काजोल की अपकमिंग फिल्म 'मां' का नया पोस्टर सामने आ गया है। इस पोस्टर में काजोल देवी के अवतार में नजर आ रही हैं। उनके पीछे मां काली की मूर्ति है और काजोल की आंखों में विश्वास दिखाई दे रहा है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'जब एक मां टूटती है तो एक देवी का जन्म होता है। मां का ट्रेलर कल आएगा।'
https://www.instagram.com/p/DKL-96UiYZp/