आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 24.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ओपनिंग डे पर 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई और 8.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. हालांकि, दोनों फिल्मों की कमाई के ये आंकड़े शुरुआचती है और इनमें बदलाव हो सकता है.
Entertainment New in Hindi: मनीषा रानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो कि दिवाली सेलिब्रेशन की है. इस दौरान उन्हें खुले बाल और जालीदार रेड साड़ी में ग्लैमरस देखा गया. सोशल मीडिया पर उनके लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज आलिया भट्ट ने भी शेयर की है, जिसमें उन्हें रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक पोज देते हुए देखा जा सकता है.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और ‘शोले’ में जेलर की भूमिका निभाने वाले असरानी का निधन हो गया. उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. असरानी ने दिवाली वाले दिन आखिरी सांस ली और उसी दिन जल्दबाजी में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. एक्टर के मैनेजर ने इसकी वजह का भी खुलासा किया. मैनेजर बाबूभाई थीबा के अनुसार, असरानी को 15-20 दिन पहले ही कमजोरी महसूस हुई थी. फिर सांस लेने में तकलीफ भी हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं, उनका निधन हो गया.
मैनेजर ने ये भी बताया कि आखिर दिग्गज अभिनेता का आनन-फानन में अंतिम संस्कार क्यों किया गया? तो इस पर इस पर उन्होंने बताया कि असरानी ने अपनी अंतिम इच्चा पत्नी मंजू को बताया था कि सब कुछ शांति से खत्म हो जाए. वह किसी को भी बताना नहीं चाहते थे. एक्टर की मौत से ना केवल बी-टाउन में शोक की लहर है बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी पातम छाया हुआ है. स्वाति मालीवाल समेत कई राजनेताओं ने असरानी की मौत पर दुख जताया है.
बी-टाउन में दिवाली की धूम
वहीं, बी-टाउन में दिवाली की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली. सेलेब्स ने परिवार और दोस्तों के साथ इस त्योहार का जश्न धूमधाम से मनाया. किसी ने अपने नए घर में दीया जलाया तो कोई पैरेंट्स बनने के बाद पहली बार इस त्योहार को सेलिब्रेट किया. इतना ही नहीं, कई सेलेब्स ने तो इस खास मौके पर गाड़ी भी खरीदी.
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली की फोटोज शेयर की हैं. शाहिद ने अपनी वाइफ संग भी फोटोज शेयर की हैं. कपल की फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DQEyE31kilE/?img_index=1
दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी दुआ का फेस रिवील कर दिया है. रणवीर सिंह अपनी वाइफ और बेटी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दुआ की फोटोज आते ही छा गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...
Bollywood First Colour Film: हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में हैं. कुछ ने कमाल किया है तो कुछ फ्लॉप भी रही. हालांकि, हिंदी सिनेमा में पहले ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों का दौर था. आज हम आपको भारत की पहली रंगीन फिल्म के बारे में बता रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...
सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. किंग खान की लाडली ने दिवाली लुक्स की फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DQEhSdGiNr8/?hl=en&img_index=4
Bollywood Celebs Diwali Celebration: मायानगरी में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. बॉलीवुड सितारे खास अंदाज में दीपों का त्योहार मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स ने पोस्ट शेयर कर इसकी झलक दिखाई है. पढ़ें पूरी खबर...
यूजी चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. धनश्री की इन फोटोज पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है और कमेंट्स में यूजर्स उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DQErArmEdWz/?img_index=1
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी के निधन पर शोक जाहिर किया है. अजय ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि असरानी जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. बचपन से ही उनके काम की सराहना करने से लेकर उनके साथ स्क्रीन शेयर करने तक... यह सचमुच एक सम्मान की बात थी. आप हमेशा याद रहेंगे सर... ओम शांति.
https://x.com/ajaydevgn/status/1980561819715715172
Govardhan Asrani: दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. दिवाली के मौके पर अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि, असरानी की दो फिल्में साल 2026 में आएंगी. पढ़ें पूरी खबर...
Parineeti Chopra Birthday: हिंदी सिनेमा की ज्यादातर हसीनाएं ऐसी हैं, जिन्होंने अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो एक जमाने में बैंकर बनना चाहती थीं. पढ़ें पूरी खबर...
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन हो गया है. असरानी के निधन पर रितेश देशमुख ने शोक जाहिर किया है. रितेश ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि असरानी जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. मुझे अपनी पहली फिल्म 'तुझे मेरी कसम', 'धमाल' और 'मालामाल वीकली' में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला. उनकी कॉमेडी हमेशा बहुत याद आएगी. ईश्वर उनको शांति दें.
https://x.com/Riteishd/status/1980571650338050345
तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली की फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने परिवार संग दिवाली की खास फोटोज शेयर की हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में हैप्पी दिवाली भी लिखा है.
https://www.instagram.com/p/DQEooUGEoqV/?img_index=1
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली की फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस पति की बाहों में नजर आ रही हैं. कपल का ये लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DQEM8Vyk73H/?img_index=1
Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat BOX Office Prediction: आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' और हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' रिलीज हो चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर...
Kumar Sanu: पॉपुलर सिंगर कुमार सानू इन दिनों अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. कोर्ट ने सिंगर को पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा दे दी है. पढ़ें पूरी खबर...
सिंगर जुबीन गर्ग की मौत का मामला अभी भी सुलझा नहीं है. असम पुलिस की सीआईडी-एसआईटी टीम सिंगापुर पहुंच गई है और अब मामले की आगे की कार्रवाई के लिए सिंगापुर के अधिकारियों से मुलाकात करेगी.
Ek Deewane Ki Deewaniyat Review in Hindi, (Ashwani Kumar): हर्षवर्धन राणे की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एक दिवाने की दीवानियत' को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. फिल्म आज 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर...
बॉलीवुड एक्टर नोरा फतेही की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बाद चर्चा हो रही है कि एक्ट्रेस ने शादी की तैयारी कर ली है. एक्ट्रेस ने साउथ कोरियन एक्टर और सिंगर ली मिन के साथ हल्दी की फोटोज शेयर की है.
https://www.instagram.com/p/DP_mKxqibeE/
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर असरानी के निधन 20 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर हुआ. उसी दिन उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. वह अपने पीछे पत्नी मंजू असरानी को अकेला छोड़ गए. ऐसे में आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर.
मनीषा रानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो कि दिवाली सेलिब्रेशन की है. इस दौरान उन्हें रेड साड़ी में ग्लैमरस देखा गया. सोशल मीडिया पर उनके लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DQECqMskWeU/
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है, इसमें उन्हें अपनी बेटी के साथ गणेश जी और माता लक्ष्मी की पूजा करते हुए देखा जा सकता है.
https://www.instagram.com/p/DQEIIwtjOtR/
आलिया भट्ट ने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें उन्हें रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक पोज देते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, उनके साथ दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DQEM8Vyk73H/
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में मालती चाहर की एंट्री हुई, जिसके बाद घर का माहौल बदल गया. उन्हें लेकर जो खबर सामने आ रही है, उसे जानकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.पढ़िए पूरी खबर.
हार्दिक पांड्या पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अब उनका दिवाली सेलिब्रेशन से वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ दिखाई देते हैं.
https://www.instagram.com/p/DQDjHPZEj6c/
बॉलीवुड एक्टर असरानी (Asrani) का 84 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 20 अक्टूबर को अपनी आखिरी सांस ली. अभिनेता ने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. पढ़िए पूरी खबर.
असरानी के निधन पर अमित शाह ने भी शोक जताया है. उन्होंने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'दिग्गज अभिनेता असरानी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. असरानी जी ने जीवन भर भारतीय सिनेमा में योगदान दिया और लोगों को हंसाकर लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई. ईश्वर उनके परिवार और प्रशंसकों को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.'
The demise of renowned actor Asrani Ji is deeply saddening. Asrani Ji contributed to Indian cinema throughout his life and carved a place in the hearts of millions by making people laugh. May God give strength to his family and admirers to bear this profound loss. Om Shanti
— Amit Shah (@AmitShah) October 21, 2025
कंगना रनौत ने असरानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की पोस्ट शेयर कर दुख जताया और लिखा, ' श्री गोवर्धन असरानी जी न केवल एक कलाकार थे, बल्कि हम सभी के जीवन का हिस्सा भी थे और बड़े होते हुए, अपनी जीवंत भूमिकाओं और चंचल किरदारों के ज़रिए वे लगभग एक परिवार के सदस्य जैसे थे. उन्होंने बेजोड़ हास्य-व्यंग्य के साथ-साथ गहरी भावनात्मक गहराई भी दिखाई. असरानी जी, आपकी बहुत याद आएगी, ओम शांति.'
Shri Govardhan Asrani ji was not only an artist but seemed like a part of all our lives and growing up years he was almost a family member through his lively roles and playful characters, he displayed great emotional depth along with impeccable comic timing. You will be missed… https://t.co/KNUqJNy9VD
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 21, 2025
रवि किशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है. इसमें उन्हें दीपक जलाते हुए देखा गया है. देखिए फोटोज
https://www.instagram.com/p/DQD0T5tjBdk/
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने दिवाली के मौके पर तस्वीरें शेयर की है. इसमें उन्हें भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की आरती उतारते हुए देखा जा सकता है.
https://www.instagram.com/p/DQCkG_8EtgZ/
कृति सेनन की दिवाली के मौके पर फोटोज सामने आई हैं, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वह परिवार और दोस्तों के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DQCJQNDEyUB/










