---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Entertainment: Mismatched से लेकर The Royals तक, Netflix ने किया 4 पॉपुलर सीरीज के नए सीजन का ऐलान

Entertainment: मनोरंजन जगत से जुड़े अपडेट्स और दिन भर की खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए हम News24 का ब्लॉग लेकर आए हैं। छोटी-बड़ी जानकारी को हासिल करने के लिए यहां बने रहें...

Author Edited By : Ishika Jain Updated: May 29, 2025 09:29
Entertainment Live
मनोरंजन से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहें।

Entertainment: News24 के लाइव ब्लॉग के साथ आपको दिनभर के अपडेट्स देने के लिए हम लौट आए हैं। आज की शुरुआत टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से करेंगे जो पिछले काफी वक्त से अपने स्वास्थ्य को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दीपिका ने खुलासा किया है कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर हो गया है। इस दौरान उनके को-स्टार्स समेत कई सेलिब्रिटी ने एक्ट्रेस के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। दूसरी ओर तृप्ति डिमरी चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं, अब अभिषेक बनर्जी की फिल्म ‘स्टोलेन’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने आज फैंस को बड़ी गुड न्यूज दी है। नेटफ्लिक्स की 4 पॉपुलर सीरीज के नए सीजन की अनाउंसमेंट हुई है। ऐसे ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ बने रहें।

 

---विज्ञापन---

18:56 (IST) 28 May 2025
Kajol की फिल्म Maa का नया पोस्टर हुआ जारी

काजोल की अपकमिंग फिल्म 'मां' का नया पोस्टर सामने आ गया है। इस पोस्टर में काजोल देवी के अवतार में नजर आ रही हैं। उनके पीछे मां काली की मूर्ति है और काजोल की आंखों में विश्वास दिखाई दे रहा है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'जब एक मां टूटती है तो एक देवी का जन्म होता है। मां का ट्रेलर कल आएगा।'

https://www.instagram.com/p/DKL-96UiYZp/

18:40 (IST) 28 May 2025
Kajol और Rani Mukerji के चाचा Rono Mukherjee का निधन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। मशहूर फिल्म डायरेक्टर रोनो मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा के निधन की दुखद खबर सामने आई है। आज उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां रोनो मुखर्जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंची हैं। अयान मुखर्जी और तनीषा मुखर्जी भी चाचा के अंतिम संस्कार का हिस्सा बने हैं। मुखर्जी परिवार पर दुख के बादल छा गए हैं। इसी साल अयान मुखर्जी के पिता का भी निधन हुआ था।

https://www.instagram.com/p/DKMmJc0ommY/

18:24 (IST) 28 May 2025
Tamannaah Bhatia ने इंस्टाग्राम पर फोड़ा ठीकरा, Deepika Padukone का वीडियो लाइक करने पर दी सफाई

तमन्ना भाटिया को लेकर आज एक खबर सामने आए थी कि एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण का एक वीडियो लाइक कर उन्हें सपोर्ट किया है। इस लाइक को देखकर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि तमन्ना डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा संग चल रहे विवाद में दीपिका का सपोर्ट कर रही हैं। हालांकि, अब तमन्ना भाटिया ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'क्या इंस्टाग्राम प्लीज पता लगा सकता है कि वो अपने 5 5s पर पेजों को कैसे लाइक करता है, क्योंकि रैंडम लोग इसे खबर बना रहे हैं और मेरे पास वाकई में काम है।'

17:21 (IST) 28 May 2025
Randeep Hooda ने Swatantrya Veer Savarkar की बर्थ एनिवर्सरी पर किया खास पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर की 142वीं बर्थ एनिवर्सरी पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उनकी बायोपिक कर चुके एक्टर ने फिल्म की कुछ तस्वीरें जोड़कर एक वीडियो तैयार किया। इसे पोस्ट करते हुए रणदीप हुड्डा ने लिखा, 'वीर सावरकर की 142वीं जयंती पर, आइए हम उस क्रांतिकारी को याद करें, जिसने एक स्वतंत्र और मजबूत भारत का सपना देखा था। उन्हें दर्शाना, उनकी जर्नी का निर्देशन करना और उनकी कहानी लिखना, मेरी जिंदगी का सबसे इंटेंस और हंबल एक्सपीरियंस रहा है।'

https://www.instagram.com/p/DKL9OzLyF9R/?hl=en

16:50 (IST) 28 May 2025
KRK ने Akshay Kumar और Paresh Rawal को बताया पब्लिसिटी का भूखा

केआरके ने 'हेरा फेरी 3' से जुड़ी कंट्रोवर्सी पर अक्षय कुमार और परेश रावल को निशाने पर ले लिया है। फिल्म क्रिटिक केआरके ने कुछ देर पहले ट्वीट पर बताया था कि अक्षय और परेश फिल्म को हॉट बनाने के लिए पब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं। वहीं, अब केआरके का नया ट्वीट सामने आया है। केआरके ने लिखा, 'अक्षय कुमार और परेश रावल के पब्लिसिटी स्टंट पर मेरा वीडियो जल्द ही आ रहा है। जब ये लोग पब्लिसिटी के इतने भूखे हैं, तो इनको पब्लिसिटी दे ही देते हैं।'

16:21 (IST) 28 May 2025
KRK ने Akshay Kumar और Paresh Rawal की कंट्रोवर्सी को बताया पब्लिसिटी स्टंट

केआरके ने अब 'हेरा फेरी 3' को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी पर ट्वीट किया है। केआरके ने लिखा, 'फाइनली मुझे अक्षय कुमार और परेश रावल के झगड़े के बारे में सारी जानकारी मिल गई। वो दोनों फिल्म को हॉट बनाने के लिए पब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं। कोई भी कॉर्पोरेट फिल्म में इन्वेस्ट करने के लिए तैयार नहीं है, इसलिए वो पब्लिसिटी के लिए ये सब कर रहे हैं। तो ये सब ठीक है।'

15:16 (IST) 28 May 2025
Netflix ने की 4 हिट शोज के नए सीजन की अनाउंसमेंट

नेटफ्लिक्स ने आज एक साथ अपने 4 पॉपुलर शोज के नए सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है। 'द रॉयल्स' का दूसरा सीजन, 'ब्लैक वारंट सीजन 2', 'मामला लीगल है सीजन 2' और मिसमैच्ड सीजन 4' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर लौटने वाले हैं। इन सभी शोज के ऐलान से फैंस खुशी से झूम उठे हैं। हालांकि, अभी तक रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।

https://www.instagram.com/p/DKL4FUBSdPF/?hl=en

https://www.instagram.com/p/DKL_OjqSwnS/?hl=en&img_index=1

https://www.instagram.com/p/DKMFym4yyaU/?hl=en&img_index=1

https://www.instagram.com/p/DKLxTADyczi/?hl=en

14:44 (IST) 28 May 2025
Surbhi Jyoti थाईलैंड में कर रहीं चिल

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने सोशल मीडिया पर फैंस को बताया है कि वो थाईलैंड में छुट्टियां बिता रही हैं। यहां वो अपने पति और दोस्तों के साथ आई हैं। सुरभि ज्योति के साथ एक्टर ऋत्विक धनजानी और आर्यमन सेठ भी नजर आ रहे हैं। अब इस ट्रिप से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर चिल करते हुए तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रही हैं।

14:19 (IST) 28 May 2025
Alia Bhatt ने Cannes 2025 से कैंडिड तस्वीरें की शेयर

आलिया भट्ट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल से ढेर सारी कैंडिड तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। मेकअप करवाते हुए और रेप कार्पेट पर उतरने से पहले के कई मजेदार मोमेंट्स इस पोस्ट में देखने को मिल रहे हैं। इवेंट के बाद के भी कुछ पल आलिया ने फैंस के साथ शेयर किए हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में आलिया भट्ट ने लिखा, 'ठीक है, बाय, अगले साल मिलते हैं।'

https://www.instagram.com/p/DKMDgm2znrJ/?hl=en&img_index=1

13:39 (IST) 28 May 2025
Dino Morea पहुंचे EOW ऑफिस, मीठी नदी सफाई घोटाले मामले में चल रही पूछताछ

बॉलीवुड एक्टर डिनो मौर्या को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मीठी नदी के सफाई घोटाले में एक्टर फंसे हुए हैं। इन दिनों एक्टर से पूछताछ की जा रही है। अब इस केस के सिलसिले में मुंबई पुलिस की EOW ने डिनो मोरिया से फिर पूछताछ की है। एक्टर मीडिया से बचते हुए दूसरे राउंड की पूछताछ के लिए EOW ऑफिस पहुंचे हैं। इससे पहले एक्टर से करीब 7 घंटे लम्बी पूछताछ की गई थी। इसके बाद 28 मई यानी आज फिर से एक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

13:19 (IST) 28 May 2025
Abhishek Banerjee की फिल्म Stolen का ट्रेलर आउट

अभिषेक बनर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘स्टोलेन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 13 सेकंड के इस ट्रेलर में कहानी की एक झलक दिखाई गई है। बच्चे की चोरी के बाद फिल्म में कितनी गड़बड़ होगी और कैसे मुसीबतें आएंगी, वो देखकर फैंस इसकी रिलीज के लिए एक्साइटेड हैं। ये कहानी सस्पेंस से भरी हुई है। ‘स्टोलेन’ में खूनखराबा और काफी थ्रिल देखने को मिल रहा है। 2 भाई बिना बात ऐसी मुसीबत में फसेंगे कि इनकी जान के पीछे लोग हाथ धोकर पड़ जाएंगे।

https://www.instagram.com/p/DKL98LVMtV-/

12:26 (IST) 28 May 2025
फैशन इंडस्ट्री के साथ कैसे हुई थी Karan Johar की लव स्टोरी की शुरुआत?

करण जौहर ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में करण की मां और आंटी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, 'यादें थेरेपी हो सकती हैं... मैं अपनी एक याद को शेयर करना चाहता हूं... मेरी मां और मेरी मोसियां कपड़ों का एक एग्जीबिशन लगाना चाहती थीं। उन्होंने इस कलेक्शन को डिजाइन करने में मदद करने के लिए एक यंग डिजाइनर को रखा। 1981 में डिजाइनर अबू जानी थे... कलेक्शन को अलकाप्री कहा जाता था। मुझे मेरे घर पर होने वाले अनगिनत लंच और चाय सेशन और हंसी याद है। मैं एक कोने में बैठकर चुपके से फैशन और गॉसिप्स एन्जॉय करता था। जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे लगता है कि फैशन और फैशन इंडस्ट्री के साथ मेरी लव स्टोरी की शुरुआत यहीं से हुई थी।'

https://www.instagram.com/p/DKL3qr2SOye/?hl=en

12:03 (IST) 28 May 2025
Reem Shaikh ने खुद के लिए लिखा नोट

रीम शेख ने सोशल मीडिया पर खुद को एक खास बात याद दिलाते हुए खुद के लिए ही एक नोट शेयर किया है। रीम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है- 'डिअर लिटिल मी, तुमने दिखावा किया कि तुम्हें दर्द नहीं हुआ, क्योंकि कोई नहीं जानता था कि तुम्हारे दर्द को कैसे थामा जाए। तुम्हें मेरे साथ दिखावा करने की जरूरत नहीं है, मैं अब इसे थाम सकती हूं। लव, मी।'

11:27 (IST) 28 May 2025
बोर होने पर क्या करती हैं Malaika Arora?

मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने फैंस को बताया कि वो बोर होने पर क्या करती हैं? उनके इस पोस्ट में लिखा है, 'जब भी मैं बोर होती हूं, तो ऑनलाइन शॉपिंग ऐप खोलती हूं, फिर अपनी पसंदीदा चीजों को कार्ट में डालती हूं और ऐप बंद कर देती हूं।' एक्ट्रेस के इस पोस्ट के साथ बाकी लड़कियां भी रिलेट कर सकती हैं।

10:49 (IST) 28 May 2025
दीपिका कक्कड़ को ऑनस्क्रीन बहन ने भेजी शुभकामनाएं

'ससुराल सिमर का' में दीपिका कक्कड़ की छोटी बहन का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अविका गोर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने दीपिका कक्कड़ के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'आपके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रही हूं दीदी।' बता दें कि दीपिका ने बीते दिन ही बताया है कि उन्हें स्टेज 2 का लिवर कैंसर हो गया है।

10:24 (IST) 28 May 2025
युजवेंद्र संग डेटिंग रूमर्स के बीच हाथ में गुलाब लिए कहां जा रहीं RJ महवश?

इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से डेटिंग रूमर्स के बीच आरजे महवश का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह अपने हाथ में गुलाब लिए जाती हुई दिखाई दे रही हैं। उनका वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि महवश शायद युजवेंद्र को गुलाब का फूल देने जा रही हैं। वहीं कुछ का कहना है कि यह गुलाब शायद उन्हें चहल की ओर से ही मिला होगा।

https://www.instagram.com/reel/DKKW97tzDUY/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0f2e79c7-1821-4c27-9bb4-2fd8a0c7e6ac

10:08 (IST) 28 May 2025
Sidhu Moose Wala ट्रिब्यूट ट्रैक रिलीज करने के बाद रैपर को मिली धमकी

दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के लिए 'ट्रिब्यूट टू सिद्धू मूसेवाला' जारी करने के बाद रैपर एमीवे बंटाई (मोहम्मद बिलाल शेख) को एक करोड़ रुपये वसूलने और जान से मारने की धमकी दी गई है। एनआरआई कोस्टल पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रैपर को धमकी का मैसेज 25 मई को बंटाई रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल मोबाइल नंबर पर मिला है, जो एमीवे के जरिए अपना नया ट्रैक जारी करने के एक दिन बाद आया है। मैसेज में लिखा है, 'मैं गैंगस्टर गोल्डी बराड़ हूं। तेरे सिंगर के पास 24 घंटे हैं। एक करोड़ रुपये चाहिए नहीं तो खत्म कर दूंगा। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गैंगस्टर लोन ग्रुप, गैंगस्टर रोहित गोदारा।'

https://www.instagram.com/p/DKC3LLSsnQ7/?utm_source=ig_embed&ig_rid=37ca19c4-8cf0-41f2-8738-91a9c93dea96

09:54 (IST) 28 May 2025
Bhool Chuk Maaf के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आई गिरावट

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को कमाई में उछाल देखने को मिला था लेकिन सोमवार को इसने बॉक्स ऑफिस पर 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद मंगलवार को इसने 4.79 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह 'भूल चूक माफ' का अभी तक का टोटल कलेक्शन कुल 37.29 करोड़ रुपये हो सका है।

https://www.instagram.com/p/DJrCRpHsiVJ/?hl=en

09:37 (IST) 28 May 2025
RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को दी फ्लाइंग किस

आईपीएल 2025 के आखिरी मैच आरसीबी और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच हुए मैच में विराट कोहली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जब आरसीबी जीत गई तो विराट कोहली ने खुशी से अनुष्का शर्मा को ग्राउंड से फ्लाइंग किस दिया। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली मैच जीतने के बाद ग्राउंड में घूमते हुए फैंस का अभिवादन करते हैं। इस दौरान वह अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस देते हैं। वहीं उधर से अनुष्का भी अपने पति पर प्यार लुटाती हुईं नजर आती हैं।

09:12 (IST) 28 May 2025
'लाफ्टर शेफ्स 2' को 'पति पत्नी और पंगा' करेगा रिप्लेस

कलर्स के कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' की विदाई का समय जल्द ही आ रहा है। बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक, चैनल का नया शो 'पति पत्नी और पंगा' शुरू होने वाला है, जो भारती सिंह के शो को रिप्लेस करेगा। बताया जा रहा है कि इस शो में अंकिता लोखंडे और विक्की, कृष्णा और करिश्मा, राहुल वैद्य और दिशा, हिना खान और रॉकी, गुरमीत और देबीना, सुदेश लहरी अपनी पत्नी के साथ, अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी, करण कुंद्रा और तेजस्वी, अली और जैस्मीन भाग लेते नजर आ सकते हैं।

08:57 (IST) 28 May 2025
दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया मजेदार वीडियो

सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में दिलजीत काफी के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि इसकी कीमत 265 पाउंड है, जिसकी इंडिया में कीमत 30,675 रुपये है। वह इस कॉफी को पहले मजेदार तरीके से देखते हैं। इसके बाद एक घूट पीने के बाद फुसफुसाते हुए कहते हैं, 'फीकी है।'

https://www.instagram.com/reel/DKKDhkYR8kd/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6bca3919-bfca-430c-9560-c59c672534e3

07:56 (IST) 28 May 2025
Housefull 5 के ट्रेलर लॉन्च पर फैंस ने चित्रांगदा सिंह को घेरा

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर मंगलवार की दोपहर में लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही। इसके वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस चित्रागंदा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस जैसे ही अपनी कार में बैठने के लिए चलती हैं तो उन्हें भीड़ घेर लेती है। एक्ट्रेस के बाउंसर बड़ी ही मुश्किल से उन्हें कार तक लेकर जाते हैं।

https://www.instagram.com/p/DKKwKRKz26A/

07:31 (IST) 28 May 2025
राजीव अदातिया ने दीपिका कक्कड़ को दिया खास मैसेज

दीपिका कक्कड़ अपनी हेल्थ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। गौरव खन्ना के अलावा एक्ट्रेस के को-एक्टर रह चुके राजीव अदातिया ने दीपिका के लिए खास मैसेज किया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'हमेशा आपके साथ दीपिका!!! आप एक मजबूत लड़की और लड़ाकू हैं! आप ठीक हो जाएंगी! आपको ढेर सारा प्यार और ताकत भेज रहा हूं!' बता दें कि बीते दिन दीपिका कक्कड़ ने खुलासा किया है कि उन्हें स्टेज 2 का लिवर कैंसर हो गया है।

07:07 (IST) 28 May 2025
दीपिका कक्कड़ के लिए गौरव खन्ना ने लिखा पोस्ट

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने खुलासा किया है कि उन्हें स्टेज 2 का लिवर कैंसर हो गया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा जिसके बाद से फैंस दुखी हैं। इस बीच सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में उनके को-एक्टर रहे गौरव खन्ना ने दीपिका के लिए पोस्ट लिखा और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। गौरव खन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मजबूत बनो। हम सबकी दुआएं आपके लिए हैं। आप निश्चित रूप से इसे हरा देंगी। कभी उम्मीद मत खोना।'

First published on: May 28, 2025 07:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें