Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे और एक्ट्रेस सोनम बाजवा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है और इसे दीवाली के खास मौके पर रिलीज किया जा रहा है. इस बीच अब फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट आया है और वो ये है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास तो कर दिया है, लेकिन इसके कुछ सीन्स पर बोर्ड की कैंची भी चली है.
फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’
‘बॉलीवुड हंगामा’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, CBFC ने फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में कुछ बदलाव करने के लिए कहा है. हालांकि, फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिल गया है. इस फिल्म को रिलीज करने से पहले रामायण से जुड़े डायलॉग्स को डिलीट करना होगा. सामने आई रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में 2 मिनट 12 सेकंड के एक सीन को एडिट करने के लिए कहा गया है.
ये होंगे बदलाव
इसके अलावा मंत्रालय ने 1 सेकंड के सीन को हटाने के लिए भी कहा है. साथ ही फिल्म में ‘रावण’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था, जिसे बदलकर ‘खलनायक’ करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा ‘उसके साथ सोना’ को भी हटाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा ‘माल’ जैसे शब्द को भी हटाने के लिए कहा गया है और इसे ‘लड़की’ करने के लिए कहा है.
‘थामा’ से टकराएगी ‘एक दीवाने की दीवानियत’
इसके साथ ही फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 20 मिनट है, तो इसे सोलो रिलीज नहीं मिलेगा. हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ये फिल्म 21 अक्टूबर, 2025 को रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म की सीधी टक्कर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ से होने वाली है. फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से बड़ी उम्मीदें हैं. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी ये इसकी रिलीज के बाद ही पता लगेगा. दोनों ही फिल्मों को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट भी देखा जा रहा है. अब कौन-सी फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कमाल करेगी, इसके लिए बस थोड़ा ही इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan को बर्थडे पर मिलेगा बड़ा सम्मान, PVR INOX में होगा स्पेशल फिल्म फेस्टिवल