Diwali 2025 Bollywood Clashes: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश होना आम बात है. ऐसे में इस दिवाली 2025 के मौके पर भी धमाकेदार क्लैश देखने के लिए मिलने वाला है. दिवाली के मौके पर रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ और हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ रिलीज होने वाली है. दोनों ही फिल्मों में एक बात कॉमन है कि इसके जरिए स्क्रीन पर नई जोड़ी देखने के लिए मिलने वाली है. इन फिल्मों का अच्छा खासा क्रेज देखने के लिए मिल रहा है. ऐसे में आज आपको दिवाली पर हुए बड़े क्लैश के बारे में बता रहे हैं. इस लिस्ट में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ समेत ‘ऐ दिल है मुश्किल’ तक जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. चलिए बताते हैं किस-किस ने बाजी मारी है.
डीडीएलजे वर्सेज याराना (1995)
शाहरुख खान की एवरग्रीन फिल्म ‘डीडीएलजे’ (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) तो सभी को याद होगा. इसे साल 1995 में रिलीज किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर क्लैश का मामला दशकों से चला आ रहा है. ऐसे में जब ‘डीडीएलजे’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था तो उस समय ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘याराना’ को भी रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, काजोल और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डीडीएलजे’ ने 102.5 करोड़ का ग्लोबली कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़ें: ना कोई मूव्स, ना ही मटकाई कमर, अजय देवगन ने इन गानों में दिखाया उंगलियों का कमाल, हुक स्टेप हुआ हिट
कुछ कुछ होता है वर्सेज बड़े मियां छोटे मियां (1998)
साल 1998 में दिवाली के मौके पर बड़े स्टार्स के बीच बॉक्स ऑफिस पर टकराव देखने के लिए मिला था. इस साल शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ और अमिताभ बच्चन-गोविंदा स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज की गई थी. इस फिल्म ने 1.04 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि शाहरुख और काजोल की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर रूल किया था. करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म ने 91.09 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
वीर जारा वर्सेज ऐतराज (2004)
साल 2004 में रिलीज हुई यशराज की फिल्म ‘वीर जारा’ और ‘ऐतराज’ के बीच धमाकेदार टक्कर दिवाली के मौके पर देखने के लिए मिली थी. शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म ‘वीर जारा’ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 98 करोड़ रहा था जबकि अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘ऐतराज’ का ग्रॉस कलेक्शन 25 करोड़ रहा था. फिल्में दोनों ही हिट हुई थीं लेकिन ज्यादा अच्छा रिस्पांस शाहरुख खान की फिल्म को मिला था.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 8 मिनट की थ्रिलर क्राइम फिल्म, जिसमें दिखेगी बदले की आग; क्लाइमेक्स में छुपा सस्पेंस
डॉन वर्सेज जान-ए-मन (2006)
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डॉन’ के साथ साल 2006 में फिल्म ‘जान ए मन’ को रिलीज किया गया था. शाहरुख खान की फिल्म ने 105 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. जबकि सलमान खान और अक्षय कुमार का रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 45.52 करोड़ का बिजनेस किया था.
‘गोलमाल रिटर्न्स’ वर्सेज ‘फैशन’ (2008)
साल 2008 में दिवाली के मौके पर ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और ‘फैशन’ के बीच धमाकेदार टक्कर देखने के लिए मिली थी. रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न्स’ ने 78.51 करोड़ का बिजनेस किया. जबकि मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ ने 39 करोड़ की कमाई की थी.
यह भी पढ़ें: Diwali BOX Office Clash: रोमांस या हॉरर कॉमेडी, इस दिवाली किसका चलेगा सिक्का? होगा बड़ा क्लैश
‘ओम शांति ओम’ वर्सेज ‘सांवरिया’ (2007)
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ और रणबीर कपर की डेब्यू फिल्म ‘सांवरिया’ को साल 2007 में दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया था. दोनों ही फिल्मों में शानदार टक्कर देखने के लिए मिली थी. ‘ओम शांति ओम’ ने 150 करोड़ की कमाई की थी. जबकि ‘सांवरिया’ ने 39.22 करोड़ का बिजनेस किया था.
‘ऐ दिल है मुश्किल’ वर्सेज शिवाय (2016)
साल 2016 में दिवाली के मौके पर रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ को रिलीज किया गया था. ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में शाहरुख का भी कैमियो देखने के लिए मिला था. ऐसे में इस फिल्म ने दिवाली के मौके पर 240 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि ‘शिवाय’ ने 149 करोड़ का बिजनेस किया था.
यह भी पढ़ें: Diwali 2025 पर परिवार के साथ देखें ये 5 भोजपुरी फिल्में, बोल्डनेस से कोसों हैं दूर