Emraan Hashmi Dengue: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। इमरान हाशमी बीमार हो गए हैं। एक्टर को डेंगू हो गया है। एक्टर अपनी पैन इंडिया फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और बीच में ही उनकी हालत बिगड़ गई। इमरान हाशमी अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए हैं। अब एक्टर और उनकी फिल्म को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही हैं।
शूटिंग के बीच इमरान हाशमी हुए बीमार
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्म OG की शूटिंग कर रहे थे। इस गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म में इमरान हाशमी मशहूर साउथ एक्टर पवन कल्याण के साथ नजर आने वाले हैं। एक्टर को इस फिल्म की शूटिंग के बीच में ही महसूस हुआ कि वो ठीक नहीं हैं। मुंबई के गोरेगांव में चल रही फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी खुद को बीमार महसूस करने लगे। उन्हें कुछ सिम्पटम्स भी दिख रहे थे।
इमरान हाशमी के डेंगू के कारण शूटिंग पर लगा ब्रेक
अब बताया जा रहा है कि एक्टर को डेंगू हो गया है और वो फिलहाल आराम कर रहे हैं। इमरान हाशमी ने शूटिंग से टेम्परेरी ब्रेक भी ले लिया है, ताकि वो ठीक हो सकें। वहीं, अब OG की प्रोडक्शन टीम इमरान हाशमी के बेहतर होने का इंतजार कर रही है। जैसे ही एक्टर डेंगू से रिकवर कर लेंगे, फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दें, जब इमरान हाशमी असहज महसूस कर रहे थे, तो उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया और टेस्ट के बाद पता चला कि उन्हें डेंगू है।
यह भी पढ़ें: Naga Chaitanya के छोटे भाई Akhil Akkineni कब चढ़ेंगे घोड़ी? वेडिंग वेन्यू को लेकर भी मिली जानकारी
डॉक्टर ने इमरान हाशमी को दी आराम करने की सलाह
अब डॉक्टर ने एक्टर इमरान हाशमी को आराम करने की सलाह दी है और ये नसीहत भी दी है कि पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही वो शूटिंग शुरू करें। आपको बता दें, इमरान हाशमी की फिल्म OG इसी साल 25 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के साथ इमरान हाशमी का तेलुगू डेब्यू होगा। फिल्म में एक्टर अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फैंस भी इमरान हाशमी के तेलुगू डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।