धनश्री वर्मा ने राइज एंड फॉल के एक एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स के सामने पवन सिंह को खुली चुनौती दे दी। धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की गई है। जिसमें धनश्री वर्मा पवन सिंह को बोल रही हैं कि अब मैं आपसे पूरे हफ्ता लड़ाई करूंगी। इस पर पवन ने भी कहा कि शुरू कहां से करना है गाली गलौज से या फिर बातों से। इस पर धनश्री ने कहा कि मैं गाली नहीं देती सिर्फ बात करती हूं। अब अपकमिंग एपिसोड में धनश्री और पवन के बीच जंग देखने को मिलेगी।
https://www.instagram.com/reel/DOlMdZrkdVr/?utm_source=ig_embed&ig_rid=237223c0-b92a-4920-af6e-c2af95a1dc3d