Deewaniyat, Thamma Day 8 Box Office Collection: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ है और आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ जमकर कमाई करने में लगी हुई हैं. पढ़ें पूरी खबर...
Entertainment News Update in Hindi: ‘कोयला’ फेम एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्हें छठ पूजा का महापर्व मनाते हुए देखा गया है. इसमें वह ट्रेडिशनली पानी में खड़े होकर अर्घ्य देते हुए नजर आ रही हैं. आयुष्मान खुराना इन दिनों फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसे दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया था. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में अब ये आयुष्मान के करियर की 5वीं 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन चुकी है.
टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में घर में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को छोड़कर पूरा घर नॉमिनेट हो गया. वहीं अब मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें फरहाना भट्ट और अशनूर कौर के बीच घमासान देखने को मिल रहा है. अशनूर से लड़ते-लड़ते फरहाना प्रणित मोरे से भी भिड़ गईं. इसके साथ ही बॉलीवुड की ‘बिब्बोजान’ यानी अदिति राव हैदरी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में ‘दिल्ली 6’ से लेकर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ तक, अदिति ने हर रोल में अपनी एक्टिंग और अपने लुक्स से ऑडियंस को दीवाना बनाया है. पति सिद्धार्थ के साथ अदिति की क्यूट केमिस्ट्री को भी फैंस खूब पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: Thamma को 7वें दिन लगा तगड़ा झटका, Deewaniyat का कैसा हाल? जानें लेटेस्ट कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 7वें दिन 4.25 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. भारत में फिल्म का आंकड़ा 95.55 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 7 दिनों में 129.5 करोड़ कमा लिए हैं. इसके साथ ही हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को भी ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने अब तक भारत में 44.85 करोड़ की कमाई कर ली है और वर्ल्डवाइड ये कलेक्शन 57.75 करोड़ पहुंच गया है. ऐसी ही मनोरंजन जगत की चटपटी खबरें जानने के लिए News24 के लाइव में हमारे साथ बने रहिए.
दिवंगत अभिनेती सतीश शाह के निधन से अभी भी देश उबरा नहीं है. इस बीच FWICE ने पीएम मोदी से अपील की है कि सतीश शाह को भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में उनके उत्कृष्ट योगदान के सम्मानस्वरूप मरणोपरांत पद्मश्री पुरस्कार दिया जाए.
Rajkumar Rao: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में राजकुमार ने रायपुर की मनीषा गोस्वामी के सुसाइड पर रिएक्ट किया है. साथ ही दहेज जैसी कुप्रथा पर अपने विचार रखे हैं. पढ़ें पूरी खबर...
Rajinikanth, Dhanush: साउथ के दो बड़े सितारों को धमकी भरे ईमेल आए हैं, जिसमें उनके घर में बम होने की बात कही गई. इन ईमेल के मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन पुलिस की जांच में कुछ नहीं मिला और ये धमकियां फर्जी निकली. पढ़ें पूरी खबर...
Ranjeet Daughter: बॉलीवुड के विलेन की बेटियां भी बेहद खूबसूरत हैं. कुछ ने एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई है, तो कुछ इससे कोसों दूर हैं. आज हम आपको एक विलेन की बेटी के बारे में बता रहे हैं, जो फिटनेस के मामले में बी-टाउन कील हसीनाओं को टक्कर देती हैं. पढ़ें पूरी खबर...
Zareen Khan: जरीन खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और उन्हें लेकर खूब बातें भी सुनने को मिलती रहती हैं. हाल ही में जरीन को एक वीडियो के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने विदेशी बॉयफ्रेंड संग डिनर डेट पर नजर आई थी. पढ़ें पूरी खबर...
Upcoming OTT Release Film: ओटीटी पर कोई ना कोई फिल्म रिलीज होती ही रहती है. ओटीटी पर आने वाली फिल्मों का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच टाइगर श्रॉफ की फिल्म ओटीटी पर आने के लिए तैयार है. पढ़ें पूरी खबर...
फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला की कंपनी ने कथित तौर पर मुंबई में दो आलीशान अपार्टमेंट खरीदे हैं. रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड्स की मानें तो इन अपार्टमेंट की कीमत 36.57 करोड़ रुपये है.
टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' का सीजन 16 इन दिनों काफी चर्चा में हैं, जिसमें श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बदशाह बतौर जज नजर आ रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर.
Ramayana: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'रामायण' में एक ऐसे एक्टर भी नजर आने वाले हैं, जिन्हें फ्लॉप का टैग मिला हुआ है, लेकिन अब इस फिल्म से वो शानदार वापसी के लिए तैयार हैं. पढ़ें पूरी खबर...
अभिनेत्री जरीन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस पोस्ट में जरीन ने अपनी एक फोटो शेयर की है. पोस्ट को शेयर करते हुए जरीन ने इसके कैप्शन में लिखा है कि मार ही डाला आज यार और सोहेल शेट्टी को टैग किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के रेस्टोरेंट के मेन्यू और खाने के प्राइज के बारे में बता रहे हैं, जिससे वह एक रात में ही करोड़ों कमा लेती हैं. पढ़िए पूरी खबर.
डायरेक्टर सुधांशू राय ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है. वह साई फाई एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसका मोशन पोस्टर भी जारी किया जा चुका है, जिसमें डरावना विजुअल देखने के लिए मिल रहा है. उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
https://www.instagram.com/reel/DQRf8H_j8kn/?igsh=NDBmNGxscDd0ejRm
Satish Shah Death Reason: दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का निधन हो चुका है. अभिनेता के अंतिम संस्कार में हर किसी की आंखें नम नजर आईं. अभिनेता की प्रेयर मीट में भी सेलेब्स मायूस नजर आए थे. पढ़ें पूरी खबर...
आयुष्मान खुराना इन दिनों फिल्म 'थामा' को लेकर चर्चा में हैं, जिसे दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया था. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में अब ये आयुष्मान के करियर की 5वीं 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन चुकी है.
https://www.instagram.com/p/DQWJeLNCHSa/
'कोयला' फेम एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्हें छठ पूजा का महापर्व मनाते हुए देखा गया है. इसमें वह ट्रेडिशनली पानी में खड़े होकर अर्घ्य देते हुए नजर आ रही हैं. देखिए वीडियो...
https://www.instagram.com/p/DQV67LDCOXw/
सतीश शाह की बीते दिन ही प्रेयर मीट रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक ने शिरकत की. इसी बीच 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने पैपराजी से हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि वह सतीश शाह की पत्नी का फुटेज ना लें. क्योंकि वह इन दिनों काफी मुश्किल भरे दौर से गुजर रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DQWTfMYiOEX/
फराह खान और उनके कुक दिलीप ने हाल ही में डायना पेंटी के घर का टूर किया, जिसका व्लॉग भी यूट्यूब पर शेयर किया है. इसमें पता चलता है कि एक्ट्रेस का ये घर 100 साल पुराना है. इस बात को जानकार वह शॉक्ड रह जाती हैं. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ बताया. पढ़िए पूरी खबर.
Sachin Sanghavi: हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर और म्यूजिशियन सचिन सांघवी पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप हैं. इस मामले में सचिन को जमानत पर रिहा किया गया है. अब केस पर वकील का बयान सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर...
पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह काराकट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. इसी बीच उन्होंने खेसारी लाल पर हमला किया है. ज्योति ने कहा कि वह उनके पति को नचनिया कैसे कह सकते हैं? पढ़िए पूरी खबर.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर पहली फोटो सामने आई है, जिसमें उन्हें अपने करोड़पति रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग एक फ्रेम में देखा जा सकता है.
https://www.instagram.com/p/DQVzHRpCFzu/
अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'डकैत एक प्रेम कथा' की रिलीज का ऐलान कर दिया गया है. पहले इसे 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था लेकिन, अब इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. अदिवी शेष ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें इसकी नई रिलीज डेट लिखी है. फिल्म अब थिएटर्स में 19 मार्च, 2026 को रिलीज की जाएगी.
Ee Saari Mamulga undadhu ❤️🔥There’s NO LOOKING BACK#dacoit This UGADI MARCH 19th 2026in Theaters WORLDWIDE pic.twitter.com/KaxruBidTN
— Adivi Sesh (@AdiviSesh) October 28, 2025
प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के सीजन 3 की चर्चा जोरों पर है. राज और डीके की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाली है. ऐसे में अब इस ओटीटी शो के नए सीजन के ग्लोबल प्रीमियर का ऐलान कर दिया गया है. इसकी स्ट्रीमिंग 21 नवंबर से की जाएगी. देखिए वीडियो...
https://www.instagram.com/reel/DQV_xf1kl4g/?igsh=MTV0b3d0NHNrZHRtZw%3D%3D
बीते दिन ही सतीश शाह की प्रेयर मीट रखी गई थी, जिसमें सोनू निगम समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज पहुंचे थे. इस दौरान सोनू निगम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें सिंगर को गाना गाते हुए देखा गया है. देखिए वीडियो...
https://www.instagram.com/reel/DQVfkETCNKY/?igsh=dmpreWZ6ZnZiMzVh
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' से बाहर आने के बाद बसीर अली ने सलमान खान और शो पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने प्रणित मोरे के बहन वाले कमेंट रिएक्शन दिया है, जिसमें उन पर भड़ास निकाली है. पढ़िए पूरी खबर.
बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) से जुड़ा डायरेक्टर सत्यजीत पुरी ने किस्सा सुनाया है. उन्होंने बताया कि एक बार एक्टर ने अंडरवर्ल्ड तक को धमका दिया था. वह किसी से डरते नहीं थे. पढ़िए पूरी खबर.
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के भाई केविन और उनकी पत्नी डेनियल की बेटी के बर्थडे पर खास पोस्ट शेयर की है. प्रियंका ने भतीजी वेलेंटीना के साथ कॉन्सर्ट की एक क्यूट और प्यारी से फोटो शेयर की है.
तेलुगू सुपरस्टार नानी ने अपनी पत्नी अंजना के साथ 13वीं शादी की सालगिरह मनाई है. एक्टर ने पत्नी के साथ खास फोटोज शेयर कीं और उन्हें 'अम्मा कुट्टी' गाना डेडिकेट भी किया.
https://www.instagram.com/p/DQUA8f9kUVg/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6bdce76c-a151-4a76-8e11-03e6fea16955
राजकुमार राव के साथ तान्या मानिकतला की जोड़ी आपको फिल्मों में दिख सकती है. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार आदित्य निम्बालकर की नई फिल्म में दोनों के साथ होने की खबरें सामने आ रही हैं. ये फिल्म अफीम तस्करी पर आधारित है. हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस बात पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.
वामिका गब्बी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस काफी फिट लग रही हैं. वामिका ने अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर कीं.
https://www.instagram.com/p/DQUJNTOk39r/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading










