---विज्ञापन---

Rituraj Singh के निधन पर Manoj Bajpayee को नहीं हो रहा यकीन, बाकी सेलेब्स को भी लगा झटका

Celebrity Reaction On Rituraj Singh Demise: पॉपुलर एक्टर ऋतुराज सिंह के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। ऋतुराज सिंह का कई बॉलीवुड स्टार्स से गहरा नाता था। साथ ही उनकी कई मशहूर डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से भी गहरी दोस्ती थी। ऐसे में अब इस चमकते सितारे के निधन से सभी लोग मायूस हो गए हैं और उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 20, 2024 15:42
Share :
Celebrity Reaction On Rituraj Singh Demise
ऋतुराज सिंह के निधन पर बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन

Celebrity Reaction On Rituraj Singh Demise: एक्टर ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) के अचानक निधन से अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कोहराम मच गया है। कार्डियक अरेस्ट के चलते 59 साल के टैलेंटेड एक्टर की जान चली गई। अब ऋतुराज सिंह के निधन के दुख में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शोक मना रहे हैं। किसी के लिए भी इस दुखद खबर पर विश्वास कर पाना इतना आसान नहीं है। ऐसे में सभी लोग इस वक्त हैरान दिख रहे हैं। कुछ सेलेब्स का तो ये खबर सुन बुरा हाल हो गया है। इन्हीं में से एक हैं मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) जो फिलहाल गहरे सदमे में लग रहे हैं। मनोज बाजपेयी ने अब इस खबर पर रिएक्ट करते हुए एक ट्वीट (X) किया है जो वायरल हो गया है।

---विज्ञापन---

मनोज बाजपेयी और अरशद वारसी हुए इमोशनल

मनोज बाजपेयी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘यह कैसे हो सकता है रिट्ज?’ उठते ही ऐसी भयानक खबर मिली है! ऋतुराज मेरे दोस्त तुम्हारी आत्मा को शांति मिले! ॐ शांति।’ वहीं, एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने भी ऋतुराज सिंह को याद कर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे ये जानकर बहुत दुख हुआ कि ऋतुराज का निधन हो गया है। हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे, वो मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे एक प्रोड्यूसर के रूप में। एक खास दोस्त और एक महान एक्टर खो दिया… तुम्हारी याद आएगी भाई…।’ अब इन दोनों के ट्वीट को देख फैंस भी एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने ऋतुराज सिंह की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘ऋतुराज!!!! इस पर विश्वास नहीं हो रहा। मैंने उन्हें एक डेली सोप में कुछ समय के लिए डायरेक्ट किया था जिसका नाम के. स्ट्रीट पाली हिल था लेकिन इस प्रोसेस के दौरान हम अच्छे दोस्त बन गए थे। हमें साथ घूमे हुए काफी समय हो गया है लेकिन मेरे पास उनकी कई अच्छी यादें हैं। अंडररेटेड एक्टर और एक गर्मजोशी से भरे हुए इंसान। अचानक और बहुत जल्दी चले गए।’ एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी ट्वीट कर अपना दुख बयां किया है। उन्होंने एक्टर की मुस्कुराते हुए एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘RIP भाई।’ तो विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने एक्टर की फोटो पोस्ट कर कहा, ‘ऋतुराज, मेरे दोस्त, आपने इसे कैसे होने दिया? “कितना बाकी था…” आर्टिस्ट कभी नहीं मरते। ॐ शान्ति।’

यह भी पढ़ें: Rituraj Singh के निधन से टूटीं Rupali Ganguly, इमोशनल पोस्ट देख फैंस की आंखों से बहे आंसू

Celebrity Reaction On Rituraj Singh Demise

वरुण धवन हुए भावुक

वरुण धवन ने हाल ही में की थी मुलाकात

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋतुराज सिंह संग अपनी एक यादगार तस्वीर शेयर की है। ये फोटो उनकी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ (Badrinath Ki Dulhania) के दौरान की है। इस तस्वीर में ऋतुराज ने वरुण का चेहरा गुस्से में पकड़ा हुआ है। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘RIP ऋतुराज सर, उनके साथ काम करते हुए बहुत अच्छा समय बिताया और बस कुछ महीनों पहले ‘बेबी जॉन’ (Baby John) के सेट पर उनसे मुलाकात हुई थी। ॐ शांति।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 20, 2024 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें