---विज्ञापन---

मशहूर फैशन डिजाइनर Ratul Sood का निधन, Golf खेलते हुए कोलकाता में गई जान

Fashion designer Ratul Sood Passes Away: मशहूर फैशन डिजाइनर रतुल सूद का निधन हो गया है। रतुल के अचानक हुए निधन से हर कोई बेहद हैरान है कि ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन सच यही है अब रतुल इन दुनिया में नहीं हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 29, 2024 14:52
Share :
Fashion designer Ratul Sood
Fashion designer Ratul Sood

Fashion designer Ratul Sood Passes Away: मशहूर फैशन डिजाइनर रतुल सूद का निधन हो गया है। 27 अक्टूबर को अचानक रतुल के निधन की खबर आई, जिससे हर कोई मायूस हो गया। रतुल एक कमाल के फैशन डिजाइनर थे। ऐसे में उनके अचानक से चले जाने पर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है। कहा जा रहा है कि साउथ कोलकाता के टॉलीगंज में एक गोल्फ कोर्स पर खेल के बीच में ही रतुल गिर गए और 56 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। रतुल के अचानक हुए निधन पर हर कोई बेहद दुखी है और शोक जाहिर कर रहा है।

एफडीसीआई ने शेयर किया पोस्ट

रतुल सूद के निधन पर शोक जाहिर करते हुए फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है। इस नोट पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि रतुल सूद एक कमाल के फैशन डिजाइनर थे। उनके काम ने हमेशा ही लोगों को प्रेरित किया है। उनकी आत्मा को शांति मिले। इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by FDCI (@fdciofficial)

यूजर्स ने भी जताया शोक

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि रेस्ट इन पीस। दूसरे यूजर ने कहा कि उनकी आत्मा को शांति मिले। तीसरे यूजर ने लिखा कि वो जहां भी रहे हमेशा खुश रहें। एक और यूजर ने कहा कि वो बहुत अच्छे इंसान थे, सुनकर बहुत दुख हुआ। इस तरह के कमेंट्स करके यूजर्स भी रतुल की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।

फैशन इंडस्ट्री पर गहरा असर

गौरतलब है कि रतुल के अचानक हुए निधन ने फैशन इंडस्ट्री पर गहरा असर किया है। रतुल एक ऐसे इंसान थे, जो मेल फैशन सेंस को लेकर बेहद एक्टिव और क्रिएटिव थे। उनके फैशन के दिवाने एक्टर्स, सीईओ और कई बड़े सितारें हैं। बता दें कि 1990 के दशक में जब रतुल ने अपना करियर शुरू किया, तो भारतीय मेल फैशन के लिए उन्होंने अपना रुझान दिखाया और इसमें अपनी एक अलग ही पहचान बनाई।

फैशन को लेकर बेहद क्रिएटिव थे रतुल

समय के साथ-साथ रतुल ने ना सिर्फ नए आइडिया बल्कि फैशन को भी दुनिया के सामने रखा। साथ ही उन्होंने विदेशी पहनावे को भी देसी टच दिया और अपने काम से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। साथ ही अपनी एक अलग जगह बनाई। अब अचानक हुए उनके निधन से फैंस और उनके चाहने वाले मायूस हो गए हैं। साथ ही उनके लिए दुआ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 का ‘दिवाला’ निकालेगी Singham Again, ये पांच बातें चीख-चीखकर दे रही गवाही

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 29, 2024 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें