पॉपुलर एक्ट्रेस कविता कौशिक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। कविता खुद से जुड़े अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। फैंस को भी एक्ट्रेस से जुड़े अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच अब कविता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स एक्ट्रेस की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस वीडियो में आखिर ऐसा क्या है?
कविता ने खुद शेयर किया वीडियो
अभिनेत्री कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कविता अपने पति रोनित बिस्वास का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए एक झरने के पास गई हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले कविता कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। इसके बाद वीडियो में उनका पेट डॉग नजर आता है, जिसको एक्ट्रेस नदी में नहाने के लिए कहती हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
तेज था पानी का बहाव
इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कविता अपने डॉग का ज्यादा दूर जाने के लिए मना करती हैं, लेकिन फिर भी उनका डॉग गहरे पानी के बहाव की ओर चला जाता है। जैसे ही एक्ट्रेस का डॉग गहरे पानी की ओर जाता है, तो पानी में बह जाता है। हालांकि, अभिनत्री उसे बचाने के लिए पानी में जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी का बहाव बहुत तेज है, लेकिन कविता अपने डॉग को बचाने में सफल होती है।
लोगों ने की तारीफ
इसके बाद वो अपने डॉग के साथ स्माइल करते हुए नजर आती हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स कविता की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप बहुत हिम्मत वाली हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि कमाल का वीडियो है, आपने बहुत बहादुरी दिखाई। तीसरे यूजर ने कहा कि बहुत हिम्मत है आपमें। एक और ने लिखा कि आगे बढ़ो। इस तरह लोगों ने कविता की तारीफ की है और उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Khushi Mukherjee ने Micky Makeover को दिया करारा जवाब, बिग बॉस 19 के रूमर्ड कंटेस्टेंट्स के झगड़े ने पकड़ा तूल