Gaurav Khanna Relationship Update: Bigg Boss Season 19 फेम गौरव खन्ना इस बार अपनी पत्नी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. शो से निकलने के बाद गौरव अक्सर अपनी पत्नी आकांक्षा के साथ नजर आ रहे थे. तभी आकांक्षा की इस पोस्ट ने उनके रिश्ते पर सवाल उठाया है. हाल ही में उनके द्वारा किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस के बीच उनके रिश्ते को लेकर खलबली मच गई है.
---विज्ञापन---
क्या था आकांक्षा का पोस्ट?
Akanksha Khanna ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में लिखा हुआ था कि "जिस रिश्ते की बुनियाद में सिर्फ जरूरतें हों, वहां दिल हमेशा कुर्बान होता है." इस पोस्ट के बाहर आते ही फैंस के बीच खलबली मच गई. लोगों को लगने लगा कि गौरव और आकांक्षा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
---विज्ञापन---
फैंस में क्यों मचा बवाल?
गौरव खन्ना और आकांक्षा की शादी 2016 में हुई थी. दोनों का रिश्ता करीब 10 साल पुराना है।. गौरव अक्सर कहते हैं कि वे पत्नी की खुशी सबसे पहले रखते हैं. बिग बॉस में गौरव ने बच्चे की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन आकांक्षा अभी तैयार नहीं हैं. कुछ लोग मानते हैं कि पोस्ट इसी बात से जुड़ी हो सकती है. सोशल मीडिया पर तलाक और अलग होने की अफवाहें तेजी से फैल गईं. कई वीडियो और पोस्ट में लोग कह रहे हैं कि शादी में दरार आ गई है.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे टेलीविजन पसंद है लेकिन…’, The 50 फेम करण पटेल ने TV से क्यों लिया था ब्रेक? एक्टर ने बताई वजह
क्या सच में अलग हो रहे हैं?
अभी तक गौरव या आकांक्षा में से किसी ने भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. न तो तलाक की पुष्टि हुई है और न ही अलग होने की बात का कोई सबूत सामने आया है. कई बार ऐसे क्रिप्टिक पोस्ट सिर्फ भावनाओं को व्यक्त करने के लिए होते हैं, या फिर किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा भी हो सकते हैं. हालांकि, फैंस की चिंता बढ़ गई है, लेकिन बिना पुष्टि के कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
यह भी पढ़ें: ‘मैंने खुद को पूरा खराब…’ इस बीमारी से जूझ रहे Zakir Khan, करियर से ब्रेक लेने पर बताई ये खास वजह