इमरान हाशमी की हालिया रिलीज फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर दर्शकों में जितनी उम्मीदें थीं, फिल्म उतना ही फीका प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के पांचवे दिन तक फिल्म की कमाई ने निर्माताओं की चिंता बढ़ा दी है। एक ओर जहां दर्शकों को फिल्म की कहानी और एक्टिंग से उम्मीद थी, वहीं कमाई के मामले में ग्राउंड जीरो बुरी तरह पिछड़ती दिख रही है।
पहले मंगलवार को कलेक्शन में गिरावट
फिल्म ने अपने पहले मंगलवार यानी पांचवें दिन महज 57 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। सोमवार को फिल्म की कमाई 63 लाख थी, जो अब घटकर और भी नीचे आ गई है। ये गिरावट फिल्म की पकड़ को कमजोर दर्शाती है। वहीं, पहले हफ्ते के कुल कलेक्शन की बात करें तो अब तक ग्राउंड जीरो ने सिर्फ 6.4 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।
नहीं पार किया 10 करोड़ का आंकड़ा
ग्राउंड जीरो का कुल बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, लेकिन पहले हफ्ते में ही फिल्म की हालत देखकर ऐसा नहीं लगता कि ये फिल्म अपने लागत का आधा भी निकाल पाएगी। 10 करोड़ का आंकड़ा पार करना भी अब चुनौती भरा लग रहा है। फिल्म के प्रमोशन में भी खासा जोर लगाया गया था, लेकिन इसका असर टिकट खिड़की पर देखने को नहीं मिला।
‘जाट’ और ‘केसरी 2’ से मिली जबरदस्त टक्कर
इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर ग्राउंड जीरो को सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 जैसी बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिली है। दोनों ही फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही हैं, जबकि ग्राउंड जीरो उनकी चमक के आगे दब गई है। मुकाबले के चलते इमरान हाशमी की फिल्म को स्क्रीन शेयरिंग में भी नुकसान उठाना पड़ा।
कहानी और स्टारकास्ट पर एक नजर
ग्राउंड जीरो एक देशभक्ति और एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी 2001 में हुए भारतीय संसद हमले के बाद की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में इमरान हाशमी बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका में नजर आए हैं। उनके साथ साई तम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, रॉकी रैना और गुनीत सिंह जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
क्या अगले हफ्ते में होगा कोई बदलाव?
अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म अगले हफ्ते कुछ चमत्कार दिखा पाती है या नहीं। फिलहाल शुरुआती संकेत तो यही कह रहे हैं कि ग्राउंड जीरो को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। अगर फिल्म की कमाई में अगले कुछ दिनों में सुधार नहीं होता, तो ये फिल्म इमरान हाशमी के करियर के लिए एक और कमजोर कड़ी साबित हो सकती है।