---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर टीवी शो Tenali Rama के सेट पर लगी आग, जानिए कितना हुआ नुकसान?

Tenali Rama Set Catches Fire: शो तेनाली राम के सेट पर रविवार को आग लग गई। फिल्म सेट में लगी आग से हर तरफ हड़कंप मच गया। इससे कितना नुकसान पहुंचा, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 3, 2025 07:59
Tenali Rama Set Catches Fire
Tenali Rama Set Catches Fire

Tenali Rama Set Catches Fire: सोनी सब के पॉपुलर शो तेनाली रामा के सेट पर अचानक आग लग गई, जिससे शूटिंग को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। हालांकि, घटनास्थल पर तुरंत ली गई कार्रवाई के कारण आग पर जल्द काबू पा लिया गया और किसी तरह के गंभीर नुकसान या चोट की खबर नहीं आई। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

सेट पर कैसी लगी आग?

बताया गया है कि आग सेट के पीछे से शुरू हुई और तेजी से फैलने लगी। हालांकि गनीमत ये रही कि हवा की दिशा और परिस्थितियों ने आग को मेन सेट तक पहुंचने से रोका और काफी हद तक नुकसान को कम किया। सेट पर मौजूद लोगों ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत शूटिंग को रोक दिया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। पूरी टीम की मदद से आग को कुछ ही समय में नियंत्रित कर लिया गया और महज दो घंटे के अंतराल के बाद शूटिंग फिर से शुरू हो गई।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Krishna Bharadwaj (@kriish_bhardwaj)

आग से कितना नुकसान हुआ?

इस दुर्घटना में सेट के पीछे का कुछ हिस्सा जलकर राख हो गया, लेकिन नुकसान सीमित रहा। सुरक्षा कारणों से सभी क्रू और कलाकारों को मौके से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। प्रोडक्शन टीम ने आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी को सुरक्षित रखने की कोशिश की।

शो नें कौन-कौन कर रहा काम?

तेनाली रामा शो के मुख्य अभिनेता कृष्णा भारद्वाज इस शो में तेनाली का किरदार निभा रहे हैं और उनका ये शो भारतीय टेलीविजन पर काफी पॉपुलर है। इस शो में पंकज बेरी और मनव गोहिल जैसे मशहूर अभिनेता भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस शो का प्रीमियर 2017 में हुआ था और इसके दूसरे सीजन की वापसी हाल ही में 2024 में हुई थी।

वहीं शो में अभिनेत्री पवित्रा पुनिया ने भी एंट्री ली है, जो एक साल के अंतराल के बाद टेलीविजन पर लौटी हैं। पवित्रा इस समय शो की मुख्य कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आग लगने के बाद शूटिंग में थोड़ी सी देरी हुई, लेकिन प्रोडक्शन टीम ने स्थिति को संभालते हुए शूटिंग को जल्दी से फिर से शुरू कर दिया।

इस घटना के बाद से शो के फैंस राहत की सांस ले सकते हैं, क्योंकि कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ और शो की शूटिंग बिना किसी गंभीर देरी के फिर से जारी है। प्रोडक्शन टीम ने ये सुनिश्चित किया कि सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया जाए, जिससे सभी कलाकार और क्रू सदस्य सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें: Dipika Kakar से पहले इन 5 स्टार्स ने बीच में छोड़ा रियलिटी शो, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 03, 2025 07:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें