---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

तेजस्वी प्रकाश के बाद इस सेलिब्रिटी का जलवा, पॉपुलर शेफ के रेस्टोरेंट के मेन्यू में बनाई जगह

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले से पहले तेजस्वी प्रकाश की डिश को न्यूयॉर्क स्थित रेस्टोरेंट के मेन्यू में शामिल किया गया था। उसके बाद एक और सेलिब्रिटी ने ऐसी ही बड़ी अचीवमेंट हासिल की है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 19, 2025 09:08
faisal shaikh dish include chef zorawar kalra restaurant holi special menu celebrity masterchef
Celebrity MasterChef File Photo

सोनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ अपने फिनाले के जितने करीब आता जा रहा है, सेलिब्रिटी कुक्स का कंपटीशन मुश्किल होता जा रहा है। दिलचस्प बात ये है कि मुश्किल टास्क का सामना करते हुए भी सेलिब्रिटी कुक्स अपनी कुकिंग से जज को इम्प्रेस कर रहे हैं। पिछले दिनों तेजस्वी प्रकाश ने फिनाले से पहले बड़ी अचीवमेंट हासिल की थी जब उनकी डिश न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट के मेन्यू में शामिल हुई थी। अब फैसल शेख ने ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। उनकी डिश को पॉपुलर शेफ जोरावर कालरा के रेस्टोरेंट के होली स्पेशल मेन्यू में शामिल किया गया है।

सेलिब्रिटीज को मिला होली स्पेशल चैलेंज

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में सभी सेलिब्रिटी कुक्स को होली स्पेशल चैलेंज दिया गया था। इस चैलेंज में सेलिब्रिटी की फैमिली ने भी हिस्सा लिया। उषा ताई के बेटे ने उनकी कुकिंग में हेल्प कराई जबकि निक्की तंबोली के पिता उनकी मदद के लिए आए। इसी तरह फैसल शेख के दोस्त और बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अदनान शेख अपने दोस्त की मदद के लिए आए। सभी सेलिब्रिटी कुक्स को चैलेंज देने के लिए फेमस शेफ जोरावर कालरा बतौर गेस्ट शामिल हुए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: तेजस्वी प्रकाश की एक और उपलब्धि, ऑस्ट्रेलियन मास्टरशेफ से मिलीं एक्ट्रेस तो फैंस खुशी से झूमे

इस सेलिब्रिटी की डिश हुई शामिल

शेफ जोरावर कालरा ने ब्लैक एप्रन चैलेंज में शामिल हुए राजीव अदातिया, उषा नाडकर्णी, फैसल शेख और अर्चना गौतम से कहा कि उन चारों में से जिसकी डिश उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आएगी वह उसकी डिश को अपने रेस्टोरेंट के होली स्पेशल मेन्यू में उसके नाम से शामिल करेंगे। इस मौके का फायदा फैसल शेख ने उठाया। वैसे तो चारों सेलिब्रिटी कुक्स की डिश सबसे अच्छी थी लेकिन शेफ जोरावर कालरा को फैसु की डिश सबसे ज्यादा पसंद आई।

हर साल होली के मेन्यू में परोसी जाएगी

शेफ जोरावर कालरा ने कहा कि वह फैसल शेख की डिश को पूरे इंडिया में स्थित अपने किसी भी एक फर्जी कैफे के होली स्पेशल मेन्यू में शामिल करेंगे वो भी उनके नाम के साथ। शेफ ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि फैसु की ये स्पेशल डिश कभी भी उनके रेस्टोरेंट के मेन्यू से हटेगी। बता दें कि फैसु ने ‘नान गोश्त’ डिश बनाई थी जिसका नाम उन्होंने ’07 नान गोश्त’ रखने की बात शेफ जोरावर से कही। बता दें कि 07 फैसल शेख की टीम ग्रुप का नाम है।

ब्लैक एप्रन चैलेंज में कौन हुआ बाहर

बता दें कि होली स्पेशल चैलेंज शुरू होने से पहले दीपिका कक्कड़ ने हेल्थ इश्यू की वजह से सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को क्विट कर दिया था। ऐसे में ब्लैक एप्रन चैलेंज फेस करने वाला कोई भी सेलिब्रिटी एलिमिनेट नहीं हुआ। अब शो में सिर्फ गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी और फैसल शेख बचे हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 19, 2025 09:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें