Farhan Akhtar Birthday: बॉलीवुड में अक्सर कहा जाता है कि नाम कमाना मुश्किल है, लेकिन अपनी पहली ही फिल्म से इतिहास रच देना उससे भी कठिन है. फरहान अख्तर ने साल 2001 में यही कारनामा कर दिखाया था. जब उन्होंने फिल्म ‘दिल चाहता है’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा, तब उनकी उम्र महज 27 साल थी. इस फिल्म ने न सिर्फ युवाओं के दिल जीते, बल्कि पूरे बॉलीवुड को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि सिनेमा को नए नजरिए से भी देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी पर प्रिंस नरूला ने तोड़ी चुप्पी, वायरल वीडियो को लेकर किया बड़ा खुलासा
दोस्ती और प्यार की एक नई परिभाषा
उस दौर में जब बॉलीवुड में पारिवारिक ड्रामा और एक्शन फिल्मों का बोलबाला था, फरहान अख्तर एक ऐसी कहानी लेकर आए जो उनकी अपनी उम्र के युवाओं से मेल खाती थी। ‘दिल चाहता है’ तीन दोस्तों, आकाश, समीर और सिद्धार्थ की कहानी थी. फरहान ने फिल्म में दोस्ती, प्यार और उलझनों को इतने सलीके और मॉडर्न अंदाज में दिखाया कि वह आज भी एक ‘कल्ट क्लासिक’ मानी जाती है.
पहली ही फिल्म और नेशनल अवॉर्ड का सम्मान
फरहान की मेहनत और उनकी सोच का असर यह हुआ कि उनकी पहली ही फिल्म को नेशनल अवॉर्ड (Best Feature Film in Hindi) से नवाजा गया. 27 साल की उम्र में राष्ट्रीय सम्मान पाना किसी भी निर्देशक के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. फिल्म ने न केवल फरहान को एक बेहतरीन निर्देशक के रूप में स्थापित किया, बल्कि उन्हें एक ऐसे विजनरी के तौर पर पहचान दी जो लीक से हटकर सोचने की हिम्मत रखता था.
यह भी पढ़ें: TRP का खेल पलटा! नागिन 7 की एंट्री से अनुपमा को झटका, जानिए नंबर वन पर कौन
स्टाइल और सिनेमा का नया दौर
फरहान अख्तर ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड के लुक्स और फैशन को भी पूरी तरह बदल दिया. चाहे वो किरदारों की हेयरस्टाइल हो, गोवा ट्रिप का क्रेज हो या फिर फिल्म के गानों का कूल अंदाज, हर चीज में ताजगी थी. उन्होंने दिखाया कि बिना किसी बड़े ड्रामे के भी एक गहरी और इमोशनल फिल्म बनाई जा सकती है.
आज फरहान अख्तर एक सफल अभिनेता, गायक और निर्माता हैं, लेकिन ‘दिल चाहता है’ उनकी सबसे बड़ी पहचान बनी हुई है. 27 की उम्र में मिली वह सफलता यह साबित करती है कि अगर आपके पास नया विजन और अपनी कहानी पर भरोसा है, तो आप पूरी दुनिया को हिला सकते हैं. फरहान की पहली फिल्म ने वाकई बॉलीवुड में एक नए युग की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें: कौन हैं सोनल कौशल? जो बनीं ‘डोरेमोन’ और ‘शिनचैन’ की आवाज, बचपन से दे रही हैं कार्टून की आवाज










