Vishal Bharadwaj Shahrukh Khan Upcoming Film: शाहरुख खान ने पिछले साल एकसाथ तीन बड़ी फिल्में दी हैं, जो कि सुपरहिट रही हैं। अब इस साल एकबार फिर से शाहरुख खान बड़े धमाके की तैयारी में हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि इस महीने शाहरुख अपनी तीन बड़ी फिल्मों की घोषणा कर सकते हैं। इसके बाद कल चर्चा हुई कि शाहरुख खान और करण जौहर ने एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। अब खबर है कि विशाल भारद्वाज और शाहरुख खान अब एक फिल्म के लिए साथ आने वाले हैं।
ऐसी हो सकती है फिल्म की कहानी
एचटी सिटी की खबर के अनुसार, ऐसी चर्चा है कि शाहरुख खान अपनी बैक टू बैक रिलीज के बाद अब विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म साइन करेंगे। सूत्रों का कहना है कि यह फिल्म पूरी तरीके से विशाल भारद्वाज के टाइप की ही होने वाली है, जिसमें थ्रिलर और ग्रे शेड्स देखने को मिलेगा। दरअसल विशाल भारद्वाज अपनी फिल्मों में ऐसे किरदार बुनना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें: थिएटर्स की ठंड को दूर करने का SRK बने सहारा, बिग स्क्रीन पर फिर लौट रहीं ‘पठान’ और ‘जवान’
एक्शन के मूड में नहीं शाहरुख
हालांकि अभी तक इसपर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो शाहरुख खान की दो फिल्मों की घोषणा तो हो गई है। अब बारी है तीसरी फिल्म की। बीते दिन जब खबर आई थी कि शाहरुख खान करण जौहर के साथ फिल्म बनाने के लिए राजी हो गए हैं तो उसके साथ एक पेंच यह भी था कि डंकी के बाद अब वह किसी भी तरह के प्रयोग के मूड में नहीं हैं। ऐसे में जब यह बात सामने आई कि करण जौहर एक्शन फिल्म करेंगे तो इस बात का भी खुलासा हुआ कि किंग खान किसी भी एक्शन फिल्म के मूड में नहीं हैं।
अलग-अलग चीजों में हाथ आजमाएंगे किंग
बता दें कि 58 साल के शाहरुख इस साल अलग-अलग चीजों में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं। लेकिन विशाल भारद्वाज की सिनेमाई दुनिया शाहरुख खान की सिनेमाई दुनिया से पूरी तरह अलग है, लेकिन वह इसे अपनाने के लिए तैयार हैं। खबर है कि उनको सच में स्क्रिप्ट पसंद आई है और दोनों इसपर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि शाहरुख खान ने अपने करियर में अमोल पालेकर के साथ पहेली जैसी फिल्म में भी काम किया है, इसलिए अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विशाल भारद्वाज और शाहरुख खान एकसाथ क्या कारनामा करते हैं।