---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

जियो हॉटस्टार की इस फिल्म में इमोशनल-ड्रामा भरपूर, फैमिली के साथ करें विंच वॉच

इमोशनल-ड्रामा से भरपूर एक फिल्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है, जिसमें नीना गुप्ता मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म में इमोशन की भरमार है, जिसे देखने का कारण आज हम आपको बता रहे हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 19, 2025 13:51
emotional drama aachari baa stream jio hotstar neena gupta kabir bedi must watch
Neene Gupta File Photo

साल 2003 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म ‘बागवान’ तो आपने देखी ही होगी। इस फिल्म में पेरेंट्स और उनके बच्चों के बीच की दरार ने दर्शकों की आंखें भी नम कर दी थीं। जियो हॉटस्टार पर ऐसी ही एक फिल्म रिलीज हुई है, जिसकी कहानी आपको काफी हद तक ‘बागवान’ जैसे उलझे रिश्तों की याद दिला देगी। इस फिल्म में नीना गुप्ता मुख्य किरदार में नजर आई हैं। इसके अलावा वत्सल सेठ भी अहम किरदार में हैं। यहां जिस फिल्म की बात की जा रही है, उसका नाम ‘आचारी बा’ है।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म ‘आचारी बा’ की कहानी एक विधवा मां जयष्णविबेन अनोपचंद वगाडिया (नीना गुप्ता) की है, जो गुजरात में रहती है। जबकि उसका इकलौता बेटा केतन (वत्सल सेठ) मुंबई में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहता है। जयष्णविबेन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, जो आचार बनाने के लिए फेमस है। उसके इस काम को केतन बिल्कुल पसंद नहीं करता है। यही वजह है कि वह अपनी मां की खोज-खबर तक लेना पसंद नहीं करता है। एक दिन अचानक केतन अपनी मां को फोन कर उन्हें मुंबई बुलाता है। जयष्णवि बेटे और पोते मिलने के लिए काफी खुश हो जाती है और मुंबई आ जाती है।

---विज्ञापन---

तभी उसे पता चलता है कि उसके बेटे ने उसके पेट डॉग (जैनी) की देखभाल करने के लिए बुलाया है क्योंकि वह अपनी वाइफ और बेटे के साथ 10 दिन के वेकेशन पर दार्जिलिंग जा रहा है। जयष्णविबेन को कुत्ते से काफी डर लगता है इसलिए वह बहुत परेशान हो जाती है कि अकेले वह उसकी देखभाल कैसे करेगी। कहानी में आगे चलकर कई ट्विस्ट और टर्न आते हैं, जहां उसे कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। परिवार की गैरमौजूदगी में उसका साथ एक रिटायर्ड फौजी और उसकी पोती, कॉलोनी की एक महिला और सिक्योरिटी गार्ड देते हैं।

यह भी पढ़ें: जियो हॉटस्टार पर इंडिया में ट्रेंड कर रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज, फैमिली संग करें एन्जॉय

क्यों देखें आचारी बा?

फिल्म ‘आचारी बा’ में कई इमोशन ऐसे हैं जो आपकी आंखों में आंसू भी ला सकते हैं। कहीं पर आपको हंसी आएगी तो कहीं पर आप भावनाओं में बह जाएंगे। फिल्म क्लाइमैक्स आपको काफी पसंद आएगा जिसमें एक बा और कुत्ते की रिश्ते की कहानी को बड़ी अच्छी तरह से दिखाया गया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो कहानी आपको सोचने के लिए मजबूर कर देगी। अगर आपको इमोशनल-ड्रामा फिल्में देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को फैमिली या दोस्तों के साथ में देख सकते हैं।

जियो हॉटस्टार पर  कर रही ट्रेंड

नीना गुप्ता की फिल्म ‘आचारी बा’ में कबीर बेदी और जॉनी लीवर भी अहम किरदार में हैं। पिछले हफ्ते होली के मौके पर ये रिलीज हुई है और अब ये जियाे हॉटस्टार की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है। इस फिल्म को हार्दिक गज्जर के डायरेक्ट किया है, जबकि ज्योति देशपांडे, पूनम श्रॉफ और पार्थ गज्जर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 19, 2025 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें