Dunki vs Salaar: सिनेमाघरों में इन दिनों ‘सालार’ और ‘डंकी’ के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। कौन-सी फिल्म कितनी कमाई करेगी सभी ये जानने के लिए बेकरार हैं।
हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ जमकर नोट छापने में लगी हैं, लेकिन फिर भी ‘डंकी’ प्रभास की फिल्म से आगे चल रही है। आइए जानते हैं कैसे?
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का पहला स्टार, जिसे Instagram ने किया फॉलो, पहचाना कौन?
Dunki से पीछे Prabhas की फिल्म
दरअसल, अगर सिर्फ हिंदी बेल्ट की बात करें तो शाहरुख खान की ‘डंकी’ प्रभास की सालार से आगे है। Sacnilk.com के अनुसार, किंग खान की फिल्म ‘डंकी’ ने महज तीन दिनों में 74.82 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, अगर प्रभास की ‘सालार’ की बात करें तो इस फिल्म ने दो दिनों में 32.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि दोनों फिल्मों की रिलीज में एक दिन का अंतर है, लेकिन अगर दोनों फिल्मों की हिंदी बेल्ट कमाई देखी जाए, तो ‘डंकी’, ‘सालार’ से कहीं आगे चल रही है।
हिंदी में दोनों फिल्मों की कमाई
ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि क्या प्रभास की फिल्म ‘सालार’ शाहरुख खान की ‘डंकी’ को मात दे पाएगी। वहीं, अगर ‘डंकी’ की कुल कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने तीन दिनों में 74.82 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, प्रभास की ‘सालार’ की बात करें तो इस फिल्म ने सभी भाषाओं में दो दिन में 147.05 करोड़ की कमाई कर ली है।
Dunki और Salaar में कांटे की टक्कर
बता दें कि इन दिनों दोनों फिल्मों में कमाई को लेकर जबरदस्त रेस लगी हुई है। दर्शकों को दोनों फिल्में खूब पसंद आ रही है। हालांकि इस कांटे की टक्कर के बाद इन फिल्मों की कमाई कहां जाकर रुकेगी, ये तो आने वाला टाइम ही बताएगा, लेकिन हिंदी में शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस लूटने में पीछे नहीं हट रही है और प्रभास की फिल्म को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। अब ये दोनों फिल्में सिर्फ हिंदी में कितनी कमाई करेगी ये देखना बाकी है।