Actress Dolly Sohi Hospitalised: टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही (Dolly Sohi) बीते काफी समय से अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) है जिसकी वजह से उनके बाल भी झड़ चुके हैं। कई बार डॉली सोही अपने इलाज के दौरान सामने आई मुश्किलों का जिक्र कर चुकी हैं। वहीं अब उन्हें लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। सुनने में आया है कि डॉली सोही की तबीयत बिगड़ गई है। इतना ही नहीं अब उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट भी करवाया गया है। लेकिन अचानक उन्हें क्या हुआ और वो हॉस्पिटल कैसे पहुंच गईं ये सोचकर फैंस भी परेशान है। साथ ही एक्ट्रेस के अकाउंट से सामने आए लेटेस्ट पोस्ट ने भी उनके चाहने वालों के दिल की धड़कने बढ़ा दी हैं।
डॉली सोही ने पोस्ट शेयर कर फैंस से की गुजारिश
दरअसल, आज एक्ट्रेस डॉली सोही के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से एक नोट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस की ओर से फैंस से खास गुजारिश की गई है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा लिखा है जिसे देख सभी लोग घबरा गए और उन्हें लेकर अब चिंता में बैठे हुए नज़र आ रहे हैं। बता दें, डॉली सोही के इस नोट में लिखा हुआ है- ‘प्रेयर’ दुनिया का सबसे बड़ा वायरलेस कनेक्शन है… ये चमत्कार की तरह काम करता है। तो प्लीज मेरे लिए दुआ कीजिए मुझे आपकी दुआओं की बहुत जरूरत है।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी शेयर किए हैं। अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर हलचल फैला रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
हॉस्पिटल में क्यों एडमिट हुईं डॉली सोही?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसी वजह से उन्हें 20 फरवरी को यानी आज मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। जिसेक बाद ये नोट भी एक्ट्रेस की टीम की ओर से ही शेयर किया गया है। सुनने में तो ये भी आया है कि डॉली सोही की हालत अब पहले से बेहतर है। अब धीरे-धीरे उनकी तबीयत में सुधार आ रहा है और हो सकता है कि वो जल्द ही ठीक होकर वापिस घर आ जाएं। इसी के साथ ये जानकारी भी हाथ लगी है कि फिलहाल एक्ट्रेस के साथ उनकी मां भी हॉस्पिटल में मौजूद हैं। ऐसे में अब फैंस एक्ट्रेस के जल्द ठीक होकर वापिस घर लौटने की दुआ मांग रहे हैं। एक्ट्रेस रश्मि गुप्ता ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है- ‘गेट वेल सून।’
यह भी पढ़ें: Rituraj Singh के निधन पर Manoj Bajpayee को नहीं हो रहा यकीन, बाकी सेलेब्स को भी लगा झटका
फैंस और सेलेब्स ने मांगी एक्ट्रेस के लिए दुआ
एक यूजर ने कहा, ‘कम ऑन चैंपियन… तुम कर सकती हो.. तुम सच में फाइटर हो… हमारी प्रार्थनाएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं… जल्द ठीक हो जाओ।’ एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस बोलीं, ‘तुम हमेशा मेरी प्रार्थनाओं में हो।’ एक्टर अक्षित सुखीजा ने लिखा, ‘हमारी दुआएं आपके साथ हैं।’ एक्टर करण खन्ना ने लिखा, ‘चिंता मत करो हम सब प्रार्थना कर रहे हैं डॉली।’ तो एक फैन ने कमेंट किया, ‘मैं अपनी प्रार्थनाएं और पॉजिटिव एनर्जी आपके लिए भेज रही हूं। इस संकट के समय में आपको वह शक्ति और मार्गदर्शन मिले जिसकी आपको आवश्यकता है। आपके लिए प्रार्थना।’ अब कुछ इसी तरह से सभी लीग डॉली सोही के ठीक होने की कामना कर रहे हैं।