बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान हाशमी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ से दर्शकों और मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन अफसोस, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। आखिर किन वजहों से ये फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में नाकाम रही? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में।
‘जाट’ और ‘केसरी 2’ की पहले से ही मौजदूगी
‘जाट’ और ‘केसरी 2’ ने छीनी लाइमलाइट इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ को सिनेमाघरों में पहले से ही ‘जाट’ और ‘केसरी 2’ जैसी बड़ी फिल्मों से तगड़ा मुकाबला मिल रहा था। इन दोनों फिल्मों ने पहले ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था, जिससे ‘ग्राउंड जीरो’ को अपना जलवा बिखेरने का पूरा मौका नहीं मिल पाया। बड़ी फिल्मों के बीच फंसने के चलते फिल्म की ओपनिंग भी कमजोर रही।
फिल्म की कहानी बेदम और बेअसर
फिल्म की कहानी को लेकर भी दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने नाराजगी जताई। ‘ग्राउंड जीरो’ का प्लॉट न तो नया था और न ही उसमें कोई ऐसी बात थी जो दर्शकों को सीट से बांधकर रख सके। कहानी में गहराई और इमोशनल कनेक्शन की कमी साफ नजर आई, जिसकी वजह से दर्शकों का फिल्म से जुड़ाव नहीं बन पाया।
फिल्म में इमरान के अलावा कोई बड़ा स्टार नहीं
स्टार पावर की कमी इमरान हाशमी के फैंस भले ही उनकी परफॉर्मेंस को पसंद करते हैं, लेकिन ‘ग्राउंड जीरो’ में उनके अलावा कोई बड़ा स्टार चेहरा नहीं था जो फिल्म को मजबूती दे सके। सोलो लीड में इमरान का भार फिल्म को संभालने के लिए काफी नहीं पड़ा, खासकर तब जब दर्शकों को बड़े स्टारकास्ट वाली फिल्में देखने की आदत हो गई है।
फिल्म का सब्जेक्ट ऑडियंस को पसंद ना आना
ऑडियंस से सब्जेक्ट का कनेक्शन ना बन पाना ‘ग्राउंड जीरो’ का विषय काफी अलग था लेकिन यही उसकी कमजोरी भी बन गई। फिल्म का कंटेंट मास ऑडियंस को अपील नहीं कर सका। दर्शकों को न तो विषय में कोई नया ट्विस्ट नजर आया और न ही कोई ऐसी बात जिससे वो खुद को फिल्म से जोड़ पाते।
फिल्म का एक्शन खास नहीं
एक्शन सीक्वेंस में भी कमी एक्शन फिल्मों से दर्शकों को जिस हाई-ऑक्टेन थ्रिल और एड्रेनालिन रश की उम्मीद होती है, वो ‘ग्राउंड जीरो’ में नदारद रहा। फिल्म के एक्शन सीन साधारण थे और उनमें वो चमक नहीं थी जो इस जॉनर की फिल्मों का सबसे बड़ा हथियार होती है।