---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट
live

Entertainment LIVE: कान्स 2025 में Nitanshi Goel का अनोखा डेब्यू, ‘फेस्टिवल डे कान्स’ में छाईं फूल कुमारी

Entertainment Live: मनोरंजन जगत में आए दिन काफी कुछ होता रहता है। कोई फिल्म रिलीज होती है तो कहीं कोई एक्टर ट्रोलिंग का शिकार हो जाता है। इन्हीं अपडेट्स को आप तक पहुंचाने के लिए हम आए गए हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 15, 2025 19:29
entertainment Bollywood news live updates cannes film festival 2025 tom cruise alia bhatt aishwarya rai bachchan operation sindoor
Entertainment Live Update. File Photo

Entertainment Live: नमस्कार! मनोरंजन की रेलगाड़ी आज गॉसिप गलियारों से होती हुई आप तक पहुंच गई है। अब सामंथा रूथ प्रभु की लव लाइफ और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड की पत्नी के क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर अपडेट आया है। इसके अलावा इस रेलगाड़ी में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से जुड़े अपडेट्स और माधुरी दीक्षित सवार हैं क्योंकि एक्ट्रेस का आज जन्मदिन जो है। इसके अलावा ये रेलगाड़ी आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड और टॉलीवुड से जुड़ी चटपटी और मसालेदार देगी। मनोरंजन की हर छोटी-बड़ी डोज पाने के लिए हमारे साथ बने रहें…

---विज्ञापन---

19:37 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Diljit Dosanjh ने छोड़ी No Entry 2, Boney Kapoor ने बताई वजह

दिलजीत दोसांझ अब 'नो एंट्री' फिल्म के सीक्वल में नजर नहीं आएंगे। इस पर पिंकविला से बात करते हुए बोनी कपूर ने बताया कि डेट्स की समस्या है और इसके अलावा कोई परेशानी नहीं है। हम पूरी कोशिश कर रही हैं कि डेट्स की परेशानी सॉल्व हो जाए।

19:28 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: कान्स 2025 में Nitanshi Goel का अनोखा डेब्यू, ‘फेस्टिवल डे कान्स’ में छाईं फूल कुमारी

आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में फूल कुमारी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने कान्स 2025 में डेब्यू किया है। ‘फेस्टिवल डे कान्स’ में नितांशी गोयल ने अपने लुक के जरिए मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और नूतन जैसे मशहूर और उम्दा एक्ट्रेसेस को ट्रिब्यूट दिया है।

18:55 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: ‘फेस्टिवल डे कान्स’ में इस एक्टर पर लगा बैन, रेड कार्पेट पर नहीं होगी थियो नवारो की एंट्री

'कान्स 2025' यानी ‘फेस्टिवल डे कान्स’ में फ्रांसीसी अभिनेता थियो नवारो-मुसी की एंट्री को बैन कर दिया गया है। जी हां, हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, नवारो को बलात्कार और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों की वजह से बैन किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब इस फिल्म फेस्टिवल में किसी एक्टर को इस वजह से बैन किया गया है।

18:41 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Preity Zinta ने कान्स 2024 का वीडियो किया शेयर, एक्ट्रेस ने थ्रोबैक पलों को किया याद

पॉपुलर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बीते साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आई थीं। अब एक्ट्रेस ने कान्स 2024 का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पिछले साल के खास पलों को याद किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए प्रीति ने खास कैप्शन भी लिखा है।

https://www.instagram.com/p/DJrLQzTzws4/

18:28 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: तीसरी बार आया Bhool Chuk Maaf का ट्रेलर, कहानी की तरह फिल्म भी लूप पर

राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' का ट्रेलर तीसरी बार रिलीज किया गया है। ये फिल्म ओटीटी पर आने वाली थी, लेकिन फिर से इसकी थिएटर रिलीज डेट आई है। फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

18:21 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Sophie Shine ने शिखर धवन संग शेयर किया पोस्ट, लिखा खास कैप्शन

सोफी शाइन ने शिखर धवन के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में सोफी और धवन मिरर पोज दे रहे हैं। इस दौरान दोनों जिम में नजर आए। पोस्ट को शेयर करते हुए सोफी ने इसके कैप्शन में लिखा कि शिखर के पोज जितना ही दमदार जिम रूटीन।

https://www.instagram.com/p/DJrJ7mUIVJQ/

18:03 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: ‘अनुपमा’ ने फिर मारी बाजी, 18वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में टॉप पर मिली जगह

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' ने एक बार फिर से बाजी मार ली है। जी हां, 18वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में रुपाली गांगुली का शो पहले नंबर पर रहा है। इस बार शो को 1.8 की टीआरपी मिली है। फैंस के बीच इस शो का अपना अलग ही क्रेज है और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिलता है।

17:53 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: क्या बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं Naomika Saran? यूजर्स ने लगाए कयास

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। बता दें कि नाओमिका मुंबई में मैडॉक फिल्म्स के कार्यालय के बाहर स्पॉट हुई हैं। नाओमिका बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं है, ऐसी सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं।

https://www.instagram.com/reel/DJq-Hk6IhhA/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

17:23 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Halle Berry को लास्ट मिनट चेंज करनी पड़ी ड्रेस, Cannes 2025 के नए नियम बने वजह

'कान्स 2025' में हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हैले बेरी का मुश्किल का सामना करना पड़ा। दरअसल, ‘फेस्टिवल डे कान्स’ के नए नियमों की वजह से हैले बेरी का लास्ट मिनट अपनी ड्रेस में बदलाव करना पड़ा था। हैले ने ऐसी ड्रेस चुनी थी जो नियमों के खिलाफ थी। हालांकि, उन्होंने अपने आउटफिट को बदल लिया था।

17:07 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Sonu Nigam को कर्नाटक हाई कोर्ट से मिली राहत

सोनू निगम के कॉन्सर्ट में जो विवाद हुआ था, उसके बाद सिंगर को कर्नाटक हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने गुरुवार को आदेश दिया है कि कन्नड़ समुदाय का अपमान करने के आरोप में सिंगर के खिलाफ जो मामला दर्ज है, उसमें सोनू निगम के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।

16:55 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Special Ops 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज

के के मेनन रॉ अफसर हिम्मत सिंह बनकर अपनी टीम के साथ वापस लौट आए हैं। करण टैकर, सैयामी खेर की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' का टीजर जारी हो गया है। नीरज पांडे की सीरीज का 30 सेकंड का टीजर ही काफी धांसू लग रहा है। नीरज पांडे की थ्रिलर में इस बार प्रकाश राज और ताहिर राज भसीन भी जुड़ गए हैं। हालांकि, अभी तक 'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है।

https://www.instagram.com/p/DJqtcsKMXyJ/

16:44 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Ravi Mohan ने पत्नी के आरोपों पर किया पलटवार

मशहूर साउथ एक्टर रवि मोहन और उनकी पत्नी आरती की शादीशुदा जिंदगी विवादों में बनी हुई है। ये दोनों तलाक के लिए अदालत में एक-दूसरे से लड़ाई कर रहे हैं। हाल ही आरती ने एक्टर पर अनुपस्थित पिता होने के आरोप लगाए थे। अब इस मामले पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इन सभी आरोपों को झूठा बताते हुए पत्नी पर पलटवार किया है। एक स्टेटमेंट जारी करते हुए एक्टर ने पत्नी पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। एक्टर का कहना है कि उन्होंने फिजिकल, मेंटल, इमोशनल और फाइनेंशियल एब्यूज सहा है।

16:13 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Rahul Gandhi संग Phule फिल्म देखने आए लोगों को थिएटर में नहीं मिली जगह

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'फुले' देखने के लिए राहुल गांधी के साथ कुछ लोग पटना के सिटी सेंटर मॉल में आए थे। हॉल में कम जगह होने के कारण लोगों को बाहर ही रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि इन लोगों के पास फिल्म की टिकट भी थी, फिर भी बस देर से आने की वजह से प्रशासन ने उन्हें अंदर आने की अनुमति नहीं दी। ऐसे में इन लोगों ने खूब वहां हंगामा मचाया।

15:38 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: कब आएगा Kartik Aaryan की अनटाइटल्ड फिल्म का टीजर?

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की अनटाइटल्ड फिल्म का टीजर कब आएगा? अब इसे लेकर जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की लगभग 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन अगले 30 दिनों के अंदर फिल्म का टीजर रिलीज करने का सोच रहे हैं। बताया जा रहा है कि टीजर पर काम चल रहा है।

https://www.instagram.com/p/DHu9BwdvLcs/

15:07 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Samantha संग लिव इन रिलेशनशिप रूमर्स के बीच वायरल हुआ डायरेक्टर की पत्नी का क्रिप्टिक पोस्ट

सामंथा रूथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदिमोरू को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ये दोनों लिव इन में रहने के बारे में सोच रहे हैं। इसी बीच डायरेक्टर की पत्नी का एक क्रिप्टिक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। श्यामाली ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक नोट शेयर किया। जिसमें लिखा है, 'मैं उन सभी को आशीर्वाद और प्यार भेजती हूं, जो मेरे बारे में सोचते, देखते, सुनते हैं, मुझे सुनते हैं, मुझसे बात करते, मेरी बात करते हैं, मेरे बारे में पढ़ते है, मेरे बारे में लिखते हैं और आज मुझसे मिलते हैं।'

14:34 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Hina Khan कोरिया जाकर ले रहीं प्रिंसेस फील

हिना खान ने हाल ही में खुलासा किया था कि वो कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर बन गई हैं। अब उन्होंने कोरिया से अपना एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। हिना खान वहां के ट्रेडिशनल आउटफिट में प्रिंसेस फील लेती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की ड्रेस, मेकअप और हेयर स्टाइल देख आपको वो एकदम कोरियन प्रिंसेस लगेंगी।

https://www.instagram.com/p/DJqhtD0JeDl/?hl=en

14:14 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: क्या Samantha Ruth Prabhu कर रहीं Raj Nidimoru संग लिव-इन में रहने की तैयारी?

एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू की डेटिंग रूमर्स के बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अब कहा जा रहा है कि ये दोनों साथ रहने का सोच रहे हैं। यानी जल्द ही समांथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू लिव-इन में आ सकते हैं। इसके साथ ही राज की शादी और बेटी को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों ने क्या कहा? जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट:क्या लिव इन में रहेंगी Samantha Ruth Prabhu? Raj Nidimoru संग डेटिंग रूमर्स के बीच हुए खुलासे

13:52 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Cannes 2025 का हिस्सा बन पूरा हुआ Neha Malik का सपना

मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल नेहा मालिक ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है। नेहा मालिक एक्ट्रेस ने अपने पहले ग्लैमरस एक्सपीरियंस की ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते हुआ आभार जताया है। नेहा मालिक इस दौरान बेहद खुश नजर आईं।

https://www.instagram.com/p/DJqgnrUIlKT/?hl=en&img_index=9

13:21 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Aamir Khan करेंगे दादा साहब फाल्के की बायोपिक में काम

भारत सरकार द्वारा दादा साहब फाल्के के नाम से सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार दिया जाता है। फिर भी अभी तक उन पर कोई भी फिल्म नहीं बनी। उनकी कहानी में काफी कुछ ऐसा है, जिसे देश को पर्दे पर देखने की जरूरत है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान दादा साहब फाल्के की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के तुरंत बाद वो इस फिल्म की तैयारी शुरू कर देंगे। राजकुमार हिरानी पिछले 4 सालों से इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

12:33 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: बॉयकॉट ट्रेंड के बीच Arjit Taneja ने किया Aamir Khan का सपोर्ट

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। वहीं, सोशल मीडिया पर बॉयकॉट आमिर खान ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर एक्टर की चुप्पी से फैंस नाराज हैं। इसी बीच एक्टर अर्जित तनेजा ने आमिर खान को डिफेंड करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। एक्टर ने लोगों को कहा है कि नफरत फैलाना बंद करो। अर्जित ने कहा कि अगर किसी ने पोस्ट शेयर नहीं किया, इसका ये मतलब नहीं है कि वो एंटी नेशनल है।

12:04 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Housefull 5 का गाना Dil E Nadaan रिलीज

'हाउसफुल 5' का नया गाना 'दिल ए नादान' जारी कर दिया गया है। इस गाने में सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाखरी के किलर मूव्ज और कातिलाना अदाएं देखने को मिल रही हैं। इन तीनों से ही फैंस की नजरें नहीं हटेंगी। वहीं, नरगिस की हॉटनेस इस गाने की वाइब सेट कर रही है। 'दिल ए नादान' को मधुबंती बागची और सुमंतो मुखर्जी ने अपनी आवाज दी है।

https://www.instagram.com/p/DJqZw2cN2T7/

11:33 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Cannes 2025 के दूसरे दिन रेड कार्पेट पर उतरे ये सितारे, Tom Cruise ने लूट ली महफिल

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का दूसरा दिन हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज के लिए बेहद खास रहा। एक तरफ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग’ का प्रीमियर रखा गया। वहीं दूसरी तरफ सुपरस्टार रेड कार्पेट पर उतरे। अपने डैशिंग लुक से टॉम क्रूज ने पूरी महफिल लूट ली। उनके अलावा एक्ट्रेस हैली बेरी, ईवा लोंगोरिया, जो सलदाना और एंडी मैकडॉवेल ने रेड कार्पेट पर अपने फैशन का जलवा बिखेरा। यहां देखें उनके रेड कार्पेट लुक की एक झलक...

https://www.instagram.com/bazaarindia/reel/DJpPdfjNGkF/

https://www.instagram.com/p/DJoAX50yuwg/?img_index=4

10:52 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: RRR की तिकड़ी फिर आई साथ, Ram Charan ने शेयर किया मस्ती भरा वीडियो

साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'RRR' ने दुनियाभर में धमाल मचाया है। हाल ही में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें डायरेक्टर एसएस राजामौली के अलावा फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही। इस मौके पर राम चरण अपने को-एक्टर एनटीआर और राजामौली के साथ काफी मस्ती करते नजर आए। इस मस्ती भरे वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इस दौरान राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी भी मौजूद रहीं।

https://www.instagram.com/reel/DJorhD3MCPs/?utm_source=ig_embed&ig_rid=be5085a6-9be9-4407-a6e0-7e88873db81f

10:16 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: नानी की गोद में दिखे नन्हें अकाय, पति Virat Kohli के साथ मायके पहुंची Anushka Sharma

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। क्रिकेट टेस्ट से संन्यास लेने के बाद विराट मथुरा में प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने के लिए गए थे, जहां उनके साथ अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं। अब कपल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट कोहली के साथ अनुष्का अपने मायके पहुंची हैं। उनके साथ दोनों बच्चे वामिका और अकाय भी हैं। वीडियो में नानी नन्हें अकाय पर प्यार उड़ेलती हुई नजर आ रही हैं। पूरी जानकारी के लिए यहां पढ़ें पूरी खबर:Virat Kohli Anushka Sharma का हैप्पी फैमिली वीडियो वायरल, दिखा इतना प्यार पिघल जाएगा आपका भी दिल

https://www.instagram.com/reel/DJowx4LP2qM/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c3ec63f3-4b3d-4371-8ff3-8048cfc1ce56

10:00 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Armaan Malik को मिल रही धमकियां? यूट्यूबर ने पंजाब पुलिस से की खास अपील

यूट्यूबर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कुछ दिन पहले एक कार ने उनका पीछा भी किया था। अरमान ने बताया कि वह 5 साल से पंजाब के जीरकपुर में रह रहे हैं। यहां उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं। FIR दर्ज करवाने के बावजूद उनकी फैमिली और उन पर खतरा मंडरा रहा है। यूट्यूबर और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने पंजाब पुलिस से सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस इश्यू कराने की अपील की है।

https://www.instagram.com/reel/DJpHKX4ytRK/?utm_source=ig_embed&ig_rid=09295db6-a1c3-421b-b0fe-10b7f09e4abd

09:30 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Anupam Kher ने रॉबर्ट डी नीरो को दी बधाई, बताया एक्टिंग का गॉडफादर

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डी नीरो को पाम डी'ओर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने उन्हें बधाई दी है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रॉबर्ट डी नीरो के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ में लिखा, 'डियर रॉबर्ट डी नीरो को कान्स 2025 में पाम डी'ओर अवॉर्ड के लिए बधाई। आप सचमुच एक्टिंग के गॉडफादर हैं। आपके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात है।'

09:15 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Jennifer Lopez की बिगड़ी सूरत, चेहरे पर लगा कट, आखिर क्या हुआ एक्ट्रेस को?

अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर लोपेज ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट करते हुए फैंस को चौंका दिया है। पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनके चेहरे पर चोट लग गई है। ये चोट उन्हें उस वक्त लगी जब वह 26 मई को होने वाले अमेरिकी म्यूजिक अवॉर्ड के लिए रिहर्सल कर रही थीं। जेनिफर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सेल्फी पोस्ट की जिसमें उन्हें अपनी दाहिनी आंख पर आइस पैक रखते हुए देखा जा सकता है। उनकी नाक पर एक कट भी लगा हुआ है।

08:44 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Cannes 2025 में इस दिन होगा जाह्नवी-ईशान की 'होमबाउंड' का प्रीमियर, पहला पोस्टर जारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' का पहला पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में 21 मई को किया जाएगा। इस बात की जानकारी धर्मा प्रोडक्शन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी करते हुए दी है। बता दें कि फिल्म 'होमबाउंड' को नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया है। इसमें जाह्नवी और ईशान खट्टर के अलावा विशाल जेठवा भी अहम किरदार में हैं।

https://www.instagram.com/p/DJo-N8jo_nf/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7e0ed2ef-70b4-46a4-98d6-52e1f9dec8f2

08:21 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: 'मिशन इम्पॉसिबल' के प्रीमियर के बाद पहला रिव्यू, कैसी है टाॅम क्रूज की फिल्म?

कान्स 2025 में हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग' का प्रीमियर किया गया। फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिलने के बाद टॉम क्रूज थोड़ा इमोशनल भी हो गए। खैर प्रीमियर के बाद फिल्म का पहला रिव्यू भी आ गया है। एक सिनेमा मालिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग न सिर्फ विषयगत तौर पर बल्कि इसके शिल्प के दर्शन में भी AI की आलोचना करती है। ये हमें फिल्म निर्माण का फ्यूचर दिखाती है। टॉम क्रूज का असली प्लेन सीन सिर्फ एक ड्रामा नहीं बल्कि बेहतर फिल्म है। जबरदस्त एक्शन है।'

07:45 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Cannes 2025 के लिए नया ड्रेस कोड रूल किया? कॉमेडियन Vir Das ने उड़ाया मजाक

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शानदार शुरुआत हो गई है। इस बार नया ड्रेस कोड रूल लागू किया गया है, जिसके अंतर्गत लॉन्ग ट्रेन ड्रेसेस रखी गई है। दरअसल, इस तरह की ड्रेस में पीछे की ओर लंबा कपड़ा लगा होता है। अब कॉमेडियन वीर दार ने कान्स के इस नए ड्रेस कोड रूल का मजाक उड़ाया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। यहां देखें उनकी पोस्ट...

https://www.instagram.com/p/DJoLdTrI5sx/?utm_source=ig_embed&ig_rid=43129159-b25a-4ca5-a4fb-b3cdb7ce5e54

07:29 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Superman का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, युद्ध से कैसे लोगों को बचाएगा सुपरहीरो?

जेम्स गन की नई फिल्म 'सुपरमैन' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में डेविड कोरेंसवेट सुपरहीरो का किरदार प्ले करते हुए नजर आए हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस बार सुपरमैन खुद मुश्किल में फंस गया है क्योंकि उसने संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि के रूप में काम करने और युद्ध को रोकने की जिम्मेदारी को अपने हाथ में ले लिया है। ट्रेलर को देखने के बाद आप भी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करेंगे।

https://www.instagram.com/p/DJo34pAgBv9/

06:58 (IST) 15 May 2025
बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' का जन्मदिन आज, 58 की उम्र में भी जवां दिखती हैं Madhuri Dixit

बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' यानी माधुरी दीक्षित 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक रही हैं। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने अधिकतर ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस मूव्स से आज भी माधुरी न्यू कमर्स को मात देने का हुनर रखती हैं। उनके गाने सुनकर लोग थिरकने को मजबूर हो जाते हैं। आज माधुरी दीक्षित अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। कहना गलत नहीं होगा कि इस उम्र में भी वह बेहद 'जवां' नजर आती हैं।

https://www.instagram.com/p/DHa8lnoTjeP/

06:39 (IST) 15 May 2025
Entertainment LIVE: Cannes 2025 में छाई 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग', इमोशनल हुए टॉप क्रूज

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के दूसरे दिन हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की अपकमिंग फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' का प्रीमियर हुआ। फिल्म को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली। यही नहीं सभी ने पांच मिनट तक खड़े होकर तालियां भी बजाई। टॉम क्रूज ने दर्शकों को इस सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान अपनी सुपरहिट मिशन: इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी को अंतिम विदाई देते हुए सुपरस्टार इमोशनल हो गए। 

First published on: May 15, 2025 06:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें