Rajkumar Rao National Icon: राजकुमार राव एक ऐसे अभिनेता हैं, जो किसी भी भूमिका में फिक्स हो जाते हैं। फिल्मी दुनिया में उनको कोई भी किरदार दे किया जाए तो वह उसमें आसानी से ढल जाते हैं। अब हाल ही में खबर आई है कि राजकुमार राव को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार अभिनेता राजकुमार राव को अपना नेशनल आइकन बनाने का फैसला किया है। चुनाव आयोग गुरुवार (26 अक्टूबर) को अपना आइकन नियुक्त करेगा।
यह भी पढ़ें: Israel के राजदूत से मिलीं Kangana Ranaut, बोलीं- हमास आज का रावण, जल्द होगा दहन
इस फिल्म में निभाई थी चुनाव अधिकारी की भूमिका
राजकुमार राव ने न्यूटन फिल्म में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव कराने वाले अधिकारी की भूमिका निभाई थी। न्यूटन फिल्म काफी पसंद की गई थी, जिससे उनको अलग पहचान मिली थी। साल 2017 में राजकुमार राव को इस फिल्म बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। राजकुमार राव इस फिल्म में नूतन कुमार नाम के एक सरकारी क्लर्क की भूमिका में नजर आए थे। फिल्म ने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता और 90वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी के लिए भारत की ओर से नॉमिनेट भी किया गया था।
क्या होता है नेशनल आइकन
नेशनल आइकन की बात हो रही है तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर यह क्या होता है और कैसे काम करता है। दरअसल, जब कभी भी चुनाव आयोग किसी को भी अपना नेशनल आइकन बनाता है, तो उस सेलिब्रिटी को चुनाव आयोग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर साइन करना होता है, जो कि अगले तीन साल के लिए होता है। इसके बाद वह सेलिब्रिटी अपने सोशल मीडिया हैंडल या फिर विज्ञापन के जरिए लोगों को मतदान के लिए जागरूक करता है। इसके पहले भी कई खिलाड़ियों और अभिनेताओं को नेशनल आइकन बनाया जा चुका है।
इससे पहले सचिन को बनाया आइकन
बता दें कि इस साल अगस्त में निर्वाचन आयोग ने सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आइकन बनाया था। दरअल भारत में होने वाले चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग का पूरा फोकस युवा मतदाताओं पर है। वह चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा युवा चुनावों में हिस्सा ले और मतदान करके अपने अधिकार का इस्तेमाल करे।