---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Mahakali के ‘शुक्राचार्य’ को पहचाना? औरंगजेब बन पहले भी दिखाया था खतरनाक अवतार

Mahakali First Look Poster: फिल्म 'महाकाली' का पहला पोस्टर रिवील कर दिया गया है. 'शुक्राचार्य' का इंटेंस लुक सामने आ गया है, इस पोस्टर को देखकर एक्टर का नाम पहचान पाना नामुमकिन लग रहा है. ये एक्टर एक बार फिर स्क्रीन पर फैंस को सरप्राइज करने आ रहा है. औरंगजेब के बाद शुक्राचार्य बनने वाला ये एक्टर कौन है? चलिए जानते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 30, 2025 14:29
Mahakali, Akshaye Khanna
'शुक्राचार्य' के अवतार में कौन हैं ये एक्टर? (Photo Credit- X)

Mahakali First Look Poster: मशहूर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर सामने आया है. जल्द ही फिल्म ‘महाकाली’ रिलीज होगी. इस फिल्म का पोस्टर देखने के बाद दर्शकों के दिल में एक्साइटमेंट पैदा होना तय है. फिल्म ‘महाकाली’ से अब ‘शुक्राचार्य’ की पहली झलक सामने आ गई है. ‘शुक्राचार्य’ के किरदार में नजर आ रहे ये एक्टर कौन हैं? ये पहचानना भी फैंस के लिए आसान नहीं होने वाला. पोस्टर में ‘शुक्राचार्य’ का बेहद खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है. अगर अब तक आप नहीं समझे कि ये शख्स कौन हैं, जो ‘शुक्राचार्य’ के अवतार में नजर आ रहे हैं? तो बता दें, ये एक्टर अक्षय खन्ना हैं.

यह भी पढ़ें: ‘सबको शुगर डैडी की आदत पड़ गई…’, सुनीता ने दिया गोविंदा के धोखे का हिंट? सबूत मिलते ही कर देंगी एक्सपोज

---विज्ञापन---

औरंगजेब के बाद शुक्राचार्य बने अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना ने एक बार फिर इस पोस्टर से फैंस को इत्तिला कर दिया है कि वो पर्दे पर दमदार वापसी करने वाले हैं. सफेद लम्बे बाल, एक सफेद आंख, बढ़ी हुई दाढ़ी और माथे पर तिलक लगाए हुए अक्षय खन्ना गुरु के अवतार में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में उनका ऑरा अलग ही दिखाई दे रहा है. असुरों के गुरु बनकर अब वो सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने वाले हैं. उनके इस पोस्टर को देखकर फैंस के भी दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं. इस रूप में उन्हें देखकर फैंस भी हैरान हैं. उनके आस-पास अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: Govinda की बेटी ने जन्म के 3 महीने बाद तोड़ दिया था दम, संभावना सेठ के मिसकैरेज से ताजा हुआ सुनीता का गम

‘छावा’ के बाद ‘महाकाली’ से करेंगे बॉक्स ऑफिस पर रूल

अक्षय खन्ना के इस ‘शुक्राचार्य’ वाले अवतार से पहले उनके ‘औरंगजेब’ वाले लुक ने भी फैंस को खूब चौंकाया था. फिल्म ‘छावा’ में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब बनकर फैंस को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उनको नेगेटिव रोल में इतना पसंद किया गया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई. ‘छावा’ ने भारत में करीब 600 करोड़ का बिजनेस किया है, जबकि ये फिल्म वर्ल्ड वाइड 807.6 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर चुकी है. अक्षय खन्ना की ‘छावा’ के बाद अब इस पोस्टर को देखकर फैंस की उम्मीदें फिल्म ‘महाकाली’ से भी जुड़ गई हैं.

पोस्टर देख फैंस हुए इम्प्रेस

आपको बता दें, फिल्म ‘महाकाली’ को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. फिल्म में अक्षय खन्ना के अलावा कौन-कौन होंगे? अभी तक कास्ट को लेकर डिटेल्स रिवील नहीं हुई हैं. इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस उनके इस लुक से इम्प्रेस हो गए हैं और चाहते हैं कि जल्द ही बाकी स्टार कास्ट से भी पर्दा उठे. अक्षय खन्ना पहली बार स्क्रीन पर गुरु के अवतार में दिखाई देंगे. उनके रहस्यवादी अवतार को देखना मजेदार होगा.

First published on: Sep 30, 2025 02:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.