निधि पाल, नई दिल्ली
Shahrukh Khan Army Officer Role: शाहरुख खान…यह सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि अपने फैंस के लिए वह जज्बात हैं। इस साल शाहरुख अपनी तीन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस हिला चुके हैं, लेकिन शाहरुख खान की डंकी की कहानी कुछ हटके है। पंजाब के छोटे से शहर में रहने वाले चार दोस्तों की कहानी है, जिनको अपने अलग-अलग कारणों से विदेश जाना है, लेकिन उनका वीजा नहीं लगता तो सभी डंकी मारने पर मजबूर हो जाते हैं। कॉमेडी और इमोशन से भरी यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे देखने के दौरान आप हंसेंगे और रोएंगे भी। इस फिल्म में शाहरुख खान का फौजी अंदाज एकबार फिर से देखने को मिला है। साल के अंदर यह शाहरुख खान की तीसरी फिल्म है, जिसमें वह देश के प्रति प्यार जताते हुए फौजी की भूमिका में नजर आए हैं। हालांकि इससे पहले भी शाहरुख का वर्दी के प्रति प्रेम देखने को मिला है, चलिए आपको बताते हैं-
फौजी
शाहरुख की जिंदगी में वर्दी प्रेम की शुरुआत हुई थी टीवी शो फौजी के जरिए। इस टीवी शो से शाहरुख खान ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा था। टीवी शो में शाहरुख वर्दी पहनकर एक फौजी की भूमिका में दिखे थे। शाहरुख के करियर के लिए यह रोल संजीवनी साबित हुआ था और इसके चार साल के बाद उनको दीवाना के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक मिल गया।
वीर जारा
यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान स्क्वाड्रन लीडर वीर प्रताप सिंह की भूमिका में थे। यह भारत और पाकिस्तान के लड़के और लड़की की प्रेम कहानी थी जिसे यश चोपड़ा ने बनाया था। वीर जारा बहुत ही रोमांटिक और दिल छू लेने वाली फिल्म है। कहानी कुछ यूं है कि जब जारा पाकिस्तान से भारत कीरतपुर में अपनी दादी की अस्थियां विसर्जित करने आती है तब वह पहाड़ों में फंस जाती है और वहां उसे बचाने आता है वीर प्रताप सिंह। यहीं से दोनों की खूबसूरत प्रेम कहानी की शुरुआत होती है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, किरण खेर, मनोज बाजपेयी आदि मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: #AskSRK: Dunki के बजट को लेकर फैन को हुआ कन्फ्यूजन, Shahrukh Khan ने मजेदार अंदाज में दी बिजनेस की सलाह
मैं हूं ना
फराह खान के निर्देशन में बनी मैं हूं ना में शाहरुख खान मेजर राम प्रसाद शर्मा की भूमिका में नजर आए हैं, जो कि अपने पिता के मिशन को पूरा करने के लिए निकलता है। इसके बाद वह कॉलेज में एक छात्र के रूप में एडमिशन लेता है और साथ ही अपने पिता की आखिरी इच्छा अपने बिखरे परिवार को एकसाथ लाने के वादे को भी पूरा करता है। इस फिल्म में सुष्मिता सेन, अमृता राव, जायद खान, सुनील शेट्टी आदि मुख्य भूमिका में थे।
जब तक है जान
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी जब तक है जान भी बहुत खूबसूरत फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख खान सेना के मेजर समर आनंद का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि समर आनंद बिना किसी डर या अपनी सुरक्षा की परवाह किए, एक बम को निष्क्रिय कर देता है। एक और घटना में मेजर समर डिस्कवरी चैनल के लिए काम करने वाली अकीरा राय को लद्दाख में पेंगोंग झील में डूबने से बचा लेता है। समर उसे अपनी जैकेट देता है, और उसे वापस लेने से पहले चला जाता है। अकीरा को जैकेट में एक डायरी मिलती है, जिसे वह पढ़ना शुरू करती है, तब उसे मेजर समर आनंद के बारे में पता चलता है।
जवान
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में शाहरुख खान कमांडो विक्रम सिंह राठौर की भूमिका में दिखे हैं। विक्रम सिंह 40 भारतीय सैनिकों पर हमला करने वाले आतंकियों को मारने के लिए एक मिशन पर निकलता है, लेकिन उसको गद्दार साबित करने के बाद मार दिया जाता है और उसकी पत्नी को फांसी दे दी जाती है, लेकिन विक्रम राठौर बच जाता है पर उसकी याद्दाश्त चली जाती है। इसके बाद उसका बेटा आजाद पिता को देशप्रेमी साबित करता है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि आदि कई सितारे नजर आए हैं।
पठान
पठान में शाहरुख खान भारत के लिए रॉ एजेंट के रूप में काम करते हैं। पठान में शाहरुख खान एक भारतीय खुफिया एजेंट के रोल में हैं, जिसका कोड नेम पठान है। वहीं दीपिका पादुकोण भी जासूस बनी हैं। वहीं जॉन अब्राहम एक खतरनाक आतंकवादी के रोल में हैं, जो कॉन्ट्रैक्ट पर कुछ भी करने को तैयार रहता है। जॉन के खिलाफ मिशन में पठान को दीपिका का भी साथ मिलता है। इस फिल्म में यही तीनों सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।