पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है। एक तरफ पाकिस्तान पर भारत के गुस्से की गाज गिर रही है, तो दूसरी ओर पाक भी हिंदुस्तान की सख्ती से तिलमिलाया हुआ है। इस बीच अब पाक एक्टर फैसल रहमान ने भी इस टेंशन पर अपना बयान दे दिया है। आइए जानते हैं कि फैसल रहमान का इस सब पर क्या कहना है?
फैसल रहमान का बयान
दरअसल, lougpakistan नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने फैसल रहमान को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि मैं भारत-पाकिस्तान सीमा पर हूं। देखना चाहता था आखिर क्या है लेकिन यहां तो बहुत खामोशी है, जंग का दूर-दूर तक निशान नहीं है। फैसल रहमान ने ये बयान पहलगाम हमले के बाद दिया है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा हो रही है और यूजर्स इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
लोगों ने किए कमेंट्स
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि उधर ही रहना, एक-दो महीना। दूसरे यूजर ने कहा कि बॉर्डर के उस पार जाकर देख आते। तीसरे यूजर ने कहा कि जंग बॉर्डर पर नहीं अपने ही मुल्क के लोगों के बीच है। एक और यूजर ने कहा कि वेट एंड वॉच, सब पता लगेगा। एक और यूजर ने कहा कि बॉर्डर क्रॉस करके अपडेट करना। एक और यूजर ने कहा कि आपको आराम करने की जरुरत है। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।

Faisal Rehman
भारत हुआ सख्त
गौरतलब है कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर सख्त रवैया अपनाया है और पाक की कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया है। हिंदुस्तान के इस फैसले का असर साफ देखने को मिल रहा है क्योंकि पाक भी भारत की कई चीजों को बैन कर चुका है। साथ ही वहां के स्टार्स भी इंस्टा बैन पर रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Housefull 5 का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग LAAL PARI रिलीज, आते ही इंटरनेट पर हुआ वायरल