Emraan Hashmi: बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो इमरान हाशमी अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक इमरान की चर्चा सुनने को मिल जाती है. इस बीच अब अभिनेता एक फिल्म की शूटिंग करते हुए चोटिल हो गए थे, लेकिन इलाज के बाद अब एक्टर ने शूटिंग जारी रखने का फैसला किया है.
फिल्म ‘आवारापन 2’ की शूटिंग
दरअसल, इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आवारापन 2’ की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म की शूटिंग करते हुए इमरान गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि फिल्म का एक एक्शन सीन शूट करते समय इमरान के पेट के टिश्यू फट गए थे. जिसके बाद एक्टर की सर्जरी हुई, जो सक्सेसफुल रही.
आराम करने की सलाह
इस सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने इमरान को कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है, लेकिन अभिनेता ने शूटिंग जारी रखने का फैसला किया है. बतातें चलें कि ‘आवारापन 2’ की शूटिंग राजस्थान में चल रही थी. एक्टर के इतने बड़े ऑपरेशन के बावजूद फिल्म की शूटिंग नहीं रुकी और काम जारी रहा.
पूरी टीम को नुकसान ना हो
अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग के शेड्यूल को प्रभावित होने से बचाने के लिए सेट पर वापस लौटने का फैसला किया है, जो सच में बड़ी बात है. इमरान नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से फिल्म की पूरी टीम को नुकसान हो और इसलिए उन्होंने शूटिंग का फैसला लिया है. फैंस को भी इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार है.
2007 में आया था पहला पार्ट
गौरतलब है कि फिल्म ‘आवारापन 2’ साल 2007 में आई फिल्म का ऑफिशियल सीक्वल है. इस फिल्म को लोगों ने बेहद प्यार दिया था. जाहिर है कि इसलिए ही फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. जानकारी की मानें तो ये फिल्म भी पहले वाली की तरह ड्रामा और रोमांस से भरपूर होने वाली है. हालांकि, अब इसका पता इसकी रिलीज के बाद ही लगेगा, लेकिन अभी फिल्म के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना होगा. बता दें कि फिल्म ‘आवारापन 2’ में दिशा पाटनी को कास्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें- Nora Fatehi की कार का तगड़ा एक्सीडेंट, एक्ट्रेस का हुआ CT स्कैन, क्या बोले डॉक्टर?










