Varun Kulkarni: ‘डंकी’ (Dunki) फेम एक्टर वरुण कुलकर्णी को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म में काम कर चुके एक्टर वरुण कुलकर्णी सवास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। वो किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और अब सोशल मीडिया से उनकी हालत को लेकर चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। एक एक्टर ने वरुण कुलकर्णी की अस्पताल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन तस्वीरों में एक्टर की हालत देखकर कोई भी समझ जाएगा कि उनकी हालत कैसी है? और मामला कितना सीरियस है?
वरुण कुलकर्णी को क्या हुआ?
वरुण कुलकर्णी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्टर रोशन शेट्टी ने उनकी हालत को लेकर खुलासा किया है। एक लम्बा-चौड़ा नोट शेयर करते हुए रोशन ने बताया है कि ‘डंकी’ एक्टर इस समय किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं और वो उनके दोस्त और थिएटर को-आर्टिस्ट हैं। रोशन ने आगे कहा, ‘फंड इकट्ठा करने के हमारे पिछले प्रयासों के बावजूद, उनके इलाज का खर्च बढ़ता ही जा रहा है। उन्हें रेगुलर मेडिकल केयर और आपातकालीन अस्पताल दौरे के साथ-साथ हफ्ते में 2-3 बार डायलिसिस की जरूरत होती है।’
इलाज के लिए पैसों की पड़ी जरूरत
एक्टर ने कहा, ‘अभी दो दिन पहले, वरुण को इमरजेंसी डायलिसिस सेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। वरुण न सिर्फ एक शानदार एक्टर हैं, बल्कि एक दयालु और निस्वार्थ इंसान भी हैं। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था और तब से वो सभी बाधाओं के बावजूद थिएटर के लिए अपने जुनून को आगे बढ़ाते हुए एक सेल्फ मेड व्यक्ति रहे हैं। हालांकि, एक आर्टिस्ट का जीवन अक्सर फाइनेंशियल चैलेंजेज के साथ आता है और इस मुश्किल वक्त में उन्हें पहले से कहीं ज्यादा हमारे सपोर्ट की जरूरत होती है।’
यह भी पढ़ें: पीठ में ढाई इंच घुसा चाकू, 6 घंटे सर्जरी, 5 दिन में इतने फिट कैसे सैफ? शिवसेना नेता ने उठाए सवाल
दोस्तों ने एक्टर के लिए लोगों से की डोनेशन की मांग
रोशन शेट्टी ने लिखा, ‘हम, उनके दोस्त और शुभचिंतक, इस क्रिटिकल समय में वरुण की मदद के लिए एक साथ आ रहे हैं। अगर आप वरुण या रिया को जानते हैं, तो आप अपना योगदान सीधे उन्हें भेज सकते हैं। जो नहीं जानते, उनके लिए डोनेशन को आसान बनाने के लिए एक लिंक बनाया गया है। आइए वरुण को स्टेज पर वापस लाने में मदद करने के लिए एक साथ आएं, जहां वो बिलोंग करता है।’