---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment News LIVE: ‘बहुत दुखी हूं…’, असरानी की मौत पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जताया शोक

Entertainment News in Hindi LIVE: मनोरंजन जगत की हर अपडेट्स जानने के लिए News24 के लाइव के साथ जुड़े रहिए. यहां आपको फिल्म इंडस्ट्री की हर छोटी से बड़ी जानकारी सबसे पहले दी जाएगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 21, 2025 09:00
Entertainment News in Hindi Live
जानें एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स

Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और ‘शोले’ में जेलर की भूमिका निभाने वाले असरानी का निधन हो गया. उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. असरानी ने दिवाली वाले दिन आखिरी सांस ली और उसी दिन जल्दबाजी में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. एक्टर के मैनेजर ने इसकी वजह का भी खुलासा किया. मैनेजर बाबूभाई थीबा के अनुसार, असरानी को 15-20 दिन पहले ही कमजोरी महसूस हुई थी. फिर सांस लेने में तकलीफ भी हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं, उनका निधन हो गया.

मैनेजर ने ये भी बताया कि आखिर दिग्गज अभिनेता का आनन-फानन में अंतिम संस्कार क्यों किया गया? तो इस पर इस पर उन्होंने बताया कि असरानी ने अपनी अंतिम इच्चा पत्नी मंजू को बताया था कि सब कुछ शांति से खत्म हो जाए. वह किसी को भी बताना नहीं चाहते थे. एक्टर की मौत से ना केवल बी-टाउन में शोक की लहर है बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी पातम छाया हुआ है. स्वाति मालीवाल समेत कई राजनेताओं ने असरानी की मौत पर दुख जताया है.

---विज्ञापन---

बी-टाउन में दिवाली की धूम

वहीं, बी-टाउन में दिवाली की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली. सेलेब्स ने परिवार और दोस्तों के साथ इस त्योहार का जश्न धूमधाम से मनाया. किसी ने अपने नए घर में दीया जलाया तो कोई पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार इस त्योहार को सेलिब्रेट किया. इतना ही नहीं, कई सेलेब्स ने तो इस खास मौके पर गाड़ी भी खरीदी.

---विज्ञापन---
09:02 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 56वीं डेथ एनिवर्सरी पर जैकी श्रॉफ ने यश चोपड़ा को किया याद

आज यश चोपड़ा की 56वीं डेथ एनिवर्सरी है. ऐसे मौके पर जैकी श्रॉफ ने उन्हें याद किया है और उनके लिए पोस्ट साझा की है.

08:50 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: असरानी की मौत पर बोले देवेंद्र फडणवीस

असरानी की मौत पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया और एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'महान अभिनेता गोवर्धन असरानी जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं. उनकी अद्वितीय बहुमुखी प्रतिभा और अद्वितीय हास्यबोध ने लाखों लोगों को खुशी और हंसी से भर दिया. शोले के प्रतिष्ठित जेलर से लेकर चुपके-चुपके, गोलमाल, आप की कसम, अभिमान, बातों बातों में, छोटी सी बात, धमाल और कई अन्य फिल्मों में यादगार भूमिकाओं तक, उनके अभिनय ने भारतीय सिनेमा पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि और उनके परिवार एवं लाखों प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना.'

08:47 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: युवराज सिंह ने असरानी को किया याद

असरानी की मौत पर क्रिकेट वर्ल्ड से युवराज सिंह ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'हमारे बचपन की कितनी ही यादें असरानी जी की आवाज और भावों से भरी है. बहुत कम लोग ही लोगों को उस तरह मुस्कुरा पाते थे जैसे वे हंसाते थे. उनके निधन की खबर सुनकर दुःख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके प्रियजनों के साथ हैं.'

08:45 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: असरानी की मौत पर केआरके का पोस्ट

असरानी के निधन पर बॉलीवुड एक्टर और केआरके उर्फ कमाल राशिद खान ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा, 'असरानी जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया. आप हमेशा याद आएंगे सर.'

08:31 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: मनोज मुंतशिर ने असरानी की मौत पर जताया दुख

राइटर मनोज मुंतशिर ने असरानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'अंग्रेज़ों के जमाने के जेलर, कॉमेडी का एक जमाना अपने पीछे छोड़ गए. बहुत याद आयेंगे आप असरानी सर! ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे! शांति.'

08:19 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: शिखर धवन ने भी जताया दुख

असरानी की मौत से इंडस्ट्री में मातम छा गया है. सिनेमा और राजनीतिक गलियारों के बाद क्रिकेट वर्ल्ड से भी शोक व्यक्त किया गया है. भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'असरानी जी की अद्भुत हास्य शैली और करिश्मा को देखते हुए बड़ा हुआ हूं. भारतीय सिनेमा के एक सच्चे प्रतीक, उनकी विरासत हमेशा अमर रहेगी. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

08:16 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: रवि किशन ने असरानी के लिए शेयर की पोस्ट

इसी कड़ी में सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार रवि किशन का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने असरानी के निधन पर पोस्ट साझा की और लिखा, 'महान, हास्य अभिनेता और निर्देशक गोवर्धन असरानी नहीं रहे. उन्हें उनकी बेहतरीन कॉमेडी और अनुशासनप्रियता के लिए याद किया जाएगा. ॐ शांति शांति.'

08:13 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: असरानी के निधन पर अदनान सामी ने जताया शोक

असरानी की मौत पर अदनान सामी ने भी शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर उनके साथ अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इसे साझा करने के साथ ही लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी, 'हमारे प्रिय दिग्गज असरानी जी के निधन के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ. एक ऐसे व्यक्ति जो अपनी कला में एक प्रतिभाशाली और कलात्मक धरोहर थे. हालांकि लोग उन्हें उनकी अद्भुत कॉमेडी के लिए हमेशा याद रखेंगे, लेकिन वो हर दौर और हर शैली के व्यक्ति थे. उनकी नाटकीय भूमिकाएं भी उतनी ही शानदार थीं. 'शोले' के 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' को हमेशा याद रखा जाएगा!

07:53 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: असरानी के निधन पर सेलेब्स ने जताया शोक

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी के निधन से इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. 'शोले' के जेलर के अचानक चले जाने की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. बॉलीवुड सेलेब्स ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है. चलिए बताते हैं किसने क्या कहा. पढ़िए पूरी खबर.

07:34 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: असरानी के निधन पर स्वाति मालीवाल ने भी जताया दुख

असरानी की मौत का झटका ना केवल फिल्म इंडस्ट्री को लगा है बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी उनके जाने का गम है. इसी कड़ी में स्वाति मालीवाल ने दुख जताते हुए पोस्ट शेयर की और लिखा, 'अपनी एक्टिंग की कला से दशकों से देशवासियों का मनोरंजन करने वाले श्री गोवर्धन असरानी जी के देहांत की दुखद ख़राब मिली। प्रभु दिवंगत आत्मा को अपनी श्री चरणों में स्थान दें.'

07:18 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अक्षय कुमार बोले- एक हफ्ते पहले ही साथ में शूटिंग की

अनुपम खेर के बाद अक्षय कुमार ने भी असरानी की मौत पर दुख जताया, उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक फोटो शेयर की. इसे साझा करने के साथ ही एक्टर ने बताया कि दोनों कलाकारों ने साथ में पिछले हफ्ते ही शूटिंग की थी और असरानी बहुत ही अच्छे कलाकार और इंसान थे.

07:16 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: असरानी के मौत से भावुक हुए अनुपम खेर

असरानी की मौत ने सभी को शॉक्ड कर दिया. एक्टर ने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसे में अब उनके निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स शोक व्यक्त कर रहे हैं. इसी बीच अब अनुपम खेर ने उनकी मौत पर वीडियो शेयर कर दुख जताया है. देखिए वीडियो...

06:53 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी में पति विक्की कौशल संग यूं मनाई दिवाली

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों प्रेग्नेंसी के फेज को एन्जॉय कर रही हैं. ऐसे में पैरेंट्स बनने की कड़ी में ये उनकी पहली दिवाली है. पति संग एक्ट्रेस ने दीया जलाते हुए फोटोज शेयर की है और फैंस ढेरों शुभकामनाएं दी.

https://www.instagram.com/p/DQCm2ghEj4G/

06:50 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: सारा खान ने पति के साथ मनाई पहली दिवाली

'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने हाल ही में 'रामायण' के लक्ष्मण सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से शादी की थी. दोनों की रजिस्टर मैरिज के बाद ये पहली दिवाली थी. कपल ने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/DQCUjMiASQS/

06:48 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: दिवाली पर श्रद्धा कपूर ने ट्रेडिशनल लुक में जीता फैंस का दिल

श्रद्धा कपूर ने दिवाली के मौके पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो पूजा की थाली लिए हुए पोज देते नजर आ रही हैं. इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. एक्ट्रेस को ट्रेडिशनल अटायर में देखा गया.

https://www.instagram.com/p/DQC0gRsknjg/

06:47 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: कंगना रनौत ने यूं मनाई दिवाली

कंगना रनौत ने दिवाली सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें वह दीपक और पटाखे जलाते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस को ट्रेडिशनल अटायर में देखा गया. देखिए वीडियो...

https://www.instagram.com/p/DQCG4nMk1hn/

06:45 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: बी-टाउन में दिवाली की धूम

बी-टाउन में दिवाली की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली. सेलेब्स ने परिवार और दोस्तों के साथ इस त्योहार का जश्न धूमधाम से मनाया. किसी ने अपने नए घर में दीया जलाया तो कोई पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार इस त्योहार को सेलिब्रेट किया. इतना ही नहीं, कई सेलेब्स ने तो इस खास मौके पर गाड़ी भी खरीदी.

06:38 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: क्यों जल्दबाजी में हुआ असरानी का अंतिम संस्कार

असरानी के मैनेजर बाबूभाई थीबा ने ये भी बताया कि आखिर दिग्गज अभिनेता का आनन-फानन में अंतिम संस्कार क्यों किया गया? तो इस पर इस पर उन्होंने बताया कि असरानी ने अपनी अंतिम इच्छा पत्नी मंजू को बताया था कि सब कुछ शांति से खत्म हो जाए. वह किसी को भी बताना नहीं चाहते थे.

06:37 (IST) 21 Oct 2025
Entertainment News LIVE: असरानी का हुआ निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और ‘शोले’ में जेलर की भूमिका निभाने वाले असरानी का निधन हो गया. उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. असरानी ने दिवाली वाले दिन आखिरी सांस ली और उसी दिन जल्दबाजी में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. एक्टर के मैनेजर बाबूभाई थीबा के अनुसार, असरानी को 15-20 दिन पहले ही कमजोरी महसूस हुई थी. फिर सांस लेने में तकलीफ भी हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं, उनका निधन हो गया.

First published on: Oct 21, 2025 06:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.