Emmy Awards 2023: इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स (International Emmy Awards) को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान समारोह में गिना जाता है। इसका आयोजन न्यूयॉर्क में किया गया। इस बार इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म की दो सीरीज को नॉमिनेट किया गया। इन्हीं नॉमिनेशन्स के बीच भारत ने भी अपनी जगह बताते हुए 20 देशों को पीछे छोड़ अपना झंडा गाड़ा। जी हां… इस बार इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में बॉलीवुड की फेमस प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने भी अवॉर्ड अपने नाम किया।
उनको एंटरटेनमेंट और आर्ट की दुनिया में बड़े योगदान के लिए एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वो पहली ऐसी फेमस बिजनेस इंडियन वुमन हैं, जिन्होंने एमी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया और इस प्रतिष्ठित सम्मान को अपने नाम किया। 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स (51st International Emmy Awards) में उन्हें आर्ट्स और एंटरटेनमेंट की दुनिया में बड़ा योगदान देने के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया, जो भारत के लिए भी बहुत सम्मान की बात है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
Emmy Awards जीतने वाली बनीं पहली इंडियन वुमन
वहीं, इस अवॉर्ड (Emmy Awards 2023) को जीतने के बाद एकता कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ अपनी इस खुशी को शेयर करते हुए एक पोस्ट किया है, जिसमें ‘मैं एमी अवॉर्ड को घर ले आ रही हूं। ये इंडिया के लिए’। वहीं, फैंस भी उनके इस अवॉर्ड के लिए बधाई दे रहे हैं। साल 1995 में कॉमेडी टीवी शो ‘हम पांच’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एकता कपूरे ने अपने लंबे करियर में कई टीवी शो और फिल्मों में प्रोड्यूस किया है, जिनको खूब पसंद किया जाता है। उन्होंने ‘कहानी घर घर की’, ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘कलश’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कसम से’ समेत कई हिट शो दर्शकों को दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Emmy Awards में Vir Das ने रचा इतिहास, 20 देशों को पछाड़ अमेरिका में लहराया भारत का परचम
We have a Tie! The International Emmy for Comedy goes to "Vir Das: Landing” produced by Weirdass Comedy / Rotten Science / Netflix#iemmyWIN pic.twitter.com/XxJnWObM1y
— International Emmy Awards (@iemmys) November 21, 2023
Emmy Awards में ये सीरीज भी हुईं नॉमिनेट
एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards 2023) के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा 26 सितंबर को गई थी। अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट हुई। वीर दास (Vir Das) को कॉमेडी सीरीज की कैटेगरी में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से नवाजा गया। एक्टर को उनकी कॉमेडी स्पेशल ‘वीर दास: लैंडिंग’ (Vir Das: Landing) के लिए नॉमिनेट किया गया। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) की बेस्ट सीरीज मानी जाने वाली ‘दिल्ली क्राइम 2’ (Delhi Crime 2) को भी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।