---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार महेश बाबू फिर मचाएंगे ‘गदर’, Dum Masala का टीजर आउट

Dum Masala Teaser: महेश बाबू की आने वाली फिल्म 'गुंटूर करम' के पहले गाने 'दम मसाला' का टीजर रिलीज हो गया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 5, 2023 15:30
Share :
Dum Masala Teaser
Dum Masala Teaser

Dum Masala Teaser: मशहूर एक्टर महेश बाबू की फिल्मों के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड रहते हैं। इन दिनों अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म ‘गुंटूर करम’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है।

वहीं, अब इस फिल्म का पहला गाना ‘दम मसाला’ भी अपनी रिलीज के लिए तैयार है, जिसका टीजर भी जारी हो चुका है। इस फिल्म के पहले गाने का टीजर रिलीज होने के बाद फैंस में इसके लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘Mirzapur’ और ‘Panchayat’ जैसी पावरफुल सीरीज को इस Web Series ने दी मात, IMDb पर हासिल की इतनी रेटिंग

Dum Masala का टीजर आउट

बता दें कि urstrulymahesh ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ‘दम मसाला’ नाम से गाने का टीजर आज यानी 5 नवंबर को रिलीज किया है। इस टीजर में देखा जा सकता है कि महेश बाबू का बेहद शानदार लुक नजर आ रहा है। साथ ही बता दें कि फिल्म के पहले गाने के टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि #दममसाला जल्द ही आपके पास आ रहा है! (फायर इमोजी) #GunturKaaramOnJan12th।

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/reel/CzQKyjTqszf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

फैंस में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट

सुपरस्टार के लुक को देखकर फैंस में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। वहीं, अब यूजर्स जमकर इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये फिल्म तो ब्लॉकबस्टर होगी। दूसरे यूजर ने लिखा इसके लिए इंतजार नहीं हो रहा। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस टीजर पर कर रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि महेश बाबू की इस फिल्म को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है। इसके पहले उन्होंने अथाडु और खलेजा जैसी हिट फिल्में दी है। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म में महेश बाबू के अलावा श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, जयराम, प्रकाशराज और सुनील भी नजर आने वाले है। वहीं, ये फिल्म अगले साल यानी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। देखने वाली बात होगी कि सुपरस्टार की ये फिल्म क्या-क्या कमाल दिखा पाएगी।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 05, 2023 03:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें