---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

ईद पर दिलीप कुमार के घर होती थी अलग ही चहल-पहल, शाहरुख को मानते थे बेटा

हर कोई इस त्योहार को बेहद उत्साह से मना रहा है। इंटरनेट पर भी सभी ईद की मुबारक दे रहे हैं। दिलीप कुमार साहब के लिए भी ईद का त्योहार बेहद खास हुआ करता था। इस मौके पर उनके यहां जोरों-शोरों से तैयारियां होती थी।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 31, 2025 15:18
Dilip Kumar
Dilip Kumar

देशभर में ईद की धूम है और हर कोई इस त्योहार को बेहद उत्साह से मना रहा है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक ईद की चर्चा हो रही है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार साहब भी ईद के त्योहार को बेहद एक्साइटमेंट के साथ मनाते थे। दिलीप कुमार साहब के घर पर ईद की तैयारियां बेहद खास होती थी और उनके लिए ये त्योहार भी अहम खास होता है।

ईद पर खास तैयारियां

एक बार जब मैं उनसे मिला था, तो वो दिन ईद की पूर्व संध्या का दिन था। उस वक्त उनके पाली हिल वाले बंगले पर ईद की खास तैयारियां चल रही थीं, जो जोरों पर थीं। दिलीप साहब की वाइफ सभी तैयारियों की देखरेख कर रही थीं और वो ये भी देख रही थीं कि मुझे किसी चीज की जरूरत तो नहीं है। वैसे तो दिलीप साहब बेहद एक्साइटेड लेकिन मूड़ी इंसान थे।

---विज्ञापन---
Dilip Kumar

Dilip Kumar

सभी धर्म का पालन करते हैं

ईद अब पहले जैसी नहीं रही, अब हमारे चारों और एक अलग ही पॉलिटिक्स है। धर्म की आड़ में इंसानियत का कत्लेआम होते देख कर मेरा दिल टूट जाता है। सांप्रदायिक हिंसा करने वाले ना तो हिंदी हैं और ना ही मुसलमान। वे अपने धर्म का पालन करते हैं, जो सभ्य समाज से कोसों दूर है और फिर भी दिलीप साहब के लिए सब कुछ खत्म नहीं हुआ था।

दिलीप कुमार रखा नाम

एकता की भावना मेरे चारों ओर है और आप हमारी इंडस्ट्री को ले लीजिए मिसाल के तौर पर। कोई भी किसी अभिनेता की धार्मिक पहचान पर सवाल नहीं उठाता। जब मैंने (एक अभिनेता के रूप में) शुरुआत की, तो मुझे अपना नाम यूसुफ खान से बदलकर दिलीप कुमार रखने की सलाह दी गई। आज मुझे खानों को राज करते देखकर गर्व होता है।

---विज्ञापन---

शाहरुख को मानते थे बेटा

यूसुफ साहब ईद पर शाहरुख खान के आने से खुश होते थे। सायरा और मैं उनके साथ बेटे जैसा बिहेव करते थे। शाहरुख को लगता है कि वह मुझसे मिलता-जुलता है। मुझे इस बात पर पूरा यकीन नहीं है, लेकिन अगर शाहरुख को ऐसा सोचना अच्छा लगता है, तो मुझे खुशी होगी।

यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के तलाक का मुद्दा नहीं हो रहा ठंडा, इंटरनेट पर अब क्यों हो रही चर्चा?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 31, 2025 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें