---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dussehra 2025: रावण बनकर पर्दे पर सुपरहिट हुए ये 5 सितारे, एक तो हीरो होकर बनेगा विलेन

Dussehra 2025: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक रावण का किरदार निभाकर कई सितारे वाहवाही बटोर चुके हैं. इनमें से कुछ सितारों को तो आज भी रावण के किरदार के लिए ही जाना जाता है. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 2, 2025 10:24
Dussehra 2025, ravan dahan, arvind trivedi
बॉलीवुड सितारों ने भी रावण बनकर लूटी लाइमलाइट

Dussehra 2025: आज पूरा देश दशहरा का पर्व धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहा है. इस दिन भगवान राम ने रावण को मारकर बुराई पर अच्छाई की जीत की थी. तभी से हर साल दशहरा के पावन अवसर पर रावण का पुतला जलाकर बुराइयों को खत्म करने का प्रण लिया जाता है. टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक,  रावण का किरदार कई सितारों ने पर्दे पर निभाया है. आज हम उन सितारों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने रावण के किरदार को निभाकर अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीता है. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है?

Arvind Trivedi

जब भी कभी रावण का जिक्र होता है, तब हमेशा एक ही एक्टर का नाम याद आता है वो कोई और नहीं बल्कि अरविंद त्रिवेदी ही हैं. रामानंद की रामायण में अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी. आज भी उन्हें रावण के किरदार से ही जाना जाता है. साल 2021 में जब अरविंद त्रिवेदी का निधन हुआ, तब पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dussehra 2025 Upay: दशहरे पर घर में इन स्थानों पर जलाएं दीपक, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न और चमकेगी किस्मत

Saif Ali Khan

प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ में रावण का किरदार सैफ अली खान ने निभाया था. हालांकि इस फिल्म को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. हालांकि सैफ अली खान की एक्टिंग को काफी पसंद भी किया गया था. लेकिन फिल्म के खराब वीएफएक्स ने सारा काम खराब कर दिया था. ओम राउत ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था.

---विज्ञापन---

Nikitin Dheer

साल 2024 में आए ‘श्रीमद् रामायण’ टीवी सीरियल में निकितिन धीर ने रावण का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. उनकी एक्टिंग ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था. नई जनरेशन निकितिन धीर को रावण के किरदार के लिए ही जानने लगी थी. हालांकि निकितिन चेन्नई एक्सप्रेस और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

Akhilendra Mishra

साल 2008 में आए टीवी सीरियल ‘रामायण’ में अखिलेंद्र मिश्रा ने रावण का किरदार निभाया था. इस सीरियल को रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने बनाया था. रावण का किरदार जहां अखिलेंद्र मिश्रा ने निभाया तो वहीं दूसरी ओर राम बनकर गुरमीत चौधरी ने भी खूब वाहवाही बटोरी थी.

यह भी पढ़ें: Dussehra 2025: बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों में हुआ रावण दहन, हर एक कहानी में दिखेगी रामलीला की झलक

Yash

नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ में यश रावण का किरदार निभाने वाले हैं. इसे लेकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अब तक फिल्मों में हीरो बनकर छाने वाले यश ‘रामायण’ में रावण बनकर विलेन का किरदार पहली बार निभाएंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर राम का किरदार निभा रहे हैं और साई पल्लवी सीता का किरदार निभाएंगी.

First published on: Oct 02, 2025 10:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.