मनोरंजन जगत से जुड़ी खबरों और आज दिनभर के अपडेट्स के साथ हम हाजिर हैं। आज की शुरुआत सलमान खान की ‘मुन्नी’ यानी हर्षाली मल्होत्रा से करते हैं, जो अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। दूसरी तरफ पॉप सिंगर एड शीरन ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अरिजीत सिंह के साथ कोलैब किया है। इस बीच एक दुखद खबर भी सामने आ रही है। फेमस अमेरिकन एक्टर जोनाथन जोस का निधन हो गया है। टेक्सास स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं, एक्टर विभु राघव के अंतिम संस्कार में उनकी मां और दोस्त मोहित मलिक फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए हैं।
---विज्ञापन---
08:43 (IST) 3 Jun 2025
Ranveer Singh और Sanjay Dutt का 'धुरंधर' के सेट से वीडियो वायरल
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों आदित्य धर की मच अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच फिल्म के सेट से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 'पद्मावत' के अलाउद्दीन खिलजी वाले किरदार की तरह नजर आ रहे हैं। रणवीर के अलावा संजय दत्त का लुक भी सामने आया है, जिसमें वह काफी दमदार नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणवीर सिंह लंबे बाल और काले कपड़े पहने वैनिटी वैन की ओर जा रहे हैं। वहीं संजय दत्त पठानी कुर्ता और शॉल में नजर आ रहे हैं।