सवाल

First published on: Jan 20, 2026 06:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.