---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: धोखाधड़ी मामले में राज कुंद्रा आज होंगे EOW के सामने पेश, पवन सिंह-धनश्री के बीच जंग!

Entertainment News in Hindi Live: मनोरंजन जगत की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी अपडेट्स जानने के लिए न्यूज 24 के लाइव में आपका स्वागत है। चलिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की खबरों के बारे में पढ़ते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 15, 2025 09:24
Entertainment News in Hindi Live
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की जानें ताजा अपडेट्स

Entertainment News Live Update in Hindi: एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए न्यूज 24 के लाइव में आपका स्वागत है। यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की सभी अपडेट्स मिलेंगी। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात करें तो ‘डीमन स्लेयर’ कमाई के मामले में ‘मिराई’ और ‘द कॉन्ज्यूरिंग 4’ को पीछे छोड़ दिया है। वहीं सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में पहला एविक्शन हो गया है। चलिए मनोरंजन की दुनिया की सभी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी अपडेट्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

09:22 (IST) 15 Sep 2025
Rise and Fall Live: धनश्री वर्मा ने पवन सिंह को क्यों दी चुनौती?

धनश्री वर्मा ने राइज एंड फॉल के एक एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के सामने पवन सिंह को खुली चुनौती दे दी। धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की गई है। जिसमें धनश्री वर्मा पवन सिंह को बोल रही हैं कि अब मैं आपसे पूरे हफ्ता लड़ाई करूंगी। इस पर पवन ने भी कहा कि शुरू कहां से करना है गाली गलौज से या फिर बातों से। इस पर धनश्री ने कहा कि मैं गाली नहीं देती सिर्फ बात करती हूं। अब अपकमिंग एपिसोड में धनश्री और पवन के बीच जंग देखने को मिलेगी।

https://www.instagram.com/reel/DOlMdZrkdVr/?utm_source=ig_embed&ig_rid=237223c0-b92a-4920-af6e-c2af95a1dc3d

08:37 (IST) 15 Sep 2025
Entertainment News Live: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा फ्रॉड मामले में आज होंगे EOW के सामने पेश

60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा आज यानी 15 सितंबर को EOW के सामने पेश होंगे। राज कुंद्रा ने पहले भी समय मांगा था लेकिन अब उन्हें आज ही EOW के सामने पेश होना पड़ेगा।

https://www.instagram.com/p/DJ-5InTMaVf/?hl=en&img_index=1

08:11 (IST) 15 Sep 2025
Emmy Awards 2025 Live: 'अडोलसेंस' सीरीज को मिला बेस्ट राइटिंग का अवॉर्ड

नेटफ्लिक्स की 'अडोलसेंस' सीरीज ने एमी अवॉर्ड 2025 में बेस्ट राइटिंग अवॉर्ड जीत लिया है। वहीं लिमिटेड सीरीज या एंथोलॉजी सीरीज-फिल्म में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी इस सीरीज के लिए ओवेन कूपर को मिला है।

Owen Cooper wins outstanding supporting actor in a limited or anthology series or movie at the 2025 Emmy Awards. https://t.co/OWyDUBTO2j pic.twitter.com/FNXzQAEhau— CBS News (@CBSNews) September 15, 2025
07:22 (IST) 15 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: 'बिग बॉस 19' में हुआ डबल एविक्शन

सलमान खान के रियलिटी शो में वीकेंड का वार में इस बार डबल एविक्शन हुआ है। नॉमिनेटेड सदस्यों में से नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर का सफर खत्म हो गया है। नतालिया और नगमा घर से एविक्ट हो गई हैं।

07:08 (IST) 15 Sep 2025
Box Office Report Live: 'डीमन स्लेयर' ने बॉक्स ऑफिस पर 'मिराई' और 'द कॉन्ज्यूरिंग 4' को छोड़ा पीछे

एनीमे मूवी 'डीमन स्लेयर' ने दुनियाभर में तीन दिनों में 3500 करोड़ की कमाई कर ली है। इस मूवी में 'मिराई' और 'द कॉन्ज्यूरिंग 4' को भी पीछे छोड़ दिया है। 'मिराई' ने जहां 48 करोड़ ही कमाए तो वहीं 'द कॉन्ज्यूरिंग 4' ने 2625 करोड़ कमाई की।

https://www.instagram.com/p/DOjCammj-cP/?hl=en

First published on: Sep 15, 2025 07:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.