टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ ने 11वें दिन 54 लाख रुपये ही कमाए हैं। वहीं, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ ने सोमवार यानी 11वें दिन सिर्फ 27 लाख रुपये की कमाई की है। दोनों फिल्मों की कमाई के ये आंकड़े शुरुआती और अनुमानित हैं।
Entertainment News Live Update in Hindi: एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए न्यूज 24 के लाइव में आपका स्वागत है। यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की सभी अपडेट्स मिलेंगी। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात करें तो ‘डीमन स्लेयर’ कमाई के मामले में ‘मिराई’ और ‘द कॉन्ज्यूरिंग 4’ को पीछे छोड़ दिया है। वहीं सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में पहला एविक्शन हो गया है। चलिए मनोरंजन की दुनिया की सभी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी अपडेट्स के बारे में जानते हैं।
बिग बॉस 19 का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तान्या और शहबाज सिबलिंग्स की तरह एक-दूसरे से लड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों का मजाकिया अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
फातिमा सना सेख ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनके साथ एक बाइक भी नजर आ रही है. इस पोस्ट में एक वीडियो भी है, जिसमें एक्ट्रेस बाइक राइड कर रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DOntz0eDA-_/?hl=en&img_index=1
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, जिसमें अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, नेहल, बसीर अली हैं।
https://x.com/BBossLivefeed/status/1967636603612155906?t=hI0CzAg4fvCRUra1Jy8OPg&s=08
साउथ एक्टर धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच धनुष का उनके बेटे संग एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाप-बेटे की जोड़ी धमाकेदार डांस कर रही है.
श्रद्धा कपूर को आज टाउन में स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस की सादगी ने फिर फैंस का दिल जीत लिया. सामने आए हालिया वीडियो में श्रद्धा कपूर अपनी लग्जरी लैंबॉर्गिनी छोड़कर स्विफ्ट में सफर करती नजर आईं.
https://www.instagram.com/p/DOoQ_7ojT_r/
पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। इन फोटोज में श्रीलीला कमाल की सुंदर लग रही हैं।
https://www.instagram.com/p/DOoEcxkD4q4/?hl=en&img_index=1
सलमान खान के शो में जबरदस्त बवाल हो रहा है। कंटेस्टेंट्स की चीजें गायब हो रही हैं। अब शो को लेकर आए नए अपडेट की मानें तो कंटेस्टेंट्स ने घर में गायब हुई सभी चीजों (कपड़े, कॉफी, मसाले) के लिए बिग बॉस को जिम्मेदार माना है। हालांकि, इसके बाद बिग बॉस को एक स्पेशल अनाउंसमेंट करनी पड़ी, जिसमें उन्होंने साफ किया कि बिग बॉस ने घरवालों का सामान नहीं छीना है।
https://x.com/BBossLivefeed/status/1967584076518609363
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम रोहित पुरोहित और पत्नी शीना बजाज पेरेंट्स बन गए हैं। कपल के घर बेटे की किलकारी गूंजी हैं। फैंस कपल को जमकर बधाइयां दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DOoF4x3CAnW/
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने अलग-अलग मूड की फोटोज शेयर की हैं। मलाइका की इन फोटोज में वो अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DOoBfUHCvC0/?img_index=1
आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों में चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। फैंस महवश की फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DOoD655DCiG/?img_index=1
धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फिल्म 'भूल चूक माफ' के गाने 'टिंग लिंग सजना' पर डांस करते अलग-अलग अदाज में नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DOn-hJPk_ra/
सोनम बाजवा इन दिनों 'एक दीवाने की दीवानियत' को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 'एक दीवाने की दीवानियत' से बीटीएस फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DOnjYHbAV04/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&img_index=7
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। दोनों वेकेशन पर हैं और मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। कपल की फोटोज पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है।
https://www.instagram.com/p/DOn6KJEgjme/?img_index=1
सोनम बाजवा इन दिनों हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म से सोनम का नया गाना 'बोल कफारा' जारी किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस की शानदार परफॉर्मेंस देखने के लिए मिल रही है. उनके लुक और डांस के साथ ही सेट को देखकर लोग कह रहे हैं कि संजय लीला भंसाली को उनकी फिल्म के लिए एक और एक्ट्रेस मिल गई.
https://www.instagram.com/p/DOn5oryjfQu/
मोहनलाल स्टारर फिल्म 'वृषभा' का नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें सिर्फ एक तलवार देखने के लिए मिल रही है. एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म को लेकर अपडेट शेयर किया गया है कि इसे लेकर कल यानी कि 16 सितंबर को बड़ा अपडेट सामने आने वाला है. देखिए पोस्टर...
https://www.instagram.com/p/DOnptc4k_ad/
जान्हवी कपूर इन दिनों फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उनके साथ एक्टर वरुण धवन और रोहित सराफ भी अहम रोल में हैं. ऐसे में अब फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में रोहित ने जान्हवी और शिखर के रिश्ते पर ऑफिशियल मुहर लगा दी है. वरुण धवन ने उन्हें जब एक्ट्रेस को प्रपोज करने के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा, 'मैं शिखर से मार नहीं खाऊंगा.' देखिए वीडियो...
https://www.instagram.com/p/DOnimD_k3kO/
अक्षय कुमार ने बेटे आरव को 23वें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'इस उम्र में मैं स्क्रीन पर लोगों की धुलाई करना सीख रहा था. अब तुम्हें मुझे हर रोज हर चीज में पीछे छोड़ते हुए देखना एक अजीब सी फीलिंग है. टेक से लेकर फैशन तक, डिनर टेबल पर बहस तक. देखते ही देखते तू इतना बड़ा हो गया है यार...लव यू बेटा। मेरे जीवन के सबसे अच्छे 23 साल तुम्हारे साथ बिताने के लिए चीयर्स।'
https://x.com/akshaykumar/status/1967541996438114479
मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने हेल्थ-केयर के क्षेत्र में एंत्रप्रेन्योरशिप की घोषणा करते हुए, मुंबई में 'सोमा वेलनेस' नाम की एक रीजनरेटिव मेडिसिन और वेलनेस सेंटर की स्थापना की है. इस पहल को उन्होंने अपने पिता और फेमस चिकित्सक डॉ. मित्रा बसु छिल्लर के साथ मिलकर शुरू किया है, जो इस क्लिनिक के मेडिकल डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं.
काजोल और ट्विंकल खन्ना अपना चैट शो 'टू मच' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। प्राइम वीडियो पर आने वाले इस शो के ट्रेलर में सलमान खान, आमिर खान, गोविंदा, चंकी पांडे, वरुण धवन, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, करण जौहर, विक्की कौशल और कृति सेनन नजर आए। इस शो का पहला एपिसोड 25 सितंबर को रिलीज होगा।
https://www.instagram.com/reel/DOnTph4DsuP/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
रैपर बादशाह बे एरिया के ओकलैंड में कॉन्सर्ट के दौरान पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को इमोशनल मैसेज दिया है। बादशाह ने स्टेज पर कहा कि गिरकर उठते हैं, उठेंगे। कल हौसला जबरदस्त होगा। चारदीकला क्या है मेरे दोस्त, कहकर नहीं, करके दिखाएंगे। बादशाह ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।
https://www.instagram.com/reel/DOlBmS1EQ3r/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8062373c-1493-48e8-9bc9-d657e2a172d2
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग मूवी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। धर्मा प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर मूवी का ट्रेलर जारी किया है। मूवी में वरुण और जाह्नवी के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा और रोहित सर्राफ भी लीड रोल में हैं। ये मूवी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
https://www.instagram.com/reel/DOnVqseDI6P/?igsh=c3k0b24weHI1ZHNt
अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा को ईडी ने समन भेजा है। दोनों को ईडी के सामने इस मामले में पेश होना पड़ेगा। इसके बाद दोनों से पूछताछ की जाएगी। 16 सितंबर को दोनों को ईडी ऑफिस बुलाया गया है।
सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग मूवी 'जटाधारा' की रिलीज डेट सामने आ गई है। सुधीर बाबू स्टारर ये मूवी 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात का ऐलान किया है।
https://www.instagram.com/reel/DOnIhu3CEtw/?igsh=ZnJ4dm0wczBmdzhk
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारु असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन को एक बार फिर साथ में देखा गया है। एक्स कपल होने के बाद भी चारु और राजीव बैंकॉक में डेट नाइट पर जाते नजर आए। राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्स पत्नी के साथ फोटोज शेयर की हैं।
https://www.instagram.com/p/DOlgXY0EilF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के बरेली स्थित घर में गोलीबारी हुई थी। वहीं अब दिशा की बहन और भारतीय सेना की सेवानिवृत्त मेजर खुशबू पटानी ने अपने इंस्टाग्राम पर सेल्फ डिफेंस की वीडियो शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया है कि रोजमर्रा की चीजों का इस्तेमाल करके खुद को खतरे के समय कैसे बचाया जा सकता है।
https://www.instagram.com/p/DOkYUPwj6QA/
'एडोलसेंस' सीरीज फेम एक्टर ओवेन कूपर ने एमी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। ओवेन सबसे कम उम्र वाले विजेता बने हैं। वहीं ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी ओवेन की जीत पर उन्हें बधाई दी है।

सैफ अली खान और सोहा अली खान बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश भाई-बहनों में से एक हैं। सोहा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि सैफ अली खान के साथ वो बचपन में कम रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि हमारे बीच 9 का गैप है। जब मैं थोड़ी बड़ी हुई तो भाई इंग्लैंड के बोर्डिंग स्कूल में चले गए थे। लेकिन अब समय के साथ चीजें बदल गई हैं। अब हम दोनों की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग है।

'बाहुबली' मूवी की 'राजमाता' यानी राम्या कृष्णन आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं। मद्रास में तेलुगु परिवार में जन्मी राम्या आज एक बड़ी स्टार हैं। राम्या साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं।
https://www.instagram.com/p/DKZY0fkSxT0/?img_index=1
धनश्री वर्मा ने राइज एंड फॉल के एक एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के सामने पवन सिंह को खुली चुनौती दे दी। धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की गई है। जिसमें धनश्री वर्मा पवन सिंह को बोल रही हैं कि अब मैं आपसे पूरे हफ्ता लड़ाई करूंगी। इस पर पवन ने भी कहा कि शुरू कहां से करना है गाली गलौज से या फिर बातों से। इस पर धनश्री ने कहा कि मैं गाली नहीं देती सिर्फ बात करती हूं। अब अपकमिंग एपिसोड में धनश्री और पवन के बीच जंग देखने को मिलेगी।
https://www.instagram.com/reel/DOlMdZrkdVr/?utm_source=ig_embed&ig_rid=237223c0-b92a-4920-af6e-c2af95a1dc3d
60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा आज यानी 15 सितंबर को EOW के सामने पेश होंगे। राज कुंद्रा ने पहले भी समय मांगा था लेकिन अब उन्हें आज ही EOW के सामने पेश होना पड़ेगा।
https://www.instagram.com/p/DJ-5InTMaVf/?hl=en&img_index=1
नेटफ्लिक्स की 'अडोलसेंस' सीरीज ने एमी अवॉर्ड 2025 में बेस्ट राइटिंग अवॉर्ड जीत लिया है। वहीं लिमिटेड सीरीज या एंथोलॉजी सीरीज-फिल्म में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी इस सीरीज के लिए ओवेन कूपर को मिला है।
Owen Cooper wins outstanding supporting actor in a limited or anthology series or movie at the 2025 Emmy Awards. https://t.co/OWyDUBTO2j pic.twitter.com/FNXzQAEhau— CBS News (@CBSNews) September 15, 2025
सलमान खान के रियलिटी शो में वीकेंड का वार में इस बार डबल एविक्शन हुआ है। नॉमिनेटेड सदस्यों में से नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर का सफर खत्म हो गया है। नतालिया और नगमा घर से एविक्ट हो गई हैं।
Natalia and Nagma evicted. Abhishek feeling sad 💔Jate jate last whistle for his bhabhi👏🏻2 jodiyan tut gayi aaj. || SHER DIL ABHISHEK ||#biggboss19 #bb19 #abhishekbajaj pic.twitter.com/OEYSOdxKVj
— V🔱 (@WeTheThinkers) September 14, 2025
एनीमे मूवी 'डीमन स्लेयर' ने दुनियाभर में तीन दिनों में 3500 करोड़ की कमाई कर ली है। इस मूवी में 'मिराई' और 'द कॉन्ज्यूरिंग 4' को भी पीछे छोड़ दिया है। 'मिराई' ने जहां 48 करोड़ ही कमाए तो वहीं 'द कॉन्ज्यूरिंग 4' ने 2625 करोड़ कमाई की।
https://www.instagram.com/p/DOjCammj-cP/?hl=en