Dunki Day 10-Salaar Day 9 Box Office Collection (early estimates): इन दिनों सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है।
एक तरफ जहां प्रभास की ‘सालार’ ने टिकट खिड़की को लूटने की कसम खा रखी है, तो दूसरी तरफ शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने भी कमाई के मामले में गदर मचा रखा है। इस बीच सालार का 9वें और डंकी का 10वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है। आइए जानते हैं कि इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें- कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन है भाई… एक साथ दो Bhumi! क्या आप पहचान सकते हैं?
Dunki ने 10वें दिन की इतनी कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार (शुरूआती अनुमान), शाहरुख खान की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ये अभी इस फिल्म के अनुमानित आंकडे हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें कुछ बदलाव हो सकता है। इसी के साथ किंग खान की इस फिल्म की कुल कमाई 176.47 करोड़ रुपये हो जाएगी।
Salaar ने किया इतना कलेक्शन
वहीं, प्रभास की ‘सालार’ की बात करें तो Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार (शुरूआती अनुमान), इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 9वें दिन लगभग 11.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अभी ये अनुमानित नंबर और इनमें बदलाव संभव है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 329.12 करोड़ रुपये हो जाएगी।
सालार और डंकी में जबरदस्त टक्कर
बता दें कि सालार और डंकी में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर हुई। हालांकि इसके बावदूज भी दोनों फिल्में अपने-अपने हिसाब से शानदार कमाई कर रही है। बताते चलें कि इस साल शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान और जवान से भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे और खूब कमाई की।
दोनों फिल्मों की कमाई कहां जाकर रुकेगी?
वहीं, प्रभास की भी ‘आदिपुरुष’ इस साल टिकट खिड़की पर आई थी। हालांकि इस फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की। अब सालार और डंकी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। दोनों फिल्मों की कमाई को देखते हुए ये कहना बहुत मुश्किल है कि किसकी कमाई कहां जाकर रुकेगी? हालांकि वक्त के साथ ये साफ हो जाएगा।










