---विज्ञापन---

Eisha Singh को बाहर होने से पहले सताया बड़ा डर, बोलीं-पब्लिक हम पर टमाटर तो नहीं फेंकेगी?

Eisha Singh In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईशा सिंह पर कई इल्जाम लगे। इस कारण एविक्शन से पहले ही ईशा को डर सताने लगा है, जिसका खुलासा उन्होंने अविनाश मिश्रा से किया।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 15, 2025 12:06
Share :
eisha singh exposed in bigg boss 18 before eviction revealed fear to avinash mishra
Eisha Singh. File Photo

Eisha Singh In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का फिनाले वीक चल रहा है। शिल्पा शिरोडकर के एविक्शन के बाद टॉप 6 कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। अगला नंबर बेघर होने का किसका होगा ये जानने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। दिलचस्प बात ये है कि बिग बॉस की लाडली ईशा ने टॉप 6 में अपनी जगह बना ली है लेकिन अब उन्हें डर सता रहा है। कयास तो यही लगाए जा रहे हैं कि ईशा टॉप 5 से बाहर हो जाएंगी लेकिन मीडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका गेम जिस तरह से एक्सपोज हुआ है, उसके बाद से लाडली को काफी डर है कि पब्लिक उन पर टमाटर न फेंकने लगे।

ईशा पर लगे कई इल्जाम

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में सभी घरवालों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इस दौरान घरवालों की गेम और उनकी पर्सनैलिटी से जुड़े कई सवाल-जवाब हुए। ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की गेम को सबसे ज्यादा एक्सपोज किया गया। मीडिया ने यहां तक कह दिया कि ईशा कलर्स की एक्ट्रेस बनकर शो में आई थीं। वो टीवी पर काफी मॉर्डन दिखती हैं लेकिन उनका गेम जैसा दिखा है, उसमें वो वैम्प से कम नहीं दिखी हैं।

---विज्ञापन---

चुगली आंटी का मिला टैग

जाहिर है कि बिग बॉस 18 में ईशा सिंह को अन्य घरवालों की काफी चुगली करते हुए देखा गया है। फैंस ने उन्हें चुगली गैंग की सरगना और चुगली आंटी तक का टैग दे दिया। करणवीर मेहरा के खिलाफ ईशा ने काफी जहर उगला। चाहत पांडे और अरफीन खान के बॉन्ड पर सवाल उठाया। सबसे बड़ी बात कि सिर्फ चुगली और अविनाश मिश्रा की बदौलत ईशा ने फिनाले वीक में जगह बना ली। उन्होंने घर के उन्हीं लोगों के साथ कनेक्शन बनाए जो फिनाले के मजबूत दावेदार हैं।

यह भी पढ़ें: Avinash Mishra की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उभरीं 5 खामियां रिवील, जो ट्रॉफी से करवा सकती हैं दूर

ईशा को क्यों सताया डर?

कुल मिलाकर कहा जाए तो मीडिया ने ईशा सिंह की दोगली गेम को फैंस के सामने एक्सपोज कर दिया। शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब ईशा और अविनाश बात कर रहे होते हैं, तब ईशा कहती हैं कि मीडिया ने सबसे ज्यादा सवाल उन पर उठाए हैं। उन्हें वैम्प दिखाया गया है।

अविनाश मिश्रा से बात करते हुए ईशा आगे कहती हैं, ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस तरह मुझे विलेन बनाया गया है, मुझे डर है कि बाहर जाने के बाद हम पर टमाटर तो नहीं फेंके जाएंगे।’ ये सुनकर अविनाश कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं होगा। ईशा आगे कहती हैं कि उन्हें नहीं लगता है कि वह बुरी इंसान हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 15, 2025 12:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें