नेटफ्लिक्स की एनिमेटेड सीरीज 'कुरुक्षेत्र' 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। ये सीरीज महाभारत पर आधारित है। अब इसका मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। ये नेटफ्लिक्स की पहली पौराणिक एनिमेटेड सीरीज होने वाली है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है- 'शंखनाद के साथ आरंभ होगा, धर्म और अधर्म का महायुद्ध।' अब इसे देखने के बाद फैंस कि एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
https://www.instagram.com/p/DOaPiQrlfKf/?hl=en