बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) की फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘फाइटर’ भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है, जिसमें करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी हैं। इस बीच फिल्म को लेकर बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिससे मेकर्स को काफी नुकसान हो सकता है। दरअसल, ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’ रिलीज होने के पहले ही दिन ऑनलाइन लीक हो गई है।
फुल HD प्रिंट में है मौजूद
‘द सियासत डेली’ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म ‘फाइटर’ कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फुल HD प्रिंट में लीक हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जाता है कि फिल्म का HD वर्जन कुछ वेब साइट्स ने गलत तरीके से अपनी वेब साइट्स पर अपलोड कर लिया है। यह फिल्म अब पायरेटेड वर्जन टोरंट साइट पर उपलब्ध है। इस कारण ‘फाइटर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी असर पड़ सकता है।
ये फिल्में भी हुईं पायरेसी का शिकार
दरअसल, यह पहली बार नहीं है, जब कोई फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई हो। इससे पहली भी कई बार फिल्मों को पायरेसी का शिकार होते देखा गया है। कुछ ऐसा ही प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के साथ हुआ था। ये फिल्म कईं पायरेटेड साइट्स जैसे टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, तमिलएमवी, फिल्मीज़िला, इबोम्मा जैसी टोरेंट वेबसाइटों पर फुल एचडी प्रिंट में फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो गई थी। शाहरुख खान की ‘डंकी’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ समेत तमाम फिल्में हैं, जो रिलीज के बाद ऑनलाइक लीक हो चुकी हैं।
ओपनिंग डे पर ऐसा रहा हाल
बात करें ‘फाइटर’ की तो फिल्म की एडवांस बुकिंग में काफी अच्छी कमाई हुई थी, जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर लगभग 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ले जाएगी। हालांकि हुआ उम्मीद से कुछ अलग। ‘फाइटर’ ने पहले दिन उम्मीद से 3 करोड़ यानी कुल 22 करोड़ रुपये की कमाई की। आपको बता दें कि ‘फाइटर’ के यह आंकड़े sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Fighter: अनिल कपूर को मिली ऋतिक रोशन से 7 गुना कम रकम, जानें बाकी स्टार कास्ट की फीस