Game Changer Vs Fateh Box Office Collection: 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दो फिल्मों की टक्कर हुई है। साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ और सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ दोनों ने थिएटर्स में दस्तक दी। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ठीक-ठाक कमाई की। चलिए आपको बताते हैं दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की है।
पहले दिन ‘गेम चेंजर’ की कमाई
10 जनवरी को शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी, एस.जे. सूर्या और अंजलि जैसे स्टार्स मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।
पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने भारत में 47.13 करोड़ की नेट कमाई की है। ये आंकड़ा शंकर के पिछले प्रोजेक्ट ‘विनया विधेया राम’ के पहले दिन के कलेक्शन से काफी ज्यादा है, जो दर्शाता है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है।
फिल्म का कलेक्शन मुख्य रूप से तेलुगू संस्करण से आया है, जिसमें इसने 38 करोड़ की कमाई की है। तमिल वर्शन ने 2 करोड़, हिंदी वर्शन ने 7 करोड़ और कन्नड़ वर्शन ने 0.1 करोड़ का बिजनेस किया है। मलयालम वर्शन का कलेक्शन थोड़ा कम था, जो 0.03 करोड़ का ही रहा।
‘फतेह’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
2025 के पहले बॉलीवुड क्लैश में सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म सोनू सूद के लिए खास है क्योंकि ये ना सिर्फ उनकी एक्टिंग का हिस्सा है, बल्कि वो इसके निर्माता और निर्देशक भी हैं। फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे स्टार्स भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
‘फतेह’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को लगभग 2.45 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, ये आंकड़ा बढ़कर 2.70 से 3 करोड़ तक पहुंच सकता है, क्योंकि ये शुरुआती अंदाजा है।
फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन दर्शकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन और बढ़ सकता है। ‘फतेह’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो सोनू सूद के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट है और इसका निर्देशन एवं निर्माण भी उन्होंने खुद किया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Shrutika के बाद एक और फाइनलिस्ट बेघर, वीकेंड के वार पर खेला’