Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और ‘शोले’ में जेलर की भूमिका निभाने वाले असरानी का निधन हो गया. उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. असरानी ने दिवाली वाले दिन आखिरी सांस ली और उसी दिन जल्दबाजी में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. एक्टर के मैनेजर ने इसकी वजह का भी खुलासा किया. मैनेजर बाबूभाई थीबा के अनुसार, असरानी को 15-20 दिन पहले ही कमजोरी महसूस हुई थी. फिर सांस लेने में तकलीफ भी हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं, उनका निधन हो गया.
मैनेजर ने ये भी बताया कि आखिर दिग्गज अभिनेता का आनन-फानन में अंतिम संस्कार क्यों किया गया? तो इस पर इस पर उन्होंने बताया कि असरानी ने अपनी अंतिम इच्चा पत्नी मंजू को बताया था कि सब कुछ शांति से खत्म हो जाए. वह किसी को भी बताना नहीं चाहते थे. एक्टर की मौत से ना केवल बी-टाउन में शोक की लहर है बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी पातम छाया हुआ है. स्वाति मालीवाल समेत कई राजनेताओं ने असरानी की मौत पर दुख जताया है.
बी-टाउन में दिवाली की धूम
वहीं, बी-टाउन में दिवाली की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली. सेलेब्स ने परिवार और दोस्तों के साथ इस त्योहार का जश्न धूमधाम से मनाया. किसी ने अपने नए घर में दीया जलाया तो कोई पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार इस त्योहार को सेलिब्रेट किया. इतना ही नहीं, कई सेलेब्स ने तो इस खास मौके पर गाड़ी भी खरीदी.