Entertainment News LIVE Update in Hindi: टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में घर में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को छोड़कर पूरा घर नॉमिनेट हो गया. वहीं अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें फरहाना भट्ट और अशनूर कौर के बीच घमासान देखने को मिल रहा है. अशनूर से लड़ते-लड़ते फरहाना प्रणित मोरे से भी भिड़ गईं. इसके साथ ही बॉलीवुड की ‘बिब्बोजान’ यानी अदिति राव हैदरी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में ‘दिल्ली 6’ से लेकर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ तक, अदिति ने हर रोल में अपनी एक्टिंग और अपने लुक्स से ऑडियंस को दीवाना बनाया है. पति सिद्धार्थ के साथ अदिति की क्यूट केमिस्ट्री को भी फैंस खूब पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: Thamma को 7वें दिन लगा तगड़ा झटका, Deewaniyat का कैसा हाल? जानें लेटेस्ट कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 7वें दिन 4.25 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. भारत में फिल्म का आंकड़ा 95.55 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 7 दिनों में 129.5 करोड़ कमा लिए हैं. इसके साथ ही हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को भी ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने अब तक भारत में 44.85 करोड़ की कमाई कर ली है और वर्ल्डवाइड ये कलेक्शन 57.75 करोड़ पहुंच गया है. ऐसी ही मनोरंजन जगत की चटपटी खबरें जानने के लिए News24 के लाइव में हमारे साथ बने रहिए.