---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pahalgam Terror Attack के बीच यूट्यूब से हटे ‘अबीर गुलाल’ के गाने, रिलीज पर भी रोक!

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'अबीर गुलाल' के गानों को यूट्यूब से हटा दिया गया है। इसके अलावा रिलीज पर भी रोक लगाई जा सकती है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 24, 2025 15:50
fawad khan abir gulaal songs removed from youtube india amid pahalgam terror attack
Abir Gulaal File Photo

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से फवाद खान और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ विवादों में घिर गई है। यही नहीं फिल्म के बहिष्कार की मांग भी तेज हो गई है। इस बीच फिल्म को लेकर एक और अपडेट सामने आया है। इंडिया में यूट्यूब से गानों को हटा दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही ‘अबीर गुलाल’ के दो गानों ‘खुदाया इश्क और’ ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ को रिलीज किया गया था। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अब दोनों ही गानों को हटाया जा चुका है।

यूट्यूब पर नहीं सुनाई देंगे दोनों गाने

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के प्रोडक्शन हाउस ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट के आधिकारिक चैनल पर अपलोड किए गए दोनों गानों ‘खुदाया इश्क और’ ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ को अब इंडिया में यूट्यूब पर नहीं सुना जा सकेगा। इसके अलावा साउंड ट्रैक के ऑफिशियल राइट्स रखने वाले सारेगामा के यूट्यूब से भी दोनों गानों को हटा दिया गया है।

---विज्ञापन---

अबीर गुलाल की रिलीज पर रोक

उधर, फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की इंडिया में रिलीज पर भी रोक लगा दी गई है। आई एंड बी मिनिस्ट्री सोर्स के मुताबिक फवाद खान की फिल्म को इंडिया में रिलीज नहीं किया जाएगा। जाहिर है कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार की मांग का मुद्दा फिर से उठ गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लाइज (FWICE) की तरफ से भी इंडियन स्टार्स को पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें: ‘अच्छे मुसलमान आगे आएं..’ Pahalgam Terror Attack पर क्या है Ridhi Dogra की राय?

9 साल बाद कर रहे वापसी

गौरतलब है कि फवाद खान फिल्म ‘अबीर गुलाल’ से करीब नौ साल बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। साल 2019 में पुलवामा अटैक के बाद इंडिया में पाकिस्तानी कलाकारों का बहिष्कार कर दिया गया था। यहां तक कि उनके साथ काम करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 24, 2025 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें