---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment News: Thamma ने पहले दिन लूटा बॉक्स ऑफिस, Ek Deewane Ki Deewaniyat नहीं कमा पाई 10 करोड़

Entertainment News in Hindi: मनोरंजन जगत की हर अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ जुड़े रहिए. यहां आपको फिल्म इंडस्ट्री की हर छोटी से बड़ी जानकारी सबसे पहले दी जाएगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 22, 2025 06:42
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment New in Hindi: मनीषा रानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो कि दिवाली सेलिब्रेशन की है. इस दौरान उन्हें खुले बाल और जालीदार रेड साड़ी में ग्लैमरस देखा गया. सोशल मीडिया पर उनके लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज आलिया भट्ट ने भी शेयर की है, जिसमें उन्हें रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक पोज देते हुए देखा जा सकता है.

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और ‘शोले’ में जेलर की भूमिका निभाने वाले असरानी का निधन हो गया. उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. असरानी ने दिवाली वाले दिन आखिरी सांस ली और उसी दिन जल्दबाजी में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. एक्टर के मैनेजर ने इसकी वजह का भी खुलासा किया. मैनेजर बाबूभाई थीबा के अनुसार, असरानी को 15-20 दिन पहले ही कमजोरी महसूस हुई थी. फिर सांस लेने में तकलीफ भी हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं, उनका निधन हो गया.

---विज्ञापन---

मैनेजर ने ये भी बताया कि आखिर दिग्गज अभिनेता का आनन-फानन में अंतिम संस्कार क्यों किया गया? तो इस पर इस पर उन्होंने बताया कि असरानी ने अपनी अंतिम इच्चा पत्नी मंजू को बताया था कि सब कुछ शांति से खत्म हो जाए. वह किसी को भी बताना नहीं चाहते थे. एक्टर की मौत से ना केवल बी-टाउन में शोक की लहर है बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी पातम छाया हुआ है. स्वाति मालीवाल समेत कई राजनेताओं ने असरानी की मौत पर दुख जताया है.

बी-टाउन में दिवाली की धूम

वहीं, बी-टाउन में दिवाली की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली. सेलेब्स ने परिवार और दोस्तों के साथ इस त्योहार का जश्न धूमधाम से मनाया. किसी ने अपने नए घर में दीया जलाया तो कोई पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार इस त्योहार को सेलिब्रेट किया. इतना ही नहीं, कई सेलेब्स ने तो इस खास मौके पर गाड़ी भी खरीदी.

---विज्ञापन---
22:56 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Thamma और Ek Deewane Ki Deewaniyat की पहले दिन की कमाई क्या?

आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 24.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ओपनिंग डे पर 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई और 8.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. हालांकि, दोनों फिल्मों की कमाई के ये आंकड़े शुरुआचती है और इनमें बदलाव हो सकता है.

22:50 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Shahid Kapoor ने शेयर की दिवाली की फोटोज

शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली की फोटोज शेयर की हैं. शाहिद ने अपनी वाइफ संग भी फोटोज शेयर की हैं. कपल की फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DQEyE31kilE/?img_index=1

21:46 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Deepika Padukone ने रिवील किया बेटी का चेहरा, Ranveer Singh ने Dua के साथ मनाई दिवाली

दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी दुआ का फेस रिवील कर दिया है. रणवीर सिंह अपनी वाइफ और बेटी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दुआ की फोटोज आते ही छा गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

21:39 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: इस फिल्म को बनाने के लिए जर्मनी से आई मशीन, बनी थी भारत की पहली रंगीन मूवी

Bollywood First Colour Film: हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में हैं. कुछ ने कमाल किया है तो कुछ फ्लॉप भी रही. हालांकि, हिंदी सिनेमा में पहले ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों का दौर था. आज हम आपको भारत की पहली रंगीन फिल्म के बारे में बता रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

20:50 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Suhana Khan का दिवाली लुक देखा क्या?

सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. किंग खान की लाडली ने दिवाली लुक्स की फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DQEhSdGiNr8/?hl=en&img_index=4

20:19 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: बी-टाउन में दिखी दिवाली की रौनक, फिल्मी सितारों ने कुछ यूं मनाई दिवाली

Bollywood Celebs Diwali Celebration: मायानगरी में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. बॉलीवुड सितारे खास अंदाज में दीपों का त्योहार मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स ने पोस्ट शेयर कर इसकी झलक दिखाई है. पढ़ें पूरी खबर...

19:57 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Dhanashree Verma ने शेयर की दिवाली की फोटोज

यूजी चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. धनश्री की इन फोटोज पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है और कमेंट्स में यूजर्स उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DQErArmEdWz/?img_index=1

19:27 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Govardhan Asrani के निधन पर Ajay Devgn ने जताया दुख

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी के निधन पर शोक जाहिर किया है. अजय ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि असरानी जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. बचपन से ही उनके काम की सराहना करने से लेकर उनके साथ स्क्रीन शेयर करने तक... यह सचमुच एक सम्मान की बात थी. आप हमेशा याद रहेंगे सर... ओम शांति.

https://x.com/ajaydevgn/status/1980561819715715172

19:24 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: आखिरी वक्त तक काम करते रहे Govardhan Asrani, अक्षय के साथ दो फिल्मों में आएंगे नजर

Govardhan Asrani: दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. दिवाली के मौके पर अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि, असरानी की दो फिल्में साल 2026 में आएंगी. पढ़ें पूरी खबर...

19:18 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ‘बैंकिंग से एक्टिंग तक…’, बॉलीवुड की वो हसीना, जिनकी एक्टिंग की नहीं सिंगिंग के भी कायल हैं फैंस

Parineeti Chopra Birthday: हिंदी सिनेमा की ज्यादातर हसीनाएं ऐसी हैं, जिन्होंने अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो एक जमाने में बैंकर बनना चाहती थीं. पढ़ें पूरी खबर...

19:17 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Govardhan Asrani के निधन पर Riteish Deshmukh ने जताया दुख

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन हो गया है. असरानी के निधन पर रितेश देशमुख ने शोक जाहिर किया है. रितेश ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि असरानी जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. मुझे अपनी पहली फिल्म 'तुझे मेरी कसम', 'धमाल' और 'मालामाल वीकली' में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला. उनकी कॉमेडी हमेशा बहुत याद आएगी. ईश्वर उनको शांति दें.

https://x.com/Riteishd/status/1980571650338050345

18:58 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Tejasswi Prakash ने यूं मनाई दिवाली

तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली की फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने परिवार संग दिवाली की खास फोटोज शेयर की हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में हैप्पी दिवाली भी लिखा है.

https://www.instagram.com/p/DQEooUGEoqV/?img_index=1

18:38 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Alia Bhatt ने यूं मनाई दिवाली, पति संग शेयर की फोटो

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली की फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस पति की बाहों में नजर आ रही हैं. कपल का ये लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DQEM8Vyk73H/?img_index=1

17:58 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन चलेगा किसका सिक्का, क्या कहता है प्रीडिक्शन?

Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat BOX Office Prediction: आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' और हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' रिलीज हो चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

17:13 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ‘फेक वीडियो, एआई फोटोज…’, दिल्ली हाईकोर्ट ने कुमार शानू को क्यों दी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा?

Kumar Sanu: पॉपुलर सिंगर कुमार सानू इन दिनों अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. कोर्ट ने सिंगर को पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा दे दी है. पढ़ें पूरी खबर...

16:27 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Zubeen Garg Death Case: असम पुलिस की एसआईटी-सीआईडी टीम सिंगापुर के अधिकारियों से मिलेगी

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत का मामला अभी भी सुलझा नहीं है. असम पुलिस की सीआईडी-एसआईटी टीम सिंगापुर पहुंच गई है और अब मामले की आगे की कार्रवाई के लिए सिंगापुर के अधिकारियों से मुलाकात करेगी.

15:53 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Ek Deewane Ki Deewaniyat Review: प्यार, नफरत और इमोशंस से भरी है कहानी, पढ़ें रिव्यू

Ek Deewane Ki Deewaniyat Review in Hindi, (Ashwani Kumar): हर्षवर्धन राणे की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एक दिवाने की दीवानियत' को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. फिल्म आज 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

15:48 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: नोरा फतेही की हल्दी सेरेमनी की फोटोज वायरल

बॉलीवुड एक्टर नोरा फतेही की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बाद चर्चा हो रही है कि एक्ट्रेस ने शादी की तैयारी कर ली है. एक्ट्रेस ने साउथ कोरियन एक्टर और सिंगर ली मिन के साथ हल्दी की फोटोज शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/DP_mKxqibeE/

15:38 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए असरानी?

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर असरानी के निधन 20 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर हुआ. उसी दिन उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. वह अपने पीछे पत्नी मंजू असरानी को अकेला छोड़ गए. ऐसे में आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर.

14:46 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: मनीषा रानी ने अपने दिवाली लुक से चुराई लाइमलाइट

मनीषा रानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो कि दिवाली सेलिब्रेशन की है. इस दौरान उन्हें रेड साड़ी में ग्लैमरस देखा गया. सोशल मीडिया पर उनके लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DQECqMskWeU/

14:44 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: वरुण धवन ने बेटी के साथ मनाई दिवाली

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है, इसमें उन्हें अपनी बेटी के साथ गणेश जी और माता लक्ष्मी की पूजा करते हुए देखा जा सकता है.

https://www.instagram.com/p/DQEIIwtjOtR/

14:42 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: आलिया भट्ट ने रणबीर संग यूं मनाई दिवाली

आलिया भट्ट ने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें उन्हें रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक पोज देते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, उनके साथ दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DQEM8Vyk73H/

14:06 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: घर में खास मकसद से आई हैं मालती चाहर

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में मालती चाहर की एंट्री हुई, जिसके बाद घर का माहौल बदल गया. उन्हें लेकर जो खबर सामने आ रही है, उसे जानकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.पढ़िए पूरी खबर.

13:21 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: दिवाली के मौके पर रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग दिखे हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब उनका दिवाली सेलिब्रेशन से वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ दिखाई देते हैं.

https://www.instagram.com/p/DQDjHPZEj6c/

12:20 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 2 साल तक नहीं मिला था काम तो इंदिरा गांधी ने की थी असरानी के लिए पैरवी

बॉलीवुड एक्टर असरानी (Asrani) का 84 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 20 अक्टूबर को अपनी आखिरी सांस ली. अभिनेता ने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. पढ़िए पूरी खबर.

11:18 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: असरानी के निधन पर अमित शाह ने जताया शोक

असरानी के निधन पर अमित शाह ने भी शोक जताया है. उन्होंने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'दिग्गज अभिनेता असरानी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. असरानी जी ने जीवन भर भारतीय सिनेमा में योगदान दिया और लोगों को हंसाकर लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई. ईश्वर उनके परिवार और प्रशंसकों को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.'

11:15 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: कंगना रनौत ने असरानी के निधन पर जताया शोक

कंगना रनौत ने असरानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की पोस्ट शेयर कर दुख जताया और लिखा, ' श्री गोवर्धन असरानी जी न केवल एक कलाकार थे, बल्कि हम सभी के जीवन का हिस्सा भी थे और बड़े होते हुए, अपनी जीवंत भूमिकाओं और चंचल किरदारों के ज़रिए वे लगभग एक परिवार के सदस्य जैसे थे. उन्होंने बेजोड़ हास्य-व्यंग्य के साथ-साथ गहरी भावनात्मक गहराई भी दिखाई. असरानी जी, आपकी बहुत याद आएगी, ओम शांति.'

11:09 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: रवि किशन ने फैमिली के साथ मनाई दिवाली

रवि किशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है. इसमें उन्हें दीपक जलाते हुए देखा गया है. देखिए फोटोज

https://www.instagram.com/p/DQD0T5tjBdk/

11:06 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: मौनी रॉय ने पति के साथ मनाई दिवाली

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने दिवाली के मौके पर तस्वीरें शेयर की है. इसमें उन्हें भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की आरती उतारते हुए देखा जा सकता है.

https://www.instagram.com/p/DQCkG_8EtgZ/

11:05 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: कृति सेनन ने परिवार और दोस्तों के साथ मनाई दिवाली

कृति सेनन की दिवाली के मौके पर फोटोज सामने आई हैं, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वह परिवार और दोस्तों के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DQCJQNDEyUB/

First published on: Oct 21, 2025 06:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.