---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Bigg Boss का हिस्सा बनेंगे Mr. Faisu? Jio Hotstar पर जाहिर की ख्वाहिश

Faisal Shaikh on Bigg Boss: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल शेख अपने नए शो 'इनसाइडर विद फैसु' से चर्चा में हैं। शो के दौरान उन्होंने बिग बॉस में जाने की बात कही है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 3, 2025 13:46

Faisal Shaikh on Bigg Boss: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रहे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल शेख (मिस्टर फैसु) अपना नया शो ‘इनसाइडर विद फैसु’ लेकर आ चुके हैं। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है जिसके पहले एपिसोड में बिग बॉस ओटीटी 3 के एक्स कंटेस्टेंट विशाल पांडे नजर आए। शो के दौरान फैसल ने सबसे पहले विशाल से पूछा कि ‘क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड हैं?’ इस पर विशाल ने कहा कि ‘कंटेस्टेंट्स के लिए बिल्कुल रियल है।’ बातचीत के दौरान फैसल ने कहा कि वह बिग बॉस में जाना चाहते हैं।

क्या बिग बॉस में जाएंगे फैसल?

बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद ‘बिग बॉस ओटीटी’ के चौथे सीजन की चर्चा शुरू हो गई है। बात करें फैसल शेख की तो वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ में पहले ही नजर आ चुके हैं। इन दिनों वह कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में अपनी कुकिंग का तड़का लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अपने शो ‘इनसाइडर विद फैसु’ में फैसल शेख ने बिग बॉस में जाने की ख्वाहिश जताई है, इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ में एंट्री लेंगे?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 5 Oscar जीत चुकी Anora की कहानी क्या? OTT पर कब और कहां देख सकेंगे फिल्म?

क्या बोले फैसल शेख?

विशाल पांडे से बातचीत करते हुए फैसल शेख ने कहा, ‘मुझे बिग बॉस में जाने से पहले दो-तीन टिप्स दे देना।’ इस पर विशाल ने पूछा कि क्या वह जा रहे हैं? फैसल ने कहा, ‘तुम्हें क्या लगता है कि मुझे जाना चाहिए बिग बॉस?’ विशाल कहते हैं, ‘आपको जाना है तो जाओ लेकिन आप जीत नहीं पाओगे।’

फैसल शेख आगे कहते हैं, ‘विशाल तुमको पता है कि मैं बिग बॉस का बहुत बड़ा फैन हूं। अगर तुम्हें मौका मिले कि मेरी मम्मी को मनाने का क्योंकि वह मुझे नहीं जाने देना चाहती हैं, तो कैसे करोगे?’ इस पर विशाल मजाक में कहते हैं, ‘आंटी आपने फैसु को बिग बॉस में नहीं भेजने का जो फैसला लिया है, उस पर डटे रहो लेकिन फैसल बहुत अच्छा खाना बना रहा है। इसलिए आंटी इसे जाने दो।’

इस बात का जताया डर

विशाल पांडे आगे कहते हैं कि फैसल शेख बहुत अच्छा खाना बनाते हैं तो बिग बॉस में लोगों को मौका मिलना चाहिए उनके हाथ का खाना खा सकें। इस पर फैसल शेख कहते हैं, ‘मैं भी अब हल्का-फुल्का सोच रहा हूं कि बिग बॉस में जाऊं। हालांकि उस घर में मैं खुद को इमेजिन नहीं कर पा रहा हूं। मुझे डर है कि कहीं फैंस मेरा कुछ और साइड न देख लें।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 03, 2025 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें