Sajid Khan Is Alive: बीते दिन मदर इंडिया फेम अभिनेता साजिद खान का निधन हो गया। साजिद खान ने मदर इंडिया फिल्म में सुनील दत्त के बचपन का किरदार निभाया था। अभिनेता के निधन के बाद लोगों ने यह समझ लिया कि फिल्म डायरेक्टर साजिद खान का निधन हो गया है और लोग उनको श्रद्धांजलि देने लगे। इस खबर से परेशान साजिद खान आखिरकार सोशल मीडिया पर आए और उनको इस बात का प्रमाण देना पड़ गया कि अभी वह मरे नहीं हैं, बल्कि जिंदा हैं।
साजिद खान ने जारी किया वीडियो
मदर इंडिया अभिनेता साजिद खान के निधन के बाद लगातार डायरेक्टर साजिद खान को सोशल मीडिया पर आत्मा की शांति के संदेश मिल रहे थे। इस खबर से परेशान होकर अभिनेता सोशल मीडिया पर सबके सामने आए और उन्होंने बाकायदा एक वीडियो जारी कर कहा कि अभी वह नहीं मरे हैं, जिंदा हैं। इसके अलावा उन्होंने अभिनेता साजिद खान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की है।
‘कल रात से मेरे पास आ रहे मैसेज’
इस वीडियो में साजिद खान ने सिर से पैर तक सफेद रंग के कपड़े में खुद को ढंका हुआ था। वह कहते नजर आ रहे हैं, ‘मैं साजिद खान का भूत हूं। मेरी आत्मा को शांति नहीं मिल रही है, कैसे मिलेगी शांति। वो बेचारा साजिद खान 70 के दशक में था, मदर इंडिया फिल्म जो 1957 में आई थी, उसमें जो छोटा बच्चा सुनील दत्त बना था उसका नाम साजिद खान था। वह 1951 में पैदा हुआ और मैं 20 साल बाद, लेकिन मेरे कुछ मीडिया के दोस्तों ने मेरी फोटो डाल दी, जिसके बाद कल रात से लेकर अब तक मेरे पास मैसेज आ रहे हैं कि मैं जिंदा हूं?’
क्यों हुआ कन्फ्यूजन
साजिद खान ने आगे कहा, ‘हां मैं जिंदा हूं, नहीं मरा आपलोगों की दुआ से। लेकिन मीडिया वालों से मेके दोस्तों से सभी से मेरा यह कहना है कि अभी मैं जिंदा हूं। और एक्टर साजिद खान की आत्मा को शांति मिले।’ बता दें कि दोनों का नाम साजिद खान होने की वजह से लोगों को इस बात का कन्फ्यूजन हुआ था और फिर लोगों ने डायरेक्टर साजिद खान को मैसेज करने शुरू कर दिए और इसके बाद उनको मीडिया के सामने आना पड़ा।