Diwali 2025: दिवाली का त्योहार करीब आ गया है. इस खास मौके पर आए दिन बॉलीवुड में दिवाली पार्टियां होस्ट हो रही हैं. यहां कई सेलेब्स आए दिन पार्टी में एन्जॉय करते नजर आ आते हैं. हाल ही में रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नजर आए. दोनों एक-दूसरे के साथ हाथों में हाथ डाले पोज देते नजर आए. सोशल मीडिया पर सबा और ऋतिक का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ऑफ व्हाइट शरारा सूट में सबा आजाद काफी खूबसूरत लगीं. इसके साथ-साथ ऋतिक रोशन ने ब्लैक पैंट-शर्ट कैरी किया. दोनों ने एक-दूसरे के साथ पैप्स के सामने जमकर पोज दिए. ऋतिक के फैंस को दोनों की बॉन्डिंग काफी पसंद आ रही है. बता दें ऋतिक और सबा अपना रिश्ता पब्लिकली कंफर्म कर चुके हैं. ऋतिक और सबा ने रमेश तौरानी के साथ भी पोज दिए. इस पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल भी नजर आए. इसके साथ ही और भी कई सेलेब्स ने पार्टी में शिरकत करते हुए पैप्स के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए.