---विज्ञापन---

Elvish Yadav मामले में थाना प्रभारी ने बरती लापरवाही, एडिशनल कमिश्नर ने किया लाइन हाजिर

Elvish Yadav: एल्विश यादव का एक प्रतिबंधित सांप के साथ वीडियो सामने आया था, जिसके बाद से वो विवादों में आ गए।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 5, 2023 21:13
Share :
Elvish Yadav
Elvish Yadav

Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव पिछले कुछ दिनों से खूब सुर्खियों में है। एल्विश का प्रतिबंधित सांप के साथ वीडियो सामने आया था, जिसके बाद से वो विवादों में आ गए।

वहीं, अब इस मामले में एल्विश यादव का नाम डालने वाले थाना प्रभारी पर भी गाज गिर गई है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा इस मामले में थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं Alia Bhatt, बोलीं- मैंने कभी भी…

थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई

दरअसल, अपर आयुक्त, (कानून और व्यवस्था) आनंद कुलकर्णी ने बताया कि बढ़ते अपराध पर अंकुश ना लगा पाने और जांच में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मामले में नोएडा के सेक्टर-49 थाना प्रभारी संदीप चौधरी को लाइन हाजिर किया गया है। आनंद कुलकर्णी ने बताया कि कोटा पुलिस द्वारा नोएडा पुलिस से संपर्क कर एल्विश को पकड़ने की बात कही गई थी।

एल्विश मामले की अभी जांच जारी

वहीं, इसके जवाब में नोएडा पुलिस ने कहा कि एल्विश मामले की अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वहां की पुलिस ने एल्विश को छोड़ दिया। एल्विश को न तो अभी तक पुलिस ने क्लीन चिट दी है और न ही आरोपी बनाया है। उन्हें नोएडा पुलिस के कहने पर छोड़ा गया यह कहना निराधार है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

सलमान खान ने एल्विश को किया सपोर्ट

बता दें कि यूट्यूबर एल्विश यादव द्वारा कथित तौर पर आयोजित एक रेव पार्टी के सिलसिले में पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है। इस वजह से एल्विश हर जगह चर्चा का विषय बने हुए हैं। वहीं, अब इस मामले की जांच की जा रही है। साथ ही इन पांच लोगों के अलावा एफआईआर में एल्विश यादव का भी नाम शामिल है। इतना ही नहीं बल्कि इस मामले में एल्विश को सलमान खान ने भी सपोर्ट किया था।

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Nov 05, 2023 09:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें